Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, RCB vs SRH Live Cricket Score: बैंगलोर vs...

IPL 2018 Live Score, RCB vs SRH Live Cricket Score: बैंगलोर vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, RCB vs SRH Live Cricket Score: बैंगलोर vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंगआज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा| बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले दोनों ही मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही अन्य टीमों की मुश्किलें बड़ा दी है| बता दें की बैंगलोर ने अपने पिछले मैचों में दिल्ली और पंजाब की टीम को हराया था| लगत दो मैचों में जीत से बैंगलोर ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है| लेकिन आज के मैच में बैंगलोर की टीम को हर हाल में जीत चाहिए होगी|

IPL 2018 Live Score, RCB vs SRH Live Cricket Score: बैंगलोर vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग

बैंगलोर vs हैदराबाद मैच लाइव स्कोर

आपको बता दें की आईपीएल के इस सीजन 11 में बैंगलोर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है| टीम के केवल कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके है| बाकि बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है| टीम के पास ब्रेंडन मैकललम, मोइन अली जैसे बल्लेबाज है जो कभी की किसी भी मैच का रुख मोड़ सकते है लेकिन वे अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए है|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम ने कई बार निचले क्रम में टीम को संभाला है| गेंदबाजी में उमेश यादव तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे है साथ ही उनका साथ मोहम्मद सिराज अच्छे दे दे रहे है| बात करे स्पिन की तो युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन संदर की जोड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है|

 

 

 

हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो टीम कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर रही है| हलाकि कप्तान ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इस सीजन में 544 रन बनाए हैं| टूर्नामेंट जैसे-जैसे अपने चरम पर पहुँच रहा है वैसे-वैसे टीम के ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन लय में लौटते हुई नजर आ रहे है| शिखर ने अब तक कुल 369 रन बनाए हैं|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल

टीमें (संभावित) :

Bangalore Team : विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, सरफराज खान, युजवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल और टिम साउदी।

Hyderabad Team : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे,  युसुफ पठान, एस गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और एलेक्स हेल्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here