जय श्री राम दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है, इन दिनों भारत के सबसे बड़े प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में चुनाव जारी है, जिसके नतीजे जल्द ही आने वाले है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बिच टक्क्र का मुकाबला देखने को मिल रहा है, ऐसा सिर्फ अखिलेश यादव की पार्टी कह रही है। उत्तर प्रदेश की जनता का यही कहना है कि इस बार भी प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है। इस लिए आज हम आपके लिए Yogi Adityanath Shayari Status Quotes Image in Hindi लेकर आये है, जिसे आप योगी आदित्यनाथ की जीत पर या किसी अन्य दिन इस्तेमाल कर सकते है।
Yogi Adityanath (Baba Yogi Ji) Shayari in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ का मूल नाम “अजय सिंह बिष्ट” है, इनका जन्म 5 जून, 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर ग्राम में हुआ था। योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती जीवन में समाज, धर्म, विकास के लिया काम किया। इसके बाद राजनीति में आयें और इन्हें अपार सफलता मिली।अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की बाबा योगी जी (Baba Yogi Ji) के पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है और माता का नाम सावित्री देवी है।
Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers
दुश्मन जिस भाषा में समझेंगे उसी में उत्तर पायेंगे,
देश के युवाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण बनायेंगे।Dushman Jis Bhasha Me Samajhenge Usi Me Uttar Payenge,
Desh Ke Yuvaon Ko Shaastr Aur Shastr Dono Me Nipun Banayenge.योगी जी अच्छों के लिए अच्छे
और बुरों के लिए बुरे है,
पूर्वांचल के तीव्र विकास
और जनता से जुड़े है.Yogi Jee Achchhon Ke Liye Achchhe
Aur Buron Ke Liye Bure Hai,
Poorvanchal Ke Teevr Vikas
Aur Janta Se Jude Hai.योगी आदित्यनाथ के नाम का असर देखा है,
देश के दुश्मनों की आँखों में उनका डर देखा है.Yogi Adityanath Ke Naam Ka Asar Dekha Hai,
Desh Ke Dushmanon Ki Aankhon Me Unka Dar Dekha Hai.यदि हमारे एक हाथ में माला है,
तो दुसरे हाथ में भाला भी है.Yadi Hamare Ek Hath Me Mala Hai,
To Doosre Hath Me Bhala Bhi Hai.
Yogi Adityanath (Baba Yogi Ji) Status in Hindi
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों के दिल में जगह बनाई है, और यही कारण है की योगी आदित्यनाथ को केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। UP के यह एक ऐसा नेता है जिन्होंने समाज के सभी वर्गों का विकास किया है, किसी के साथ धर्म या जाति के आधार पर अन्याय नहीं करा। जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ उन लोगों को न्याय दिलवाया, और जिन लोगो ने अन्याय किया और सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उनके घर पर बुलडोजर चलाए। उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े माफिया संगठनों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश का विकास किया है, और इसी विकास के आधार पर एक बार फिर जनता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।
Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers
योगी जी की यह सबसे बड़ी अच्छाई है,
हिन्दू अस्मिता को उन्होंने कई बार बचाई है.जब-जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे योगी,
तब-तब केवल विकास और तरक्की की बात होगी।
कुमारी कविताना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी है,
जिसे देख गुंडे काँपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं ।।
वेद प्रकाश वेदान्तगोरखपुर मंदिर के महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं
राजनीति औऱ धर्म में योगी अकेले सबपर भारी हैं ।
वेद प्रकाश वेदान्तYogi Jee Ki Yah Sabse Badi Achchhai Hai,
Hindu Asmita Ko Unhonne Kaee Bar Bachai Hai.जो देश के खिलाफ है हम उसके खिलाफ है,
किसी जाति, धर्म और संस्कृति के खिलाफ नहीं।Jo Desh Ke Khilaf Hai Hum Uske Khilaf Hai,
Kisi Jati, Dharm Aur Sanskrti Ke Khilaf Nahi.
Yogi Adityanath (Baba Yogi Ji) Quotes in Hindi
आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह एक ऐतिहासिक जीत होने वाली है और ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाने के लिए आज हम आपके लिए Yogi Adityanath Shayari Status Quotes Image in Hindi लेकर आये है, जिसे आप योगी आदित्यनाथ की जीत पर या किसी अन्य दिन इस्तेमाल कर सकते है। यही नहीं आपको इस लेख में Baba Yogi Ji Shayari Status Quotes भी मिलने वाले है। इसी के साथ आप मोदी, जय श्री राम और भगवा शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का भी इस्तेमाल करना चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक विजिट कर सकते है।
फिर से योगी जी को चुनाव जितायेंगे,
पूर्वांचल में पूरा विकास की लहर लायेंगे।Fir Se Yogi Ji Ko Chunav Jitayenge,
Poorvanchal Me Poora Vikas Ki Lahar Layenge.गोरखपुर में रहना है,
तो योगी-योगी कहना है.Gorakhpur Me Rahna Hai,
To Yogi-Yogi Kahna Hai.असमंजस में क्यूँ भटक रहे
दो भाजपा का साथ
फिर इसबार के मुख्यमंत्री
होंगे योगी आदित्यनाथ ।।
वेद प्रकाश वेदान्तजनसंख्या पर कानून बना
योगी ने किया कमाल
बढ़ती आबादी से था
उत्तर प्रदेश बेहाल
कम होंगे बच्चे तो
कम ही होगा खर्चा
सारे बच्चे नाम करेंगे
विश्व करेगा चर्चा ।।
वेद प्रकाश वेदान्त
योगी आदित्यनाथ (बाबा योगी जी) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
सन्यासी बनने का अभिप्राय यह नहीं है,
कि वह कुछ भी ना करें, बल्कि उसका
कर्तव्य है कि समाज को अच्छा बनाने के
लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे.Sanyasi Banne Ka Abhipray Yah Nahi Hai,
Ki Wah Kuchh Bhi Na Karen, Balki Uska
Kartavy Hai Ki Samaj Ko Achchha Banane Ke
Liye Apna Mahatvapoorn Yogdan De.मैं एक सन्यासी हूँ,
और सच बोलने
का साहस रखता हूँ.Mai Ek Sanyasi Hoon,
Aur Sach Bolne
Ka Sahas Rakhta Hoon.सारी दुनिया कुछ भी कहें,
मैं यही कहूंगा कि “राम जन्मभूमि”
का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी जी के
स्वर्णिम काल में प्रारम्भ हुआ.योगी जी की सत्यनिष्ठा पर
हिन्दुओ को विश्वास है इसलिए
पूरा हिन्दू समाज आपके साथ है.भाजपा ने योगी नहीं, शेर को पाया है,
तभी तो आसानी से विपक्ष को ढेर कर पाया है.योगी जी विकास की हर जगह छाँव लायेंगे,
शहर में विकास हो रहा है इसे गाँव-गाँव लायेंगे।
आपको योगी आदित्यनाथ पर दी गई है जानकारी और योगी आदित्यनाथ ( बाबा योगी जी) कोट्स शायरी स्टेटस पसंद आये है, तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी प्रकार के विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।