Home खेलकूद चैट शो मामले में राहुल-पांड्या को BCCI लोकपाल ने लगाया 10-10 का...

चैट शो मामले में राहुल-पांड्या को BCCI लोकपाल ने लगाया 10-10 का जुर्माना

चैट शो मामले में राहुल-पांड्या को BCCI लोकपाल ने लगाया 10-10 का जुर्माना: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बल्‍लेबाज केएल राहुल पर क्रिकेट विश्व कप 2019 खेलने पर अंतिम मोहर लग गई है| करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में दोनों क्रिकेटरों ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद इस मामले की जाँच के लिए एक समिति बनाई गई थी और अब इस मामले में फैसला आ चूका है|

चैट शो मामले में राहुल-पांड्या को BCCI लोकपाल ने लगाया 10-10 का जुर्माना

बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने राहुल-पांड्या पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। जैन ने हार्दिक-राहुल से मुंबई में हाल ही में मुलाकात की और इसके बाद दोनों पर 20-20 लाख रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद दोनों क्रिकेटरों ने राहत की सांस ली होगी क्‍योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाद के चलते इनके क्रिकेट करियर समाप्‍त हो सकता है|

करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में हार्दिक और केएल राहुल के द्वारा विवादित टिपणी देने के बाद इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था| जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने तुरंत मैच खेलने पर बैन लगा दिया था और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी थी|

बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से कहा है कि वह एक-एक लाख रुपए 10 शहीद जवानों की विधवाओं को जुर्माने के तौर पर सौंपे और इसके अलावा 10 लाख रुपए नेत्रहीन क्रिकेट एसोसिएशन को दें ताकि इस टीम को बढ़ावा मिल सके। राहुल-पांड्या को एक सप्‍ताह के अंदर यह राशि चुकाना होगी। लोकपाल डीके जैन ने कहा कि अगर राहुल-पांड्या तय समय पर राशि नहीं चुकाई तो फिर उनकी मैच फीस से कटौती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here