नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए सीता की शायरी के ऊपर एक बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आज आपको सीता के शायरी के साथ साथ और भी काफी कुछ देखने को मिल सकता है जैसे कि राम सीता स्टेटस और सीता की अग्नि परीक्षा कविता के साथ साथ सीता चौपाई का भी एक बड़ा संग्रह देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि रामायण में सीता एक मात्र ऐसा किरदार था जोकि सबसे ज्यादा पवित्र था। आज आपको यहाँ पर सीता के ऊपर एक बड़ा संग्रह देखने को मिल सकता है।
अगर आप भी सीता राम के प्यार और संगम की झलक देखना चाहते हैं तो आज आपको यहाँ पर राम सीता प्रेम शायरी का एक अनोखा संगम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आपको राम सीता विवाह चौपाई का बेस्ट कलेक्शन भी देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि रामायण की कहानी में दिखाया गया है कि राम के बिना सीता अलग है और सीता के बिना राम अलग। आपको बता दें कि राम जी ने जब वनवास जाने का निर्णय लिया था तो सीता ने भी वनवास जाने की जिद छेड़ दी थी।
श्री राम भगवान पर शायरी & Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi
Happy sita navami wishes shayari in hindi
आरति श्रीजनक-दुलारी की। सीताजी रघुबर-प्यारी की।।
जगत-जननि जगकी विस्तारिणि, नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, मैया भक्तन-हितकारी की।
आरति श्रीजनक-दुलारी की। Happy Sita Navami.नारी का मान स्थापित किया सीता ने।
कहलाए मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम।
नाक कटाई शूपर्णखा ने जो।
पर प्रबल रहा रावण का अभिमान।
जितने दुख सहे सीता ने भले उतने दुख कौन सहता है।
जितना त्याग किया श्री राम ने भला उतना त्याग कौन करता है। Happy Sita Navamiउसके इश्क़ में सीता होना था मुझे
और मैं मीरा दिवानी हो गई….
चलते चलते पता ही ना चला मुझे
कब मैं उससे अलग कहानी हो गई।। Happy Sita Navami.जानती हूँ राम बनना आसान नहीं किन्तु,
सीता सा कठोर होना भी कहां तक सम्भव हो पायेगा?
जो युग युग से जली है अग्निपरीक्षा में
उसे निर्बल समझना उसका अपमान ही कहलाएगा happy Sita Navami.लोगो का हर कहा मानोगे ।
लोगो की बात विचारोंगे ।
मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की खातिर,
खुद का घर उजाड़ोगे ।
फिर किसी अपने को तुम,
पवित्र सीता की तरहा त्यागोगे ।
अगर;
लोगो का हर कहा मानोगे।सुबह में रामायण शाम में गीता बन जाना ,
मुझे राम बनाकर खुद सीता बन जाना ।।बेहद ख़ूबसूरत था दीदार तेरा,
तू मेरी सीता थी और मैं रहा रावण तेरा।इस धरा पर
ये घटना हर बार हुई है।
वो राधा बनके भी तड़पी हैं
वो सीता बनके भी रोई है।ज़माना कल भी “खराब” था
ज़माना आज भी “खराब” हैं
द्रोपदी का चीर हरण करने वाले को भूल गये लोग
पर जिसने सीता को हाथ तक नहीं लगाया ,
उसे लोग आज भी जलाते हैं।
Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes
Sita Mata Poem | सीता माता पर कविता
तुम विशुद्धतम रूप हो
सुंदरता का, पवित्रता का ।
तुम अद्वितीय हो, परम् अद्वैत हो,
तुम पागल हो, तुम शक्ति भी हो ।
तुम ज़िद्दी हो, तुम चंचल हो,
तुम एक हो, तुम अनेक हो ।
तुम कठिन हो, तुम बहुत सरल हो,
तुम मधु हो, तुम तितली हो ।
