जय हिंद दोस्तों, आज आपको इस आर्टिकल में पढ़ने और जानने को मिलने वाला है “Lion Shayari Status in Hindi” के बारे में, शेर जिसे अंग्रेजी भाषा में लायन (Lion) कहा जाता है, यही नहीं बल्कि शेर को हिंदू धर्म में पूजे जाने वाली शेरावाली माता की सवारी भी माना जाता है, और शेर को जंगल का राजा अभी कहां जाता है। इन सभी कारणों के चलते हैं शेर की महत्वता काफी अधिक बढ़ जाती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए “शेर शायरी” हिंदी में लेकर आए है , जिन्हे पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होने वाला है और आप खुद में शेर जैसी शक्ति महसूस करने वाले हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Tiger Shayari Status Quotes in Hindi
शेर शायरी
सदाक़त हो तो दिल सीनों से खिंचने लगते हैं वाइ’ज़
हक़ीक़त ख़ुद को मनवा लेती है मानी नहीं जाती
जरूरी नही कुछ तोडने के लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
ढल रही हैं ज़िन्दगी बुझ गई शमा परवाने की
अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ
ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है।
Lion Shayari in Hindi
अगर शेर की तरह जीना हैं तो सबसे पहले उसकी तरह निडर बनना सीखो।
शेर जंगल का राजा इसलिए हैं क्योंकि उसके पास शक्ति और बुद्धि दोनों हैं।
शेर कभी भी अपनी ताकत से शिकार नहीं कर पाता उसे अपनी बुद्धि का प्रयोग भी करना पड़ता हैं।
शेर में इतना जिगरा होता हैं की वो मर जायेगा लेकिन घास कभी नहीं खायेगा।
शेर में एक खास बात तो ज़रूर होती है की वह सिर्फ अपनी शर्तों पर ही जीता हैं।
झुंड में शिकार तो कुत्ते करते है, शेर तो केवल अकेला ही काफी होता हैं।
नामुमकिन को जो मुमकिन बना दे वही असली शेर होता हैं।
शेर की तरह अपना जीवन वही व्यक्ति व्यतीत कर सकता हैं जिसे खतरे उठाने से भय ना लगता हो।
इलाका तो कुत्तों का होता हैं, शेर का तो पूरा साम्राज्य होता हैं।
शेर का खौफ ही इतना होता हैं की जानवर तो जानवर इंसान भी उससे डरता हैं।
टाइगर शायरी और बाघ शायरी हिंदी में
Shayari on Lion in Hindi
शेर की शक्ति का हाथी के बाद दूसरे स्थान पर सबसे शक्तिशाली माना गया है, यही कारण है कि वीरों की तुलना शेर से की जाती है। इस धरती पर मौजूद हर एक व्यक्ति अपनी जिंदगी शेर की तरह जीना जाता है, जिस तरह जंगल का राजा शेर होता है उसी प्रकार शहर का राजा हर कोई बनना चाहता है। अगर आप भी शेर जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं तो आप शेर शायरी का उपयोग कर सकते है।
शेर की दहाड़ ही काफी होती हैं लोगो में खौफ पैदा करने के लिए।
अगर शेर बनना चाहते हो तो सबसे पहले कुत्तो का सहारा लेना छोड़ दो।
अपने इलाके में तो हर कोई शेर बनता हैं, पर जो अकेले ही उसके इलाके में जाकर उसे हरा दे, वही असली शेर का हक़दार बनता हैं।
जो पिंजरे में रहकर भी लोगो के दिलो में खौफ बनाये रखे वह शेर ही होता हैं।
जब शेर को गुस्सा आता हैं तो शिकारी भी डर के मारे कापने लगता हैं।
दुश्मनी करने की हमारी औकात नहीं, क्योंकि शेर कभी भी दुश्मनी नहीं करता बल्कि सीधा दुश्मन को खत्म करता हैं।
शेर के आगे सिर्फ वही टिक पाता जिसके पास उस जैसा लड़ने का जिगरा होता हैं।
Lion Shayari
मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है,
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली शेर होता है.
दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे
अपने निशान छोड़ जाता है.
International Tiger Day Slogans in Hindi
Lion Status
यह सबको मालूम है कि शेर एक मांसाहारी जंगली जानवर है, जिसे जंगल का राजा भी कहा जाता है। शेर से जुड़ी एक रोचक तथ्य की बात करें तो शेर जब दहाड़ता है तो शेर की दहाड़ की आवाज पांच किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकते हैं। यह सत्य है की शिकार करने की वजह से और जंगलो के कटने की वजह से Lion की प्रजाति तेजी से विलुप्त होती जा रही है, शेर का शिकार करना कानूनी अपराध है लेकिन इन सबके बावजूद शेर का शिकार चोरी छुपे किया जाता है। अगर आप शेर की प्रजाति को विलुप्त होने से बचाना चाहते हैं तो आप शेर की शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जोखिम उठाना सीखना है तो सीखो दिलेर से, बुरा वक़्त भी नज़दीक आने से डरता है शेर से।
कमल बनो कीचड़ नहीं, शेर बनों गीदड़ नहीं।
शेर धमकी देने पर नहीं धमाका करने पर विशवास करता है।
शेर का पंजा वार करना नहीं भूलता, शेर कितना भी बूढा हो जाए शिकार करना नहीं भूलता।
सियार कितना ही तेज़ क्यों न हो शेर से तेज़ चलने की कभी नहीं सोचता।
शेर सी मेहनत कहीं नहीं देखी वो सोता बाद में हैं पहले रात भर जग कर अपना लक्ष्य पूरा करता है।
शेर की तरह बनिए निडर वो भेड़ की सलाह से अपने जीने का अंदाज़ नहीं बदलता।
Shayari on Lion
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते…
जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो मिट्टी के ढेर होते है…
शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला,
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला,
कुत्ते समझ रहे हैं कि, शेर तो हो चुका है ढ़ेर,
उन्हें कौन समझाए कि, ये तो समय का है फेर…
वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही…
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है…
शेर शायरी
शेर ही जंगल का राजा होता है,
क्योंकि उसका खौफ ज्यादा होता है.
जब शेर सामने आये,
तो अच्छे-अच्छे घबरा जाये.
Lion Status in Hindi
शेर की दहाड़ शिकारी के मन में भी
बहुत ज्यादा दहशत पैदा कर देती है.
शेर बनने का शौक है,
तो हर मुसीबत से अकेले लड़ो.
इन्सान की समझ इतनी सी है.
जानवर कहो तो क्रोधित और
शेर कह दो तो खुश हो जाता है.
शेर शायरी हिंदी
शेर कहता है बज़्म से न टलो
दाद लो, वाह की हवा में पलो
वक़्त कहता है क़ाफ़िया है तंग
चुप रहो, भाग जाओ, साँस न लो
अकबर इलाहाबादी
शेर से वही नजर मिला पाते है,
जो फौलाद का जिगर लेकर इस धरती पर आते है।
अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया शेर पर शायरी वाला आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और साथ ही शेर शायरी इमेज डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगा सकते हैं। इसी प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
पक्षी शायरी और परिन्दें शायरी – Birds Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook