Home शायरी सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स 2023 – Happy Winter Quotes Status...

सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स 2023 – Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi

नमस्ते फ्रेंड्स स्वागत है एक बार फिर से हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। आपको बता दे कि आज से कुछ दिनों बाद ठंड का मौसम आने वाला है। या फिर यह भी बोला जा सकता है कि आज से 2 या 3 महीने बाद ठंड का मौसम देखने को मिल सकता है। यह भी सुनने में आ रहा है कि ठंड के मौसम में कोरोना का खतरा पहले से 4 गुना ज्यादा बड़के दिखने वाला है। लेकिन हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि जैसे अबतक आप घर मे बैठे हुए थे सावधानी से, आगे चलकर भी आपको इसी प्रकार सावधानी दिखानी है।

सावधान: ठंडा पानी पीने से होते हैं ये 5 बड़े नुकसान

Best Collection of Winter Status in Hindi, Winter Status in English, Winter Romantic Status in Hindi, Sardi Funny Status, Winter Quotes for Whatsapp & Facebook hd Images
Happy Winter QUOTES IN HINDI

Sardi (सर्दी), Thand (ठण्ड) Shayari & Status

अगर आज के टॉपिक के बारे में बात करे तो आज आपको यहाँ पर ठंड से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और ठंड के ऊपर छोटी कविता भी देखने को मिल सकती है। आप इन कविता का इस्तेमाल कही भी कर सकते हैं। छोटे बच्चे इसे स्कूल फंक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं और वही बड़े लोग इसे शायरी सम्मेलन या फिर कवि सम्मेलन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कोट्स, शायरी, स्टेटस और कविता के अलावा आज आपको ठंड से जुड़े HD वॉलपेपर, और हाई डेफिनेशन ठंड वाली इमेज भी देखने को मिल सकती है। सावधान: ठंडा पानी पीने से होते हैं ये 5 बड़े नुकसान

Winter Status in Hindi

धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती, रात ढलती नहीं थम जाती है. सर्द मौसम की एक दिक्कत है, याद तक जम के बैठ जाती है.

सर्दी में दिन सर्द मिला, हर मौसम बेदर्द मिला….

जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल….

दिल की धडकने रुक सी गई हैं, साँसे मेरी धम सी गई हैं. पुछा हमने दिल के डाक्टर से. तो पता चला सर्दी के कारण आपकी यादें. दिल में जम सी गई हैं….

बहुत ही सर्द है अब के दयार-ए-शौक़ का मौसम, चलो गुज़रे दिनों की राख में चिंगारियाँ ढूँडें….

Winter Status in English

Winter is the time for comfort ,for good food and warmth; it is the time for home….

When there’s snow on the ground I like to pretend walking on clouds….

Winter must be cold for those with no warm memories….

Winter Romantic Status in Hindi

सर्द मौसम की एक दिक्कत है, याद तक जम के बैठ जाती है….

सुबह को जेकेट पहनो, दोपहर को सनकोट पहनो, शाम को रेईनकोट पहनो, रात में कम्बल ओढ लो….

जिंदगी में एक बात याद रखना. आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे. लेकिन, नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता. इसलिये अपना ख्याल रखना….

Sardi Funny Status

आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि आज नहाना है या नही?

अपना समझो या बेगाना, हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना, इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना, ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना….

“ठण्ड का बहाना हैं” व्हाट्सऐप करके आपको सताना हैं, मौसम भी दीवाना हैं,आप भी दो-चार व्हाट्सऐप कर दो, क्या नेट पैक का बैलेंस बचा के नया स्वेटर लाना हैं….

Winter Quotes

ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे, जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो, पर रजाई न दे पायेंगे….

किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा….

लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं, हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं….

Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi

सर्दियों का एक स्पेशल मैजिक ट्रिक सुब्हे 7 बजे उठे और एक लम्बी अंगड़ाई ले, और फिर 5 मिनिट के लिए फिरसे सो जाए,जब आप 5 मिनिट होने के बाद उठेंगे तो 9 बज गए होंगे….

वो आज भी सर्दी में ठिठुर रही है दोस्तों, मैंने एक बार बस इतना कह दिया कि, स्वेटर के बिना कैटरीना लगती हो….

गलती से पंखे का बटन क्या दब गया. पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ ….

आपको हमारे इस आर्टिकल में पहाड़ो पर जमी बर्फ वाली HD इमेज भी देखने को मिल सकती है। आपको यहाँ पर बर्फ वाली GIF इमेज भी आसानी से देखने को मिल सकती हैं। आप चाहे तो इन सभी कलेक्शन को अपने जरूरत के हिसाब से कही भी इस्तेमाल कर सकते है। इम सभी कलेक्शन को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है। जाते समय हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि इस साल और अगले साल के शुरुआती दिनों में कोरोना का खतरा पहले से 4 गुना ज्यादा देखने को मिल सकता है। ऐसे में हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि जितना हो सके सावधानी का पूरा ध्यान रखिए। जय हिंद।

नई कार पर शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस & New Car Driving Quotes Shayari Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here