हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Sufi & Sufiyan Shayari Status Quotes in Hindi के बारे में, साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि सूफी का मतलब क्या होता है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे की सूफी का मूल अर्थ वह होता है जो की “ ऊन (ṣūf) पहनता है”14वीं शताब्दी में एक अरब इतिहासकार इब्न-ए-ख़लदुन ने सूफ़ीवाद को कुछ इस प्रकार से परिभाषित किया है। अब आपको पता चल गया होगा कि सोफी का अर्थ क्या होता है, लेकिन आज हम एक आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं सूफी शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते और पढ़ते हैं सोफिया शायरी।
पहले प्यार की कविता (Poem on First Love in Hindi)
जैसा की आप सभी को मालूम है सूफिया शायरी और सूफिया गाने लोगों को सुनना बहुत पसंद होता है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सूफिया गानों को एक अलग महत्व दिया जाता है रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रॉकस्टार जैसी फिल्मों में सूफी गानों को महत्व दी गई है कुम फाया गण उसी में से एक है, रॉकस्टार फिल्म के इस गाने को आज भी बहुत पसंद किया जाता है।
अगर आपको अभी सूफियां शायरी पढ़ना और सुनना बहुत पसंद है, तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं 21वीं सदी में हिपहॉप और रैपिंग गानों ने सूफियों गानों की जगह ले ली है, लेकिन कुछ सालों पहले की बात करें तो बहुत बड़ी संख्या में लोग सूफी गाने और शायरियां पढ़ना और सुनना पसंद करते थे, लेकिन आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें इस प्रकार की शायरियां पसंद आती है। लेकिन इंटरनेट पर ढूंढने के बावजूद आपको कुछ खास नहीं मिल पाता, इसी समस्या का समाधान ढूंढते हुए आज हम आपके लिए सोफिया शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि लेकर आए हैं।
आपको बता दें कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषय पर शायरी स्टेटस कोर्ट्स इत्यादि मिलने वाले हैं जैसे कि सूफी शायरी, सूफी स्टेटस, सूफी कोट्स, सोफिया शायरी, सोफिया स्टेटस, सोफिया कोट्स, Sufi & Sufiyan Shayari in Hindi, Sufi & Sufiyan Status in Hindi, Sufi & Sufiyan Quotes in Hindi, Sufi & Sufiyan Poem in Hindi, Sufi & Sufiyan Shayari Images, इत्यादि इन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा अपने दोस्तों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।
आँखों पर प्यार भरी शायरी & Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife
Sufi & Sufiyan Shayari in Hindi
तेरे क्या हुए सब से जुदा हो गए,
सूफी हो गए हम तुम खुदा हो गए।
सारे ऐब देखकर भी मुर्शीद को तरस है आया,
हाय! किस मोम से खुदा ने उनका दिल है बनाया।
इलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,
मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने।
तुझ में घुल जाऊं मैं नदियों के समन्दर की तरह,
और हो जाऊं अनजान दुनिया में कलंदर की तरह।
लाख पर्दे झूठ के खींच दो ज़माने के सामने,
क्या कहोगे क़यामत के दिन ख़ुदा के सामने।
इश्क़ में आराम हराम है,
इश्क़ में सूफ़ी के सुल्फ़े की
तरह हर वक़्त जलनाहोता हैं,
Sufi & Sufiyan Status in Hindi
ख़ुदाया आज़ाद करदे, मुझे ख़ुद अपना ही दीदार दे दे,
मदीना हक़ में करदे, सूफ़ियों वाला क़िरदार दे दे।
तेरी आवाज है कि सूफी का कोई नग्मा है,
जिसे सुनूँ तो सुकूँ जन्नतों सा मिलता है।
मुझे जन्नत ना उकबा ना एशो-इशरत का सामां चाहिए,
बस करलूं दीदार-ए-मुहम्मद ख़ुदा ऐसी निगाह चाहिए।
ख्वाहिश जन्नत की, एक सजदा गिरां गुजरता है,
दिल में है खुदा मौजूद, क्यूं जा-ब-जा फिरता है।
मोहब्बते मेहरबान मुर्शीद मेरे तू आजा,
के अब हम सबक वफा का भूलने लगे।
Sufi & Sufiyan Quotes in Hindi
इल्मे सफीना को आज तुम इल्मे सीना में तब्दील कीजिए,
सूफियाना अंदाज में खुद को सूफी काव्य से रूबरू कीजिए।
तलब मौत की क्यूं करना गुनाह ए कबीरा है,
मरने का शोंक है तो इश्क़ क्यों नहीं करते।
हम अपनी म्यार ज़माने से जुदा रखते हैं,
दिल में दुनियां नहीं इश्क़ -ए- ख़ुदा रखते हैं।
तेरे बाद कोई है ना तुझसे पहले ही,
अब बिछड़ के तुझसे मौला जाऊं भी कहां।
सूफी शायरी
भगवा भी है रंग उसका सूफी भी,
इश्क की होती है ऐसी खूबी ही।
छूकर भी जिसे छू ना सके
वो चाहत है (इश्क़)
कर दे फना जो रूह को
वो इबादत है (इश्क़)
पास रह कर मेरे मौला दे सज़ा जो चाहे मुझको,
तेरे वादे पूरे हों मेरी तलब भी करना पूरी।
अतीत के गर्त में भविष्य तलाश करना एक बेवकूफी है,
जो वर्तमान में रहकर भविष्य संवारे, वो सच्चा सूफी है।
दिल भी सूफी है साहब शब्द बिखेर कर इबाददत करता है।
सूफी स्टेटस
उनकी वज़ाहत क्या लिखूँ, जो भी है बे-मिसाल है वो,
एक सूफ़ी का तसव्वुर, एक आशिक़ का ख़्याल है वो।
फीके पड जाते हैं दुनियाभर के
तमाम नज़ारे उस वक़्त,
सजदे में तेरे झुकता हूँ तो मुझे
जन्नत नज़र आती हैं।
तुम रक्स में डूबा हुआ कलंदर तो देख रहे हो,
तुम नहीं जानते लज्जते इश्के हकीकी क्या है?
तेरी आरजू में हो जाऊं ऐसे मस्त मलंग,
बेफिक्र हो जाऊं दुनिया से किनारा करके।
जाम हाथ में हो और होंठ सूखे हुये,
मुआफ करना यारो इतने सूफी हम नहीं हुये।
सूफी कोट्स
जब कमान तेरे हाथों में हो फिर कैसा डर मुझे तीर से,
मुर्शिद मैं जानता हूँ तुम इश्क़ करती हो मुझ फ़क़ीर से।
जाने कैसे जीतें हैं वो जो कभी तेरे सीने से लगे हैं,
मेरे साकी, हम तो नैन लड़ाकर ही बेसुध से पड़े हैं।
यूँ तो उसका जहाँ है ला-मुक़ाम ‘एजाज़’ लेकिन,
बसता हैं वह खुदा अपने बंदों के दिलों में सदा।
न ले हिज़्र का मुझसे तू इम्तिहां अब,
लगे जी ना मेरा तेरे इस दहर में।
आज फिर जो मुर्शीद को याद किया,
यूं लगा जैसे दिल के आईने को साफ किया।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई सूफियां शायरी जरूर पसंद आई होगी, और साथ ही साथ इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातो से आप सहमत होंगे। साथ ही इस लेख को आप अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें सूफियां शायरी पढ़ना पसंद है। अगर आप इसी प्रकार के विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना पसंद करते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन में हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।
प्यार स्लोगन & लव स्लोगन & Love Slogans in Hindi for Girlfriend & Boyfriend