सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन के 110वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना किया सेलिब्रेट, ये रिकॉर्ड है उनके नाम: क्रिकेट की दुनिया के डॉन माने जाने वाले सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का आज 110वां जन्मदिन है| गूगल ने इस खास मौके पर उन्हें याद करते हुए डूडल पर उन्हें जगा देकर उन्हें याद किया है| गूगल डूडल के जरिए ब्रेडमैन का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है| सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था| उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1928 में की थी| साल 1948 में उन्होंने अपने करियर की अंतिम पारी खेलते हुए क्रिकेट से सन्यास ले लिया| सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन ने 89 साल पहले एक कीर्तिमान बनाया जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका| इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई सोच भी नहीं सका| साल 1931 की बात है जब Blackheath XI vs Lithgow एक मैच खेला गया| तब एक ओवर में 8 गेंदे डाली जाती थी|
इस मैच में उन्होंने ऐतहास रचते हुए तीन ओवर में शतक लगाया| जो इतने साल बीत जाने के बाद भी क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है| बता दें की तब उस मैच में ब्लैकहीथ की तरफ से ब्रेडमैन और ऑस्कर बेल ओपनिंग करने आए थे| उस समय ब्रेडमैन को आउट करना तो दूर की बात है| गेंदबाज उनसे बॉल खाली करवाने के लिए भी कड़ी मश्कत करते थे| सर ब्रेडमैन ने अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इस मैच में 256 रन बनाए| उन्होंने अपनी इस पारी में 14 छक्के और 29 चौके भी लगाए| इस मैच में सबसे हैरान करने बात यह हुई की ब्रेडमैन ने केवल 3 ओवर में शतक लगाकर सभी को हैरान करते हुए क्रिकेट के इतिहास का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड भी बना डाला|
इतने रन बने इन तीन ओवर में और ब्रेडमैन ने रच दिया इतिहास
पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 (33 रन)
दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 (40 रन)
तीसरा ओवर- 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 (27 रन) और दो रन वेंडल बेल ने बनाए थे.
ब्रेडमैन ने यह शतक 18 मिनट में लगाया| यह मैच कंक्रीट की पिच पर खेला गया था| वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है| उन्होंने यह शतक 31 गेंदों में लगाया| सर ब्रेडमैन अपने करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट हुए थे| सर ब्रेडमैन का टेस्ट मैच में बल्लेबाजी का औसत 99.94 था| जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है| ब्रेडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 6992 बनाए| उन्होंने 3 ट्रिपल सेंचुरी, 12 डबल सेंचुरी जड़ी हैं. उनका बेस्ट स्कोर 334 रन था|