Home खेलकूद ICE Cricket 2018 Live Score Update: सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स...

ICE Cricket 2018 Live Score Update: सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI मैच का लाइव स्कोर यहाँ देखे

ICE Cricket 2018 Live Score, ICE Cricket Live Cricket Score Streaming Online: 8 और 9 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में खेले जा रहे आइस क्रिकेट का पहला मैच सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI खेला जा रहा है| आज के मैच में सहवाग डायमंड्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गवा कर 164 रन बनाए|

ICE Cricket 2018 Live Score Update: सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI मैच का लाइव स्कोर यहाँ देखे

आपको बता दें की इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भाग ले रहे है| श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नाथन मैक्कलम और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 में शामिल है|

इस टूर्नामेंट को -20 डिग्री से भी कम तापमान में आयोजित किया जा रहा है| यही वजह है की मैटिंग पिच बनाई गई है| यही नहीं इस टूर्नामेंट में प्लास्टिक की लाल गेंद का उपयोग किया जा रहा है| इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल में होने वाली गेंद का वजन दूसरी गेंद की तुलना में थोड़ा ज्यादा है|

  • अफरीदी रॉयल्स XI ने 5.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए| जैक कैलिस 23 रन तो वही शाह 0 रन बना कर क्रीज पर बने हुए है|
  • अफरीदी रॉयल्स XI मैदान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुकी है| पहले ओवर में 6 बने|
  • सहवाग डायमंड्स XI की ओर से कप्तान सहवाग ओर एंड्रू सायमंड्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए| पूरी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवा कर 164 रन बनाए|
  • सहवाग डायमंड्स XI ने 18 ओवर में 144 रन बनाए ओर 7 विकेट खो दिए|
  • सहवाग डायमंड्स XI के कप्तान सहवाग 62 रन बना कर आउट हुए|
  • डायमंड XI के कप्तान सहवाग ने ओपनिंग की तथा अफरीदी रॉयल्स XI की ओर से शोएब अख्तर ने पहला ओवर करवाया|
  • सहवाग डायमंड्स XI ने टॉस जीता ओर पहला बल्लेबाजी का निर्णय लिया|

SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here