Home खेलकूद ICC Awards 2017: विराट कोहली बने बेस्ट वनडे क्रिकेटर, टी20 में युजवेंद्र...

ICC Awards 2017: विराट कोहली बने बेस्ट वनडे क्रिकेटर, टी20 में युजवेंद्र चहल का जलवा

ICC Awards 2017 Winners List, Nominations, ICC ODI, Test Player of the Year 2017: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2017 के अवार्ड्स विनर की घोषणा कर दी है| भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017 का वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर का अवार्ड मिला| विराट ने बीते साल 76.84 के औसत से रन बनाए थे| विराट का वनडे करियर का औसत इस समय 55.74 है जो विश्व में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे अधिक है| दूसरी ओर टी20 फॉर्मेट में भारत के युवा गेंदबाज स्पिनर यजुवेंद्र चहल का दबदबा कायम है| बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को आईसीसी ने परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर के लिए चुना| बता दें की सीरीज के आखरी मैच में चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लेकर, मैच को भारत में पक्ष में कर दिया| भारतीय खिलाड़ियों के आलावा ऑस्‍ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ को टेस्‍ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया| स्मिथ ने साल 2017 में 16 टेस्‍ट में 78.12 की औसत से 1875 रन बनाए। जिसमे 8 शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगाए|

ICC Awards 2017: विराट कोहली बने बेस्ट वनडे क्रिकेटर, टी20 में युजवेंद्र चहल का जलवा

आईसीसी ने विराट कोहली को सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से भी सम्मानित किया है| विराट इन अवार्ड्स को पाकर काफी खुश थे, साथ ही उन्होंने कहा की “आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना और आईसीसी में वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल करना काफी मायने रखता है।” कोहली ने साल 2012 को भी याद किया जब उन्होंने बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड जीता था| लेकिन उन्हें पहली बार सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है| जो उनके लिए गर्व की बात है| कोहली ने साल 2017 में 77.80 के औसत से 2203 टेस्‍ट रन बनाए| उन्होंने इसी बीच 8 शतक भी बनाए| अगर वनडे की बात करे तो कोहली ने 82.63 की औसत से 7 शतक लगाए| टी20 फॉर्मेट में कोहली ने 153 की औसत से 299 रन बनने में सफल रहे|

पाकिस्तान के हसन अली को साल के उभरते हुए खिलाडी के अवार्ड से सम्मानित किया| बता दें की हसन अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 13 विकेट झटके थे| अफगानिस्‍तान के युवा खिलाड़ी राशिद खान को आईसीसी ने एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया| राशिद खान ने साल 2017 में 60 विकेट लिए जो की एक रिकॉर्ड है| राशिद ने एक साल में वनडे क्रिकेट में 43 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया है| चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुई भारत की पाकिस्तान के हाथों हार को आईसीसी ने फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर करार दिया है|

ये भी पढ़े- विराट कोहली अपने बल्ले पर लगे स्टिकर के 100 करोड़ लेते है, जाने धोनी-रोहित शर्मा-गेल को कितना मिलता है पैसा?

देखें 9 मोटे क्रिकेटर्स, जानें कितना रहा किसका वजन जो मैदान पर कैसे खेलते है

आपको बता दें की आईसीसी ने विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया है| आईसीसी की इस टेस्ट टीम में कोहली के आलावा चेतेश्‍वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन तथा अन्य भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी जगह मिली| आईसीसी की वनडे टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे| अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड मैरिस इरासमस को दिया गया| इस अवार्ड को उन्होंने लगत दूसरी बार प्राप्त किया|

आईसीसी ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ : विराट कोहली (कप्तान), डीन एल्गर, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मिशेल स्टॉर्क, कगीसो रबादा और जेम्स एंडरसन।

आईसीसी ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, ट्रेंट बाउल्ट, हसन अली, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here