Home शायरी मंदी (रिसेंशन) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Recession Shayari Status Quotes...

मंदी (रिसेंशन) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Recession Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मंदी के बारे में, मंदी क्या होती है और इससे देश को किस तरह नुकसान होते है और भी काफी आज हम इस विषय के बारे में जानने वाले है, साथ ही साथ आपको इस लेख में मिलने वाले है  मंदी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन (Recession Shayari Status Quotes in Hindi) इत्यादि मिलने वाले है, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है, तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।

निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स | Investment Shayari Status Quotes in Hindi

Recession (Mandi) Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | मंदी (रिसेंशन) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | What is Recession in Hindi

मंदी (रिसेंशन) क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक मंदी आने के अनेकों कारण होते हैं, मंदी किसी देश और पुरे विश्व में धीरे धीरे आती है, मंदी कब आने वाली है इसका अनुमान लगाना असंभव है, पहले से कोई भी व्यक्ति नहीं बता सकता है कि रिसेंशन कब आने वाला है। इसके बावजूद कई महान विद्वान विशेषण का अनुमान लगाते हैं जो कभी सही रहता है तो कभी गलत। मंदी के दौरान क्या करना चाहिए यह हम आगे जानेगे।

मंदी (रिसेंशन) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन हिंदी में

मंदी आने से किसी भी देश को काफी नुकसान पहुँचता है, और देश की रफ्तार धीरे हो जाती है, धीरे धीरे व्यापर भी प्रभाव पड़ने लगता है और इसका सीधा-सीधा असर देश की जनता पर होता है। लेकिन अगर मंदी के आने से पहले हम तैयारियां कर ले तो हम मंदी की मार से बच सकते है, इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना होता केवल आपको बचत करनी होती है और पैसा का इस्तेमाल बुरे समय में करना होता है। अगर आप पैसो की बचत नहीं कर पा रहे और आप मंदी (रिसेंशन) की मार झेल रहे है, तो आज हम आपके लिए मंदी (रिसेंशन) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि हिंदी में लेकर आये है, जो आपको पसंद आने वाले है।

यही आदत इस समाज की सबसे गन्दी है,
झूठ पे वाहवाही है और सच पे पाबन्दी है
लिबास तो ये रोज-रोज बदल लेता है मगर
सदियों से आज तक इसमें वैचारिक मंदी है.

मंदी के दौर में बिना सोचे-समझे
पैसे उड़ाना अपराध संगीन है,
जितना है उसमें खुश रहना सीखो क्योंकि
जवानी है तब तक जिंदगी रंगीन है.

मंदी बहुत सी नयी चीजें सिखाती है,
लेकिन तेजी वापस सब भुला देती है.

आर्थिक मंदी का दौर जरा गुजर जाने दो,
फिर पता चलेगा तुझको मेरी कीमत क्या है?

तमन्नाओं के बाजार में कभी मंदी नहीं आती,
अफ़सोस उम्र की दौलत ही कम पड़ जाती है.

Recession Shayari Status Quotes in Hindi

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आर्थिक मंदी का असर किन पर होता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक मंदी किसी महामारी या भयानक आपदा से कहीं कम नहीं है, आर्थिक मंदी के प्रभाव केवल एक दो महीने नहीं बल्कि सालों साल देखने को मिलते हैं। काफी लोग बेरोजगार हो जाते हैं, चीजों की डिमांड गायब हो जाती है, इसी प्रकार कोई प्रभाव आर्थिक मंदी के कारण लोगों को देने पड़ते हैं।

बचत करने वाले चिंता नहीं करते
जब भी आती है दुनिया में मंदी,
अगर कमाई अच्छी ना हो तो
महंगी ख्वाहिशों पर लगा दो पाबंदी।

कभी तेरा कभी मेरा
ये चाल सियासत है,
मंदी से परेशान है दुनिया
यहाँ तो खुशहाल सियासत है.

मंदी में जो सबसे अधिक पीड़ित होते है,
वे अमीर नहीं है, बल्कि वे लोग है जो
अमीर बनना चाहते है.

यदि तेल की कीमतें बहुत अधिक बढ़ जाती है,
तो यह विश्व अर्थव्यवस्था को धीमा कर देगी
और वैश्विक मंदी का कारण बनेगी।

यह एक मंदी है
जब आपके पड़ोसी की नौकरी
छूट जाती है, यह एक अवसाद है
जब आप अपना खो देते है.

हम आशा करते हैं कि आपको मंदी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन (Recession Shayari Status Quotes in Hindi)  कलेक्शन जरूर पसंद आया होगा, यह जानकारी आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर कंटेंट पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here