कल बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच टी20 मैच खेला गया| पीएसएल के इस मैच की दूसरी पारी में उस समय एक अजीब स्तिथि पैदा हो गई जब लाहौर कलंदर्स के दो गेंदबाज आपस में ही जा भिड़े| बता दें की तेज गेंदबाज सोहैल खान मैच के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे| उस समय दूसरे गेंदबाज यासिर शाह बाउंड्री के पास फील्डिंग पर थे| सोहैल ने अपने ओवर की तीन गेंद करवा दी थी| क्वेटा को 9 गेंदों पर 30 रन बनाने थे| इस समय मैच रोमांचक हो गया, ऐसे समय सोहैल अपने ओवर में कोई रन नहीं देने के प्लान से बाउंड्री पर खड़े यासिर को बार-बार अपना स्थान बदलने का इशारा करते है, लेकिन यासिर के द्वारा ध्यान ने दिए जाने पर सोहैल को काफी गुस्सा आ गया|
फिर क्या सोहैल ने बॉलिंग रनरअप से ही यासिर को गेंद फैंक के मार दी| सोहैल के इस बर्ताव से यासिर ना खुश हुए| इस घटना के बाद मैच के दौरान एक अजीब सी स्तिथि बन गई| मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया| यासिर ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अक्सर गेंदबाजों से ऐसा हो जाता है| इसमें किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं है|
Sohail Khan decides if the fielder Yasir Shah won’t stand where he wants him to he will just throw the ball at him #PSL2018 #LQvQG pic.twitter.com/8G6C4k5JH1
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 14, 2018
I think I witnessed the funniest moment of my cricket career tonight, when the bowler couldn’t get the attention of his boundary rider & threw the ball at him on the boundary…
UNBELIEVABLY HILARIOUS!
???????????
— Kevin Pietersen (@KP24) March 14, 2018
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लिया था। लाहौर के बल्लेबाजों ने सरफराज के फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने 50 गेंदों पर 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से लाजवाब 94 रनों की पारी खेली। क्वेटा की तरफ से 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटके। अनवर अली सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में केवल 24 रन देकर एक विकेट लिया।
ये भी पढ़े-
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी क्वेटा की टीम को लगातार झटके लगते रहे। जेसन रॉय, रूसो और कप्तान सरफराज अहमद संघर्ष करते हुए नजर आए। क्वेटा की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 169 रन ही बना पाई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फखर जमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच शारजाह में खेले जा रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर्स भी भाग ले रहे है।