Home खेलकूद India vs South Africa 1st T20 Live Score Update: यहां देखें पहले...

India vs South Africa 1st T20 Live Score Update: यहां देखें पहले T20 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

India vs South Africa T20 Live Cricket Score Streaming, Ind vs SA Live Score (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग): वनडे सीरीज में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम की निगाहे 18 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर बनी हुई है| इस टी-20 सीरीज का पहला मैच वांडर्स में खेला जाएगा| ताजा अपडेट के मुताबिक साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है, वही पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है| इस सीरीज में भारत की निगाहे साल 2006 में हुई एक मात्र टी-20 मैच की जीत को फिर से दोराहने की है| उस समय भारत ने वीरेंदर सहवाग की कप्तानी में हासिल की थी|

India vs South Africa 1st T20 Live Score Update: यहां देखें पहले T20 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

अपने जबरदस्त परफॉरमेंस के दम पर वनडे सीरीज को एक तरफा बनाने वाली भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में टी-20 सीरीज में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद है| खुद कप्तान कोहली जबरदस्त फॉर्म में, जिसका लोहा उन्होंने वनडे में मनवाया है| वनडे सीरीज में उन्होंने मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया| यही नहीं रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या खेल के छोटे फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करने का मादा रखते है| इस बार सुरेश रैना की टी-20 टीम में वापसी होगी| रैना के आने से टीम के मध्य क्रम को मजबूती मिलेगी|


साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देखा जा सकता है। लाइव प्रसारण दोपहर 6:00 बजे से शुरू होगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV App और इसकी वेबसाइट SonyLiv.com पर होगी। इसके अलावा लाइव स्कोर, अपडेट्स और एनालिसिस के लिए https://hindi.dekhnews.com/sports पर आएं।

ये भी देखे- IPL 2018 Schedule: यहां जाने आईपीएल सीजन 11 में कब होगा किस टीम का मैच, 7 अप्रैल को पहला मैच

SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका : जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), जेजे स्मट्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), क्रिस मोरिस, फरहान बेहरादीन, अंदिले फेहुलकवायो, डेन पीटरसन और जूनियर डाला, तबरेस शामसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here