Home शायरी समंदर स्टेटस, शायरी, कोट्स | Samandar (Sea/Ocean) Shayari, Quotes, Status in Hindi

समंदर स्टेटस, शायरी, कोट्स | Samandar (Sea/Ocean) Shayari, Quotes, Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है और आज हम आपके लिए समंदर के quotes, शायरी और स्टेटस है। हम सभी को समंदर के किनारे बैठना बहुत पसंद है। हम समंदर के किनारे बैठकर ताजी हवा प्राप्त कर सकते हैं। और हम सभी जानते हैं कि ताजा हवा हमारे लिए स्वस्थ है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हम कुछ जलवायु कारक के कारण समंदर नहीं खोज सकते। लेकिन अगर आप बंबई में रह रहे हैं और भोपल में भी तो आप शहर के केंद्र में आसानी से समंदर को पा सकते हैं।

Facts About Water in Hindi | पानी के बारे में 30 रोचक तथ्य

samundar hindi quotes, samundar quotes, quotes on samundar, quotes on sea in hindi, sea quotes in hindi, sea quotes, quotes on sea, quotes about sea, Samandar Status, Samandar Quotes, Samandar Shayari

समंदर का अनुभव बहुत अच्छा और यादगार है और हम अपने जीवन में समंदर के अनुभव को नहीं भूल सकते। बॉम्बे जैसे शहरों में हम समंदर के पास बैठे पक्षियों को देख सकते हैं। अगर आपके पास इस स्थिति में कैमरा है तो आप एक सुंदर और यादगार फोटो ले सकते हैं।
रविवार की छुट्टियों की तरह लोग अपने पूरे परिवार के साथ समंदर जाना पसंद करते हैं। डॉक्टरों का यह भी सुझाव है कि समंदर के पास बैठना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है, खासकर सुबह और शाम के समय। आज हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ समंदर शायरी है।

आपको इस आर्टिक्ल में आपको samundar hindi quotes, samundar quotes, quotes on samundar, quotes on sea in hindi, sea quotes in hindi, sea quotes, quotes on sea, quotes about sea, Samandar Status, Samandar Quotes, Samandar Shayari, इत्यादि इनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।

World Water Day 2021 in Hindi: वर्ल्ड वाटर डे स्पीच, निबंध, थीम, मैसेज, कोट्स, फोटो

Samandar (Sea/Ocean) Shayari in Hindi

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है।
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।।

अधूरी रहें इश्क की दास्तानँ,, वहीं चाहत कहलाती है।
समंदर से मिलनें के बाद तो,,नदी भी समंदर कहलाती है।।

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊंगा।
मैं तो दरिया हूं समुंदर में उतर जाऊंगा।।
नदीम क़ासमी

Samandar (Sea/Ocean) Shayari in Hindi

उसने मुझसे पूछा मोहब्बत कश्मकश क्या है?
मेने कहा बाहों में समंदर और रूह प्यासी।।

उन आँसुओं का समंदर है मेरी आँखों में।
जिन आँसुओं में है ठहराव भी, रवानी भी।।

तूने देखी कहां,मेरी चाहतों की दुनियां।
समंदर इश्क़ का,तेरे लिए अभी सूखा नहीं है।।

वो बहने के लिये कितना तड़पता रहता है लेकिन।
समंदर का रुका पानी कभी दरिया नहीं बनता।।

Samandar (Sea/Ocean) Shayari in Hindi

कह दो समुद्र से की लहरों को संभाल कर रखे।
जिंदगी मैं तूफ़ान लाने के लिए मेरे दिल ही काफी है।।

गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया।
लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता।।
क़तील शिफ़ाई

मैंने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया।
इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए।।
राहत इंदौरी

Benefits of Drinking Water in a Copper Vessel – तांबे का पानी पीने के 16 फायदे

samundar hindi quotes, samundar quotes, quotes on samundar, quotes on sea in hindi, sea quotes in hindi, sea quotes, quotes on sea, quotes about sea, Samandar Status, Samandar Quotes, Samandar Shayari

समंदर शायरी

कितने ही लोग प्यास की शिद्दत से मर चुके।
मैं सोचता रहा के समंदर कहाँ गये।।
राहत इंदौरी

मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं।
एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे।।

रख हौंसला के वो मंज़र भी आएगा।
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।।

समंदर स्टेटस

बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में।
अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको।।

होता होगा तुम्हारी दुनियाँ में गहरा समंदर।
हमारे यहाँ इश्क़ से गहरा कुछ भी नहीं।।

दिल तक पहुँचने का रास्ता,
वफ़ा के समंदर से होकर गुजरता है।

हर लहर पे नाव बदलने वाले,
मंजिल तक नही पहुँचा करते।।

समंदर कोट्स

हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए।
हम समंदर से भी गहरे हो गए।।

ये समुंदर जैसा दिल है मेरे भाई,तुम लाख बुराई करो मेरी।
मैंने ना कल बुरा माना था ना कल बुरा मानूँगा।।

लगा के ताला अपने दिल के दरवाज़े पे।
चाबी फेंक दी मैंने अकेलेपन के समंदर में।।

कतरा होने की शोहरत कोई मुझसे पूछे।
मैंने अपने लिये समुंदर को परेशान देखा है।।

समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता।
हजारों मील तक फैला है, फिर भी बह नहीं सकता।।

बंबई में हम देख सकते हैं कि गरीब लोग नारियल का पानी पर्यटकों को और स्थानीय निवासियों को भी बेच रहे हैं। इस तरह हम कह सकते हैं कि समंदर कमाई का एक अच्छा स्रोत भी है। हम पेशेवर कैमरा मैन भी देख सकते हैं जो अपने शौक को कमाई के स्रोत में बदलते हैं। समंदर से हम इतनी सारी चीजों की खोज भी कर सकते हैं। जो लोग कुछ नया खोजना पसंद करते हैं वे समंदर की यात्रा कर सकते हैं। अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह समंदर सामग्री पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। हमारी हिंदी वेबसाइट एक अच्छी वेबसाइट है और हम हमेशा आपको सर्वश्रेष्ठ और ताज़ा सामग्री प्रदान करने का प्रयास करते हैं। जय हिंद।

Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton पानी की बोतल बेहद सस्ते दाम पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here