Home खेलकूद सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना...

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना किया सेलिब्रेट, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना किया सेलिब्रेट, ये रिकॉर्ड है उनके नाम: क्रिकेट की दुनिया के डॉन माने जाने वाले सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का आज 110वां जन्मदिन है| गूगल ने इस खास मौके पर उन्हें याद करते हुए डूडल पर उन्हें जगा देकर उन्हें याद किया है| गूगल डूडल के जरिए ब्रेडमैन का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है| सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था| उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1928 में की थी| साल 1948 में उन्होंने अपने करियर की अंतिम पारी खेलते हुए क्रिकेट से सन्यास ले लिया| सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन ने 89 साल पहले एक कीर्तिमान बनाया जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका| इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई सोच भी नहीं सका| साल 1931 की बात है जब Blackheath XI vs Lithgow एक मैच खेला गया| तब एक ओवर में 8 गेंदे डाली जाती थी|

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना किया सेलिब्रेट, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

इस मैच में उन्होंने ऐतहास रचते हुए तीन ओवर में शतक लगाया| जो इतने साल बीत जाने के बाद भी क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है| बता दें की तब उस मैच में ब्लैकहीथ की तरफ से ब्रेडमैन और ऑस्कर बेल ओपनिंग करने आए थे| उस समय ब्रेडमैन को आउट करना तो दूर की बात है| गेंदबाज उनसे बॉल खाली करवाने के लिए भी कड़ी मश्कत करते थे| सर ब्रेडमैन ने अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इस मैच में 256 रन बनाए| उन्होंने अपनी इस पारी में 14 छक्के और 29 चौके भी लगाए| इस मैच में सबसे हैरान करने बात यह हुई की ब्रेडमैन ने केवल 3 ओवर में शतक लगाकर सभी को हैरान करते हुए क्रिकेट के इतिहास का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड भी बना डाला|

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना किया सेलिब्रेट, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

इतने रन बने इन तीन ओवर में और ब्रेडमैन ने रच दिया इतिहास

पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 (33 रन)
दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 (40 रन)
तीसरा ओवर- 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 (27 रन) और दो रन वेंडल बेल ने बनाए थे.

एशियाई खेल 2018 पदक तालिका

ब्रेडमैन ने यह शतक 18 मिनट में लगाया| यह मैच कंक्रीट की पिच पर खेला गया था| वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है| उन्होंने यह शतक 31 गेंदों में लगाया| सर ब्रेडमैन अपने करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट हुए थे| सर ब्रेडमैन का टेस्ट मैच में बल्लेबाजी का औसत 99.94 था| जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है| ब्रेडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 6992 बनाए| उन्होंने 3 ट्रिपल सेंचुरी, 12 डबल सेंचुरी जड़ी हैं. उनका बेस्ट स्कोर 334 रन था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here