हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं “Twitter Shayari Status Quotes Memes Image in Hindi” और “Interesting Facts about Twitter in Hindi” के बारे में, ट्विटर एक बहुत बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने विचारों को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हो, लेकिन क्या आपको पता है इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? आज दुनियाभर में Twitter का इस्तेमाल कितने लोग कर रहे है ? इसी प्रकार की कई सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में आगे जाने को मिलने वाले हैं। जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
मेला शायरी स्टेटस कोट्स इमेज 2021 | Mela (Fair) Shayari Status Quotes Image in Hindi
वैसे तो भारत में नेता लोग और सेलिब्रिटी ट्यूटर का काफी अधिक इस्तेमाल करते हैं अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए। लेकिन आज भी भारत की बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो टि्वटर के बारे में कुछ नहीं जानती, ना ही वह ट्विटर का इस्तेमाल करना जानते हैं। आए दिन न्यूज़ चैनल और या फिर सोशल मीडिया पर हम यह सुनते रहते है की ट्विटर पर इस फलाने नेता ने यह ट्वीट किया, और ट्विटर पर यह हो गया। ट्विटर में कई बड़े विवाद भी खड़े हो जाते है, ट्विटर के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जा सकता है क्योंकि सभी बड़ी सरकार ने और नेता लोग ट्विटर पर मौजूद होते हैं जहां पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। अगर आप ट्विटर यूजर नहीं है तो आज ही अपना ट्विटर पर अकाउंट बनाएं और हमारे आर्टिकल को शेयर करते हुए एक ट्वीट करे। जिसके साथ आप ट्विटर शायरी स्टेटस कोट्स मींस इत्यादि भी शेयर कर सकते है और एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
Facts on Twitter in Hindi
तो चलिए दोस्तों अब Interesting Facts on .Twitter in Hindi पर भी बात कर लेते है, ट्विटर का नाम तो आप सभी ने कभी ना कभी जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको यह मालूम है ट्विटर की शुरुआत कब हुई थी और किन लोगों ने मिलकर इसकी शुरुआत की ? तो आपकी जानकारी के बताने की ट्विटर की शुरुआत 2006 मार्च के महीने में हुई थी, जिसे Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone और Noah Glass ने मिलकर बनाया था, और इसे आधिकारिक तौर पर साल 2006 में जून के महीने में लॉन्च किया गया था। Jack Dorsey ने सबसे पहले Twitter पर Tweet किया था। शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को बता दें कि 2013 में Twitter ने अपना पहला Share बहार निकाला जिसकी Opening Value $26 थी। ट्विटर पर हर month 330 Million से भी ज्यादा Active Users आते है। 35 से अधिक भाषाओं में ट्विटर को लॉन्च किया जा चुका है, रोजाना 400 मिलियन से अधिक ट्वीट किए जाते हैं, ट्विटर के लोगों में दिखाई देने वाला पक्षी का नाम “लैरी” है।
ग्राहक (Graahk) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार 2021 – Customer Quotes Shayari Status Slogans in Hindi
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बता दें कि आगे आपको किन किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स मींस इमेज इत्यादि मिलने वाले है, जैसे टि्वटर शायरी, टि्वटर कोट्स, ट्विटर स्टेटस, टि्वटर #, टि्वटर ट्रेंड, ट्विटर स्लोगन, टि्वटर फैक्ट्स, टि्वटर तथ्य, Twitter shayari, Twitter quotes, Twitter status, Twitter memes, Twitter image, Twitter facts, Twitter history इत्यादि जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
बेस्ट ट्विटर शायरी | Twitter Shayari in Hindi
सुबह की ख्वाहिश शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह जिन्दगी हमने तेरे बिन सम्भाली हैं.
वो चाय ही क्या जिसमें उबाल ना हो,
वो इश्क ही क्या जिसमें बवाल न हो.
अपनी जीत रख दूँ तुम्हारी हार के आगे,
कुछ बढ़कर नहीं तुम्हारे प्यार के आगे.
शब्द-शब्द सब कोइ कहे,
शब्द के हाथ न पांव;
एक शब्द औषधि करे
और इक शब्द करें सौ घाव.
जीवन की किताबों पर
बेशक नया कवर चढ़ाइये,
परन्तु बिखरे पन्नों को,
पहले प्यार से तो चिपकाइये.
बड़े अजीब से आजकल इस दुनिया के मेले हैं,
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं.
क्यों ना सजा मिलती हमें मोहब्बत में आखिर,
हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस शख्स की खातिर.
बेस्ट ट्विटर कोट्स | Twitter Quotes in Hindi
तू ही मेरा इश्क और तू ही मेरा खुदा है,
भले ही यह जिस्म तुझसे जुदा है.
‘तू’ मुझमें पहले भी था, ‘तू’ मुझमें अब भी है,
पहले मेरे लफ्जों में था, अब मेरी खामोशियों में हैं.
हर तकलीफ में इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत हैं.
अन्जाने ही रास्तों को खोजा करते हैं,
जिन्हें हो रब पर भरोसा वो कब डरा करते हैं.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान में जायेगा,
होशियार रहना कोई पंख काटने जरूर आयेगा.
जिनके वजूद होते है,
वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं.
बेस्ट ट्विटर स्टेटस | Twitter Status in Hindi
हमारी पसंद अपनी, निगाह से न तोलिये
यह दिल के मामले है, इनमें न बोलिये.
मैं यूं मिलूँ तुझसे कि तेरा लिबास बन जाऊं,
तुझे बना के सागर खुद प्यास बन जाऊं.
ये जो तुम लफ्जों से बार-बार चोट देते हो,
दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो.
तजुर्बा कहता है, मोहब्बत से किनारा कर लूँ,
दिल कहता है कि – ये तजुर्बा दुबारा कर लूँ.
दर्द लेकर भी उफ़्फ़ ना करना दस्तूर हैं,
चल ये इश्क़ तेरी ये शर्त भी मंजूर हैं.
प्रेम अनकहे शब्दों का संसार है,
जिसे सिर्फ दिल ही समझता हैं.
बेस्ट ट्विटर मेमेस | Twitter Memes Image
तो दोस्तों, यह थे “Twitter Shayari Status Quotes Memes Image in Hindi” और “Interesting Facts about Twitter in Hindi” उम्मीद है आपको Twitter के बारे में यह मजेदार तथ्य शायरी स्टेटस कोट्स मेमेस इमेज आर्टिकल जरुर पसंद आये होंगे। साथ ही एसे और विषयो पर आर्टिकल पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।