IPL 2018 Live Score, MI vs KXIP Live Cricket Score: मुंबई vs पंजाब लाइव स्ट्रीमिंग: आईपीएल सीजन 11 में आज मुंबई इंडियंस का मैच किंग्स इलेवन पंजाब से श्याम 8 बजे से होगा| दोनों ही टीमें एक बार फिर से आमने-सामने है| आज के मैच का टॉस हो चुका है, जिसे पंजाब की टीम ने जीता है| पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है| आज के मैच के लिए पंजाब की टीम में दो परिवर्तन किए गए है| आज के मैच में मयंक अग्रवाल और करुण नायर की जगह युवराज सिंह और मनोज तिवारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है| वही मुंबई की टीम में भी आज के मैच के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है| जेपी ड्यूमिनी के स्थान पर टीम में केरोन पोलार्ड को खिलाने का फैसला किया गया है|
मुंबई vs पंजाब मैच लाइव स्कोर
बता दें की जब दोनों टीमें इस से पहले आमने-सामने हुए थी तब मुंबई की ताम ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था| आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो दोनों ही टीमों के एहम मैच है| दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुए है| जिसमें से ११ बार पंजाब की जीत हासिल हुई है तो वही 10 बार मुंबई की टीम प्राप्त करने में सफल रही है|आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?
मुंबई की टीम के 10 अंक है, वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम 12 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर काबिज है| आज के मैच की हर दोनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है|आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल
पंजाब की टीम ने आईपीएल 2018 में शुरूआती दौर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को मिली कुछ हार के दबाव के कारण बिखर गई| पंजाब की टीम के प्रदर्शन को देख कर लग रहा था की ताम सीजन 11 के प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी, लेकिन टीम को मिली एक बार एक हर से टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकी|
वही मुंबई की बात करे तो शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम के लिए लय में लौटी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के जीत के विजय रथ को पिछले मैच में रोक दिया| मुंबई की इस हर उसे लगातार मिल रही जीत का सिलसिला टूट गया| मुंबई आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी|