IND vs NZ 4th ODI Match Live Score Update: चौथे वनडे में भारत को मिली करारी हार, 8 विकेट से जीता न्यूजीलैंड भारत और न्यूजीलैंड कल गुरुवार को सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला जाएगा| भारत इस सीरीज में पहले ही 3-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है| अब टीम इंडिया का इरादा इस बढ़त और आगे बढ़ाते हुए क्लीन स्वीप करना है| पांच वनडे मैचों की इस सीरीज के चौथे और पांचवे वनडे मैच में विराट की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएँगे|
भारत vs न्यूजीलैंड 4th वनडे मैच लाइव स्कोर अपडेट
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है| विराट कोहली दो वनडे मैच और टी20 सीरीज में आराम दिया गया है| न्यूजीलैंड यह सीरीज गंवा चूका है लेकिन अब भी इस सीरीज में रोमांच मौजूद है| एक तरफ जहाँ टिया इंडिया वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर बना हुआ है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है|
A thumping 8-wicket win for New Zealand in the 4th ODI. Series 3-1 with one final ODI left to play #NZvIND pic.twitter.com/quqQzhUDJa
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
मेजबान न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा वनडे मैच 31 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा| चौथा वनडे मैच रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास है| रोहित शर्मा का यह 200वां वनडे मैच होगा और उन्हें फैंस उनसे इस मौके पर एक ओर दोहरे शतक की उम्मीद में होंगे| दुनियाभर में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के लिए यह पल काफी यादगार पल होगा|
हैमिल्टन के मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा भारतीय वनडे इतिहास के 14वें खिलाड़ी बन जाएँगे| जिसने 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेले है| इससे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कर चुके है| विराट कोहली को न्यूजीलैंड के साथ आने वाले मैचों में आराम दिया गया है|
वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच और टी20 सीरीज से बहार हुए विराट कोहली
भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक खेले गए सभी मैचों में शानदार रहा है| इस सीरीज में टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन किया है और अब आगे के मैच में यही उम्मीद है की भारत जीत हासिल कर सीरीज को 5-0 से अपने नाम करें|