Home खेलकूद फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा पहली बार...

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा पहली बार फाइनल में पहुँचा क्रोएशिया

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा पहली बार फाइनल में पहुँचा क्रोएशिया: कल रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को हराकर फुटबॉल विश्व कप 2018 के फाइनल में जगह बनाई| रूस की राजधानी मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम खेले गए मैच में क्रोएशिया टीम ने पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हराकर पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है| कल के मैच में इंग्लैंड की टीम तीसरी बार फीफा के फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरी थी लेकिन क्रोएशिया की टीम ने इंग्लैंड के इरादों पर पानी फेर दिया|

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा पहली बार फाइनल में पहुँचा क्रोएशिया

क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की| फुटबॉल वर्ल्ड में क्रोएशिया ने पहली बार जगह बनाई है| अब क्रोएशिया का मुकाबला फ्रांस की टीम से फीफा के फाइनल में 15 जुलाई को होगा| आपको बता दें की फ्रांस साल 1998 की फीफा चैम्पियन रह चुकी है|

Also Read- पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दी विराट कोहली को तीसरे नंबर की जगह इस नंबर पर खेलने की सलाह

कल के मैच में इंग्लैंड ने पहला हाफ अपने नाम किया| क्रोएशिया की कल के मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही| मैच के पांचवे मिनट में इंग्लैंड को क्रोएशिया के बॉक्स के बहार फ्री-किक मिली, जिसका इंग्लिश मिडफील्डर कीरन ट्रिपियर ने फायदा उठाते हुए गोल कर इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी|

पिछले 12 सालों में किसी इंग्लिश प्लयेर का फीफा वर्ल्ड कप में फ्री-किक पर पहला गोल था| ये कारनामा इससे पहले साल 2006 में फुटबॉल वर्ल्ड कप में इक्वाडोर के साथ खेले गए मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने किया था| इस गोल के साथ ही मैच का पहला हाफ इंग्लैंड के नाम रहा|

लेकिन मैच के दूरसे हाफ में क्रोएशिया ने अच्छा खेल दिखाते हुए, खेल के 68वें मिनट में गोल दाग, 1-1 की बराबरी कर ली| इस गोल के साथ ही मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया|

मैच में मिले ज्यादा समय का फायदा उठाते हुए क्रोएशिया ने मैच को अपने नाम कर लिया| मैच के 109वें मिनट में क्रोएशिया की तरफ से दूसरा गोल दागा गया और इसी के साथ क्रोएशिया ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली और उसके बाद क्रोएशिया ने मैच में कोई गलती नहीं करते हुए| इंग्लैंड को गोल करने का मौका ही नहीं दिया और मैच जीत कर इतिहास रच दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here