Home शायरी रिटायरमेंट शुभकामनाएं शायरी स्टेटस कोट्स | Best Retirement Wishes Quotes Status Shayari...

रिटायरमेंट शुभकामनाएं शायरी स्टेटस कोट्स | Best Retirement Wishes Quotes Status Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तो आज की जानकारी में बेस्ट रिटायरमेंट (Retirement) कोट्स शायरी स्टेटस और शुभकामनाएं दिए गए हैं। लगभग हर एक स्कूल कॉलेज ऑफिस और विभाग में रिटायरमेंट और ट्रांसफर होता रहता है। ऐसे में सीनियर, सहकर्मी, शिक्षक, अध्यापक, अफसर को फेयरवेल पार्टी सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है।

Best Retirement Wishes Quotes Status Shayari In Hindi for Boss, Coworker, Mentor, Employee, Colleague, Dad | रिटायरमेंट शुभकामनाएं शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में!

Best Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट शब्द ज्यादातर आपने सरकारी ऑफिस के कर्मचारियों में सबसे ज्यादा सुना होगा। कई साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट के दिन आता है। इसके बाद आपको पेंशन मिलना शुरू होती है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद आम नागरिक के जीवन मे काफी सारे बदलाव आ जाते हैं।

मैं सिर्फ अपनी कंपनी से रिटायरमेंट नहीं हुआ हूं बल्कि मैं अपनी चिंताओं,
अलार्म घड़ी और प्रेस से भी रिटायरमेंट हुआ हूं .

”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है

Best Retirement Quotes In Hindi

एक रिटायर्ड आदमी ऐशोआराम पर थोड़ा कंट्रोल करता है। हर एक चीन का बजट बनाना पड़ता है और इसके बाद ही कुछ कार्य करने का सोचा जाता है। अगर किसी रिटायर्ड आदमी को समय पर पेंशन नही मिलता है तो उसके दिल पर क्या बीतता है वे वही जानता है।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||

” पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर, हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर , है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन, हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर। ”

“कई लोगों के लिए रिटायरमेंट, उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।

Best Retirement Status In Hindi

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा||

“रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे||

Best Retirement Shayari In Hindi

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

रिटायरमेंट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस समय में,
आप कोई भी चिंता किए बिना कुछ भी कर सकता हैं .

“ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।

रिटायरमेंट शुभकामनाएं हिंदी में

अगर आपके पिताजी या फिर परिवार में कोई रिटायर्ड आदमी है तो आप उन्हें रिटायरमेंट कोट्स शायरी स्टेटस और शुभकामनाएं साझा कर सकते हैं। आप चाहे तो गूगल पर Retirement Wishes In Hindi, Retirement Wishes In Hindi For Friend और Retirement Wishes In Hindi For Papa सर्च कर सकते हैं।

”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”

”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”

कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं

रिटायरमेंट शायरी हिंदी में

सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट एक ऐसा समय होता है जिसका सामना हर एक सरकारी कर्मचारी को करना होता है। यदि आप सरकारी नौकरी में एक अच्छे पद पर थे तो रिटायरमेंट के बाद आपको 2 से 3 लाख की पेंशन मिल सकती है। वही अगर आप ठीक ठाक पद पर है तो आपको 10 से 50 हजार तक पेंशन मिल सकता है।

”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”

“आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।

उदास क्या होना बदहवास क्या होना फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना

रिटायरमेंट स्टेटस कोट्स हिंदी में

एक रिटायरमेंट इंसान के लिए पेंशन मात्र कुछ पैसे नही होते बल्कि इज्जत ढकने के लिए एक चादर होती है। पेंशन मिलने पर रिटायर्ड आदमी अपने बच्चों के सामने सिर उठाकर जी सकता है। लेकिन रिटायर्ड होना कोई बुरी बात नही है। आपके रिटायर्ड होने के बाद बच्चों पर आपकी जिम्मेदारी आ जाती है।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़ अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं

“काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।

रिटायरमेंट स्टेटस हिंदी में

कई बार रिटायर्ड आदमी को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। कई बार पेंशन टाइम पर नही मिलता है तो दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह तो समय की रीत है और इसे कोई बदल नही सकता। लेकिन आप हमारी जानकारी के माध्यम से एक रिटायर्ड आदमी को कुछ घंटे के लिए खुशी का एहसास करवा सकते हैं।

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए

”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”

Retirement Wishes In Hindi, Retirement Wishes In Hindi For Friend और Retirement Wishes In Hindi For Papa जानकारी पर अपना समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार की अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सेव करे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here