Home शायरी Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi | तुलसी पूजन...

Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi | तुलसी पूजन दिवस पर सुविचार!

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है तुलसी पूजन दिवस पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन इत्यादि। तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) भारत और नेपाल में हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। तुलसी पूजन दिवस पवित्र तुलसी के पौधे तुलसी की पूजा को समर्पित है। तुलसी को हिंदू देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, और माना जाता है कि यह सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि लाती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार भी मनाया जाता है, जिसके चलते इस त्यौहार की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। लेकिन हमे अपने रीति-रिवाजों और त्योहारों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। इस लिए आज हम आपके साथ साझा कर रहे है की तुलसी पूजन दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

तुलसी पूजन दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? | When & Why is Tulsi Pujan Diwas Celebrated?

25 December Tulsi Day Best Collection of Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | तुलसी पूजन दिवस पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन इत्यादि

Tulsi Pujan Diwas Quotes in Hindi

क्रिसमस डे (Christmas Day) हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है इस दिन तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) भी मनाया है। आज भी काफी लोग ऐसे है जिन्हे इस दिवस के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है और वह अपने त्योहारों को छोड़ कर क्रिसमस डे मनाते है। लेकिन अब से आपको इस बात का ख्याल रखना है की खुद और अपने आस-पास के लोगो को तुलसी पूजन दिवस के प्रति जागरूक करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi लेकर आये है, जिनका इस्तेमाल आप लोगो को जागरूक करने के लिए कर सकते है।

Tulsi Leaves Benefits for Adults & Childrens in Hindi | तुलसी की पत्तियां खाने से कौन-कौन सी बीमारियां दूर हो सकती हैं ?

उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे,
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे,
सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब दुनिया को सभ्यता का भी नहीं पता था,
तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आँगन सजा रहा था,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिन पेड़ों में कोई गुण नही उसे लाइट से सजाते है,
ऐसे लोग ही तुलसी के पौधे को आँगन से हटाते है,
तुलसी पूजन दिवस,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

आप सदा तुलसी की भांति,
पवित्र और लाभकारी रहें,
तुलसी विवाह की आपको,
बधाइयाँ और शुभकामना।

Tulsi Pujan Diwas Shayari in Hindi

जैसा कि आप सभी को मालूम है सनातन धर्म में  तुलसा जी की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है। आज भी हिंदुस्तान की बड़ी आबादी अपने दिन की शुरुआत तुलसी की पूजा से करते है। तुलसी दिवस पर तुलसी की पूजा करनी अवश्य करनी चाहिए, इस दिन अधिक लाभ मिलते है। सनातन धर्म में मान्यता है कि माता तुलसी की पूजा से धन, सुख-समृद्धि और शांति आति है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि तुलसी माता भगवान विष्णु की बहुत प्रिय हैं इस लिए उनकी अराधना करने से विष्णु भगवान भी प्रसन्न होते हैं। ऐसा माना जाता है कि तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और आशीर्वाद आ सकता है।

Tulsi Pujan Diwas 2023: कब मनाया जाएगा तुलसी पूजन दिवस? जानिए तुलसी पूजा का महत्व और नियम

तुलसी पूजन के मौके पर यहीं प्रार्थना है,
कि मां तुलसी आपको,
जीवन के हर सुख से परिपूर्ण करें,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

सजती है आंगन में तुलसी है बड़ी महान,
जिस घर में होती है तुलसी, वो घर स्वर्ग समान,
शुभ तुलसी विवाह।

आ जाओ भरते हैं खुशियों की झोली,
तैयार है तुलसी-शालिग्राम की डोली,
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं।

देवी के पराक्रम के आगे,
हर दैत्य शक्ति हारी है,
साँवरे के छप्पन भोग पर भी,
एक तुलसी ही भारी है,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

Tulsi Pujan Diwas Status in Hindi

तुलसी का पौधा भगवान विष्णु से भी जुड़ा हुआ है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने अपने भक्तों को नुकसान से बचाने के लिए तुलसी के पौधे का रूप धारण कर लिया था। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु अपने भक्तों की भक्ति से इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने उन्हें आशीर्वाद के रूप में तुलसी का पौधा दिया।

सबसे सुंदर वह नजारा होगा, दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और मां तुलसी का विवाह होगा,
शुभ तुलसी विवाह।

तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी,
तुलसी विवाह संग लगन शुरु हुए,
जल्दी ले के आओ पिया डोली,
तुलसी पूजन दिवस। शुभ तुलसी विवाह।

यही श्री शालिग्राम जी,
तुलसी के हुए नाथ,
जहां विराजे तुलसी जी,
वहां रहें ये साथ,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी,
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,
जल्दी ले के आओ पिया डोली,
शुभ तुलसी विवाह।

Tulsi Pujan Diwas Caption in Hindi

सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी,
और माँ तुलसी का विवाह होगा,
शुभ तुलसी विवाह।

उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे,
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे,
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुलसी पूजन की आपको अनंत शुभकामनाएं,
मां तुलसी आपके जीवन की हर आशा पूर्ण करें,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

हर घर के आँगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग सामान है,
तुलसी विवाह की शुभकामन।

तुलसी पूजन दिवस पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन इत्यादि।

तुलसी माँ दें सबको वरदान,
खोलें सभी समाधानों के द्वार,
कभी ना हो आपको कोई परेशानी,
माँ तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

बस इतनी बात पर माँ शहर आने को नहीं राजी,
अगर वो गाँव छोड़ेगी, तो तुलसी सूख जायेगी,
तुलसी पूजन दिवस,
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय तुलसी मैया की।

माना कि पुरुष बलशाली हैं,
पर जीतती हमेशा नारी है,
सांवरियां के छप्पन भोग पर,
सिर्फ एक तुलसी भारी है,
हैप्पी तुलसी विवाह।

हम अपनी आँगन की तुलसी को सम्भाल नहीं पायें,
इसलिए शायद हमारे बच्चे क्रिसमस ट्री के दिवाने होते जा रहे है,
तुलसी पूजन दिवस।

उम्मीद करते है की आपको Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi  अवश्य पसंद आये होंगे, इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है। आप 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day) या तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) क्या मनाने वाले है ? कमेंट करके जरूर बताये। ऐसे ही विषयो पर कंटेंट पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

तुलसीदास जयंती 2023 शायरी, विशेष, कोट्स, Tulsidas Jayanti Whatsapp Status Images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here