तुम प्राप्य भी हो, तुम अप्राप्य भी,
तुम शांत हो बुद्ध सी, तुम गहरी हो घाटी सी ।
तुम गंध हो कस्तूरी की,
तुम महक हो अपराजिता की ।
तुम रंगों का द्वीप हो, तुम प्रेम का गीत हो,
तुम अनहद नाद हो, तुम मदमयी संगीत हो ।
तुम श्लोक हो, तुम्हीं व्याख्या हो,
तुम्हीं कोणार्क का सूर्य मंदिर, तुम्हीं कामाख्या हो ।
तुम मीरा सी दीवानी, अनुसुइया सी ममतामयी हो ;
तुम लोपामुद्रा, गार्गी सी विदुषी,
तुम सीता सा त्याग हो ।
तुम सागरों, झीलों का पनघट हो,
तुम्हीं इंद्रधनुषों का जमघट हो ।
– Saurabh R Rajpoot
जय श्री राम 2022 Images, Wallpapers
Sita Mata Shayari Status Quotes Messages
किस पर गर्व करूँ मैं भारत
किस पर गर्व करूँ मैं ?नारी का सम्मान देश यह
कब का भूल चुका है ,
नैतिकता की होली ही त्यौहार
नए युग का है ।
अनगनित कितनी सीता तो
बनवासिन घूम रहीं हैं,
“अग्नि परीक्षा” ना होगी
तब उस पर गर्व करूँगा ।तब भारत क्या, भारत के
कण कण पर गर्व करूँगा ।रावण ने सीता को छुआ तक नहीं
जिसे हम अभी तक जला रहे हैं।।
दुसरी तरफ भाजपाई बलात्कारी
कलयुग के रावण जो सरेआम घुम रहे हैं
इनका क्या करोगे ?? ।।समन्दर को नहीं बताते कभी आसमान का मतलब,
सीता माँ को बताते नहीं कभी राम का मतलब,
जो कहते थे तुम्हें खुद से कहीं बेहतर समझते हैं,
वो भी कहाँ समझे कभी मेरी मुस्कान का मतलब,
Mata Sita Shayari Status Quotes Messages
राम राज्य सा राज नहीं
कहते वेद पुराण
और ऐसे शासनकाल में
सीता क्यों सहती अपमानमुझे जलाने वाले लोगों अपने दिल भी टटोल लेना,
मेरा व्यक्तित्व क्या था इतिहास जरा तुम खोल लेना,राक्षस कुल में जन्मा था मैं सारे जग में विख्यात हुआ
मेहनत,बाहुबल था मुझमें पाशुपात भी मुझे प्राप्त हुआ
सबसे बड़ा विद्वान पंडित था जो चाहो तुम बोल लेना,राक्षस कुल में जनमुंगा मैं मुझे नारद जी से श्राप मिला,
प्रभु राम देंगे मोक्ष इसलिए सीता हरण का पाप मिला,
छुआ नही कभी माता सीता को इस बात को तुम तोल लेना,अपनी बुद्धि के बल पर मैंने सोने की लंका पाई थी,
माता पार्वती के कहने पर जो शिव शंभु ने बनाई थी,
हाथ जोड़कर जयकारा कलयुगी लोगों भोलेनाथ का बोल लेना,ये था मेरा परिचय लोगों अब खुद पर एक नजर कर लो,
नित्य सताओ अबला नारी को उस खुदा से तुम डर लो,
रावण मैं हूँ या तुम रावण हो अपने मुख से बोल लेना,सदियों से मैं जलता हूँ रावण रूपी उस राम के हाथों,
पर्दे पीछे अश्लीलता फैली और सने हुए जाम के हाथों,
अपने कर्मों को मेरे कर्मों से ओ सचिन तुम भी तोल लेना,© सचिन गोयल
सोनीपत हरियाणा
Insta id,, burning_tears_797
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images
history of sita mata in hindi आपको यहाँ पर सीता राम का भी संग्रह देखने को मिलने वाला है जैसे कि सीता की अग्नि परीक्षा कविता और राम सीता विवाह चौपाई का एक महा संग्राम देखने को मिल सकता है। अगर आप रावण के ऊपर सुविचार, रावण के डायलॉग और रावण attitude स्टेटस भी देखना चाहते हैं तो आप ब्लॉग में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप रामायण से जुड़े कोट्स, शायरी और स्टेटस देखना चाहते हैं तो वो भी आपको आसानी से देखने को मिल सकते हैं। जाते समय हम यही कहना चाहते हैं कि अगर जानकारी पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।