जय श्री राम दोस्तों, क्या आप जानते हैं, बागेश्वर धाम महाराज और बालाजी महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी कौन हैं? उनकी उम्र क्या है? क्या उनका परिवार में कौन-कौन है? उन्होंने कहा तक पढ़ाई की है? और कमाई कितनी है? और भी कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले है साथ ही आपको बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर अनमोल विचार, स्लोगन, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन इत्यादि मिलने वाले जिनका इस्तेमाल कब और कहा कर सकते है ?
Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Krishna Shastri Quotes
“DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI Quotes Status Shayari Caption Slogans” का इस्तेमाल आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं! ये उद्धरण, स्थिति, शायरी, कैप्शन और स्लोगन आपके सामाजिक मीडिया पोस्ट्स, व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन्स, या आपके व्यापारिक या निजी उद्देश्यों के लिए आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं। ये शब्द आपके संदेश को आकर्षक बनाने में मदद करेंगे और आपकी प्रतिष्ठा और व्यापार को बढ़ावा देंगे।
जब सनातनियों को 33 कोटि देवी देवता हैं,
तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्याजो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं
धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं।
मैं सनातनी हूं, और मुझे अपने सनातन पर विश्वास है। इसलिए मैं बालाजी सरकार के साथ हूं। तुम अपनी जलन बनाए रखना.. हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे
Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri Status
आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्री धीरेंद्र कृष्ण जी, जिन्हें प्यार से बागेश्वर धाम महाराज और बालाजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है, 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा में जन्मे थे। उनके पिता का नाम राम कृपाल गर्ग है और माता का नाम सरोज गर्ग है। उनके दादाजी का नाम भगवान दास गर्ग है। उनके छोटे भाई का नाम शालिग्राम गर्ग जी महाराज है और एक बहन भी है।
सितारों को आखों मे महफूज रखना
क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी..
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफ़िर हैं हम भी
हनुमान जी ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी ।दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँ
इसलिए, तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ।
Balaji Maharaj Dhirendra Krishna Shastri Shayari
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की शैक्षिक योग्यता में स्नातक (B.A) की पढ़ाई शामिल है। उनकी बोलचाल की भाषाएं बुंदेली, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी हैं। व्यवसायिक दृष्टि से, उन्हें सनातन धर्म का प्रचारक, कथावाचक, दिव्य दरबार, प्रमुख बागेश्वर धाम और यूट्यूब चैनल के रूप में व्यस्त रहते हैं। उनके गुरु का नाम श्री दादा जी महाराज सन्यासी बाबा हैं।
काश मैं ऐसा जुल्म करू,
यह सजा मिले हरजाने में
मेरा जीवन बीते वृंदावन मे..
और मौत मिले बरसाने में ।।जिससे ज्यादा मोहब्बत होती है, उससे बात कम होती है जवाब नहीं लड़ती, उससे तो अखियाँ लड़ती हैं ।
Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri Caption
धीरेंद्र कृष्ण जी बागेश्वर धाम के प्रशंसक हैं और उन्होंने अपने इनकम को बढ़ाने के लिए इसे अपना व्यवसाय बनाया है। उनकी आमदनी दैनिक ₹8000+ है, प्रतिमाह ₹3.5 लाख है और प्रतिवर्ष ₹40 लाख है। उनका नेट-वर्थ ₹19.5 करोड़ है। यह आंकड़े अनुमानित है इसमें फेरबदल हो सकते है।
मैं अगर तड़पु तो तड़पु मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना
तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा
मैं अगर देखूँ तो देखू तुम नया मुझको
देखना तुमने अगर देखा तो आखों से बहुत दूर हो जाऊंगा
मैं अगर चाहुं तो चाहुं मगर तुम ना मुझको चाहना
तुमने अगर चाहा तो मगरूर हो जाऊंगा मैं।।अभी सूरज नहीं डूबा, जरा सी शाम तो होने दो।
बदनाम करने का बहाना ढूंढता है जमाना,
मैं खुद बदनाम हो जाऊंगा पहले मेरा नाम होने दो।
Dhirendra Krishna Shastri Slogan
“सजना ही है तो इस सजना के लिए क्या सजना? सजना ही है तो उस सजना के लिए सजना”
हम ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे, जिससे सनातन धर्म को झुकना पड़े।
हमारा किसी से विरोध नहीं है। विवादों में हम पड़ना नहीं चाहते हैं।
बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर अनमोल विचार, स्लोगन, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन
तुम मेरा साथ दो, “हम हिंदुराष्ट्र बनायेंगे ।
नजर नहीं है, नजरों की बात करते है
जमी पर चाँद-सितारों की बात करते है,
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले
भरी सभा मे सुधारों की बात करते है ।कलयुग मे कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे
भारत की तरह धर्म के आयाम नहीं थे
रावण के खानदान के होंगे वो लोग ‘दोस्तों’
जो लोग कह रहे है कभी राम नहीं थे ।
जब पुण्य है तो कैसे पाप नहीं थे
वरदान हैं तो कैसे कहें श्राप नहीं थे,
जब ये कहा की राम नहीं थे तो ये लगा
जैसे वो कह रहे हो उनके बाप नहीं थे ।ना महात्मा चमत्कारी, ना संत हैं हम, सनातन हिन्दू के रक्षक बालाजी सरकार के भक्त हैं हम।
लगा के आग दौलत मे हमने ये सौक पालें हैं,
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं ।
यहां तक कि धीरेंद्र कृष्ण जी के प्रमुख मित्रों में शेख मुबारक और राजाराम शामिल हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगेगी। अगर आपको किसी विशेष विषय पर और जानकारी चाहिए, तो कृपया बताएं।