Home शायरी चिड़ियाघर (ज़ू) कोट्स स्टेटस शायरी | Zoo (Chidiya Ghar) Animal Quotes Status...

चिड़ियाघर (ज़ू) कोट्स स्टेटस शायरी | Zoo (Chidiya Ghar) Animal Quotes Status Shayari Image in Hindi

दोस्तो आज यहाँ पर ज़ू यानी कि zoo (ज़ू) के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं, इनको जरूर देखें। जितने भी प्राणी हमारे धरती पर मौजूद है वो सभी प्रकति की देन है। प्रकति द्वारा बनाई गई हर एक चीज आकर्षित होती है जैसे कि फूल, फल, पौधे, जानवर और पक्षी इत्यादि। यह सभी चीजें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। दुनिया का हर एक इंसान इनसे काफी प्यार करता है। इस प्रकति को और सुंदर बनाने के लिए आज हम आपके लिए zoo के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। आप इनको जरूर देखिए।

अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस – World Animal Day Quotes Shayari Status in Hindi

Best Collection of Zoo (Chidiya Ghar) Quotes Status Shayari Image in Hindi for Animals | चिड़ियाघर (ज़ू) कोट्स स्टेटस शायरी कविता हिंदी में | चिड़ियाघर पर अनमोल विचार

चिड़ियाघर या फिर zoo के सभी जानवर काफी ज्यादा सुंदर होते हैं। zoo में अलग अलग प्रकार के जीव जंतु रखे जाते हैं। चिड़ियाघर केवल मनोरंजन के लिए नही होता है। यहाँ पर आपको प्रत्येक से जुड़ी कुछ ज्ञान वाली बाते भी सीखने के लिए मिलती है। चिड़ियाघर में हर एक जानवर के लिए उनके हिसाब से माहौल बना कर रखना पड़ता है। हर एक जीव का अच्छी तरह से ध्यान रखना होता है। हर जानवर की समय समय पर जांच की जाती है ताकि कही वह बीमार नही हो जाये। पिंजरे में सभी जानवर को अच्छे से रखा जाता है ताकि कोई भी मनुष्य उन्हें परेशान नही करे।

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस स्पीच, निबंध, भाषण, कविता Tiger Day Whatsapp Status Images

Zoo (Chidiya Ghar) Image

Best Collection of Zoo (Chidiya Ghar) Quotes Status Shayari Image in Hindi for Animals | चिड़ियाघर (ज़ू) कोट्स स्टेटस शायरी कविता हिंदी में | चिड़ियाघर पर अनमोल विचार

चिड़ियाघर के तालाब में बतखें, सारस, जलमुर्गियाँ इत्यादि देखने को मिलते हैं। यह सभी तालाब में तरह तरह की क्रिया करते रहते हैं। इनके अलावा रंग बिरंगी देशी विदेशी चिड़िया को पिंजरे में रखा जाता है। इसके अलावा मोर कबूतर तोता और उल्लू को भी पिंजरे में रखा जाता है। चिड़ियाघर में रीछ, दरियाई घोड़ा, शतुरमुर्ग, हाथी और जिर्राफ  लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। शेर और शेरनी को करीब से देखने में अलग ही आनंद आता है। शेर के पिंजरे को हमेशा खुल्ले माहौल में रखा जाता है।

Zoo (Chidiya Ghar) Quotes in Hindi

“एक जानवर की आँखों में भाषा बोलने की एक महान शक्ति होती है।”

“अगर एक आत्मा का मतलब है कि प्रेम और वफादारी और कृतज्ञता महसूस करने में सक्षम होना, तो जानवरों मनुष्यों से ज्यादा बेहतर हैं।”

“पशु” कोई चीज़ नहीं हैं बल्कि जीवित जीव हैं, जो हमारी करुणा, सम्मान, दोस्ती और समर्थन के योग्य हैं।”

Zoo (Chidiya Ghar) Status in Hindi

“शाल वृक्ष कितना भी पुराना होने पर भी उसे हाथी को नहीं बाँधा जा सकता।”

“सही और गलत में पहचान करने की क्षमता यही एक बात हैं जो हमें जानवरो से अलग करती है और ये बात हर मनुष्य के अंदर होती है।”

“एक गाय सौ कुत्तों से ज्यादा श्रेष्ठ है अर्थात एक विपरीत स्वाभाव का परम व्यक्ति, उन सौ लोगों से श्रेष्ठ है जो आपकी चापलूसी करते हैं।”

Zoo (Chidiya Ghar) Shayari in Hindi

“पक्षी जगत पर्यावरण का सूचक होता है, अगर वे मुसीबत में हैं तो हमें समझ लेना चाहिए कि हमारे भी वो बुरे दिन दूर नहीं।”

“इन्सान और कुत्ते के बीच यह मुख्य अंतर है की यदि आप भूखे कुत्ते को खाना खिलाकर उसे समृद्ध करते हैं तो वह आपको काट नहीं देगा।”

“मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है जितना इन्सान के लिए है जैसे ही कोई इन्सान खुशी और दर्द चाहता है वैसे ही अन्य जीव भी चाहते हैं।”

चिड़ियाघर (ज़ू) कोट्स

“पशु ऐसे सहमत दोस्त हैं – वे कोई सवाल नहीं पूछते हैं, वे कोई आलोचना नहीं देते हैं।”

“एक राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति को उसके जानवरों के साथ व्यवहार से ठीक किया जा सकता है।”

चिड़ियाघर (ज़ू) शायरी

इस वसुंधरा पर को वीर आ जाए,
कोई ईश्वर , साईं या पीर आ जाए,
बहे खून निर्दोष मूक पशुओं का
उससे पहले इस धरा पर कोई महावीर आ जाए.

वाह क्या बात है,
इंसान की करामत है,
जानवरों का बुरा हाल है
यह सोचने की बात है.

गुफ़्तगू अब जानवरों से किया करते है,
क्योंकि ये कभी दिल नहीं दुखाया करते हैं.

सत्य और अहिंसा की बात सिखाई जाती हैं,
मेरे धर्म में पशुओ की बलि नहीं चढ़ाई जाती हैं.

सबको पता है जानवरों में जान होता हैं,
फिर भी इनका कत्लेआम होता है.

चिड़ियाघर (ज़ू) स्टेटस

जानवरों को रस्सी से बाँध,
पिजड़े में कैद कर दिया,
खुद को टेक्नोलॉजी के रस्सी से बाँध,
पिजड़े में कैद कर लिया.

इस मामले में जानवर भी,
हमसे ज्यादा समझदार निकले,
सुना नहीं मैंने कोई जानवर
अपनी जान खुद ले ले.

कुत्तों से प्यार,
मुर्गा और बकरी हलाल,
वाह रे इंसान
तू सोचता है कमाल.

शेर के अलावा कंगारू, नील गाय, जेबरा, शुतुरमुर्ग, काले लंगूर, मगरमच्छ, गेंडे, white Tiger, मछलियां, चिम्पैंजी, मगरमच्छ इत्यादि को चिड़ियाघर के अलग हिस्से में रखा जाता है। मछली के लिए हर दिन पानी साफ किया जाता है, ताकि उसे किसी प्रकार की बीमारी ना हो। चिड़ियाघर देखने के लिए लोग परिवार के साथ में दूर दूर से देखने आते हैं। बच्चों को यह सब देखने में काफी अच्छा लगता है। आपको चिड़ियाघर कैसा लगता है हमे जरूर कमेंट करे और इस लेख को अपने परिजनों में साझा करें और हमारे हिंदी वेबसाइट देख न्यूज पर आने के लिए धन्यवाद। जय हिंद।

World Sparrow Day – विश्व गौरैया दिवस निबंध, कविता (Kavita)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here