हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “साल का सबसे छोटे दिन” यानि “Winter Solstice Day 2020” के बारे में। आज दिनांक 21 दिसंबर है, लेकिन यह दिन इस साल का सबसे खास दिन क्यों है ? क्योंकि आज उत्तरी गोलार्द्ध के लिए साल का सबसे छोटा दिन है और इस साल की यह सबसे लंबी रात होने वाली है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज से ही दिन की लंबाई के साथ-साथ ठंड भी बढ़ने लगेगी। इस दिन को इंग्लिश भाषा में Winter Solstice और हिंदी में “दिसंबर दक्षिणायन” कहा जाता है। आगे आपको इसके बारे में काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स 2020
सोल्सटिस (Solstice) क्यों होता है?
सरल भाषा में समझाइए तो इसे आप ऐसे समझ सकते है की कभी कड़ाके की ठंड होती है तो कभी पसीना बहाने वाली गर्मी। इसका मतलब यह है की समय समय पर मौसम बदलता रहता है। जैसा की आप सभी को मालूम है साल में कुछ महीने गर्मी रहती है, और कुछ महीने सर्दी रहती है। जैसे-जैसे मौसम में बदलाव देखने को मिलते हैं, उसी प्रकार मौसम के साथ-साथ दिन और रात में भी देखने को मिलते हैं। क्या कभी आपने यह सोचा ऐसा क्यों होता है ? तो आपको बता दे की ऐसा इस लिए होता है जब धरती का झुके हुए अक्ष पर घूमना है। इसी के कारण रात बड़ीहो जाती है, अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है ? तो आप विकिपीडिया पर जाकर इसके बारे में पढ़ सकते हैं। Winter Solstice के दौरान दक्षिणी गोलार्द्ध को सूर्य का प्रकाश ज्यादा प्राप्त होता है जबकि उत्तरी गोलार्द्ध को कम। ऐसा 21,22 या 23 दिसंबर को होता है। इससे उत्तरी गोलार्द्ध में दिन छोटा होता है और रात लंबी।
Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi
Winter Solstice Quotes in Hindi | ठंड शायरी हिंदी में
इंसान से इंसान इतना जल रहा है,
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?
मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।
निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
Sardi Shayari
हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया।
हैप्पी विंटर
फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार.
Happy Winter
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,
रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.
Winter Shayari in Hindi
हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो.
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.
Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi