नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सवाल जवाब पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि, इस धरती पर मौजूद हर एक इंसान के पास कोई ना कोई सवाल जवाब जरूर होता है और वह अपने सवालों के जवाब जानने के लिए हमेशा खोज करता रहता है, लेकिन कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनके जवाब हमें अपने जीवन में कभी नहीं मिल पाते, यह सवाल आपके अपने माता-पिता, अपने भाई बहन, अपने पार्टनर, अपने दोस्त किसी से भी जुड़े हो सकते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे कुछ सवाल है जिन्हे अपने मन में लेकर बैठे हैं तो आपको यह लेख जरूर पड़ना चाहिए।
Sawal Jawab Shayari in Hindi
अक्सर आपने ध्यान दिया हुआ कि छोटे बच्चों की पर्वती होती है कि वह बचपन में हर चीज से जुड़ा हुआ सवाल पूछते हैं कुछ लोग इससे परेशान हो जाते हैं लेकिन यह अच्छी चीज होती है। लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते रहते हम सवाल पूछने से शर्म आने लगते हैं। आपके मन में भी ढेरों सवालों की जिनके जवाब आप जाना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि उसकी शुरुआत कैसे करें? तो आज हम आपके लिए Sawal Jawab Shayari Status Quotes in Hindi लेकर आये है।
मेरे सवाल और उसके
जवाब में जो जगह थी,
खामोशी यूँ ही नहीं थी
उसकी कुछ तो वजह थी।ख्याल जिसका था
वो ख्याल में मिला मुझे,
मेरे सवाल का जवाब भी
सवाल में मिला मुझे।
Sawal Jawab Status in Hindi
समेट रक्खा है हमने खुद को दायरों में,
सब्र से पूछेंगे, सुकूं क्यूँ नहीं आता,
हर रोज उलझा करते हैं हम अपने इस सवाल से
बस उसकी याद आती है वो क्यूँ नहीं आता।इश्क़ में सवालों का
जवाब नहीं ढूँढ़ते है,
ये अक्सर उलझे रहते है
लड़के और लड़की की तरह।
Sawal Jawab Quotes in Hindi
जो कभी भुले नहीं वो ख्याल हो तुम,
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम।हर सवाल का जवाब नहीं दिया जाता है,
खामोश रहना भी अपने आप में हुनर है।
Sawal Jawab Caption in Hindi
वो बिना कुछ बोले ही हरा देता है,
सवाल पूछता हूँ तो मुस्कुरा देता है।समय बड़ा ही बलवान होता है,
जो हर सवाल का जवाब देता है।
सवाल जवाब पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में
आप अपने पार्टनर से कई सवाल है ऐसे होते हैं जो कभी पूछ नहीं पाते आपको हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं आपका पार्टनर बुरा ना मान जाए, अगर आपके मन में भी अपने पार्टनर को लेकर कुछ सवाल है और आप इसके जा रहे हैं कि कैसे पूछे? तो सवाल जवाब पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि इस्तेमाल कर इनडायरेक्टली अपने सवालों का जवाब पूछ सकते हैं।
जवाब ही तो मांगा था कुछ सवालों का मैंने,
कौन सा जिंदगी से कोई खिताब माँगा,
तब तब मेरी आवाज को दफ़्न किया गया
जब जब मैंने खुदा से हिसाब माँगा।तेरे इंतजार से अब तक यही सवाल पूछा है मैंने,
कब तारीख पूछी है कब साल पूछा है मैंने,
हो तुझे भी खबर कि किन हालत से गुजरा हूँ
तेरी बेरूखी से अक्सर अपना हाल पूछा है मैंने।वो पूछते हैं दिल में रहता कौन हैं,
अश्क बनकर के आँखों से बहता कौन है,
उन्हें समझना हो तो आँखों से समझ ले
हर बात यहाँ जुबां से कहता कौन है।
उम्मीद करते हैं कि आपको Sawal Jawab Shayari Status Quotes in Hindi कलेक्शन पसंद आया होगा, अगर आपका भी कोई दोस्त है परिजन ऐसी किसी समस्या से जूझ रहा है तो आपसे यह आर्टिकल या फिर इस आर्टिकल में दी गई शायरी स्टेटस कोट्स शेयर कर सकते हैं। ऐसे ही कंटेंट पर अधिक जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है।