DC vs CSK Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच लाइव स्कोर अपडेट आईपीएल के 12वें सीजन दिल्ली और चेन्नई दोनों ही टीमें अपने शुरूआती मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में अपना दूसरा मैच खेलेंगे| दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से आज श्याम को होगा| जहां दिल्ली की टीम ने मुंबई इंडियंस को उसी के मैदान पर मात दी थी तो वही चेन्नई टीम भी बेंगलुरु के हारकर इस सीजन में अपनी जीत की शुरुआत कर चुकी है| चेन्नई की टीम ने भी बेंगलुरु को उसी के घरेलू मैदान में बड़ी ही बुरी तरह शिखस्त दी थी| दिल्ली vs चेन्नई मैच लाइव स्कोर अपडेट यहाँ चेक करें|
ल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच लाइव स्कोर अपडेट
अगर बात करें आईपीएल के पिछले सीजन की तो दिल्ली की टीम अधिकतर समय नीचले पायदान पर ही रही थी| लेकिन इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत मैच जीतकर सभी टीमों को ये बता दिया है की उसे कमजोर आंकने की गलती काफी भारी पद सकती है| दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई से है जो अब तक के करीब-करीब सभी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है|
पिछले मैच दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी| 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 78 रन बनाकर मैच को बड़ा ही रोमांचक बना दिया था| लेकिन चेन्नई की टीम भी काफी अच्छी फॉर्म में है| हरभजन, जडेजा और इमरान ताहिर तिकड़ी ने पिछले मैच में कमाल किया था| इन तीनों की तिकड़ी दिल्ली की टीम को परेशानी में डाल सकती है|
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगीसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
आईपीएल 2019 का ख़िताब कौन-सी टीम जीतेगी? | Who will win IPL 12 Trophy?
चेन्नई सुपर किंग्स: अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शादुर्ल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शमार्, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।