Home शायरी निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स | Investment Shayari Status Quotes in Hindi

निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स | Investment Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं इंटरनेट का बेहतरीन निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स (Investment Shayari Status Quotes) इत्यादि, साथ ही साथ आज हम इस विषय में काफी कुछ बाते करने वाले है। आप की जानकारी बताने की भारत में कुछ ही प्रतिशत लोग हैं जो इन्वेस्टमेंट करते हैं, लेकिन वही बात अमेरिका की करें वहां के 50% लोग अपना पैसा निवेश करते हैं। निवेश करने के काफी लाभ होते हैं, और आप निवेश कई अलग-अलग प्रकार से कर सकते है। वैसे आपको बता दे निवेश का उद्देश्य केवल नाम कमाना होता है।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

Best Collection of Investment Shayari Status Quotes in Hindi for Share Market, Mutual Funds, Bitcoin, Crypto | निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Investment Quotes in Hindi

पहले की बात करे तो लोग बैंक, FD, रियल स्टेट, बॉन्ड, इत्यादि में निवेश किया करते थे, लेकिन अब लोग काफी जागरूक हो रहे हैं यही कारण है की लोग शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरंसी इत्यादि में निवेश कर रहे है। क्रिप्टोकरंसी और शेयर मार्केट में आजकल की युवा पीढ़ी काफी रूचि दिखा रही है, और वह इससे काफी पैसा भी कमा रहे है। पहले इन्वेस्टमेंट को जुए यानि गैर कानूनी के नजरिया से देखा जाता था, लेकिन वर्तमान समय में स्थिति काफी बदल चुके हैं, यह बदलाव लोक डाउन के बाद से तेज़ी से देखने को मिला है।

आपकी कोई इच्छा ना रहे शेष,
मनुष्य का जीवन होता है विशेष,
अपने बच्चों को ऐसा दे परिवेश,
ज्यादा बचत करके करे निवेश।

जितना हो सके उतना करे पढ़ाई ,
ताकि बिना परेशान हुए हो कमाई,
जब हो कमाई तो बचत करना भाई,
सही निवेश करके और करना कमाई।

Investment Shayari in Hindi

अगर आप निवेश करने से डरेंगे,
तो घर को खुशियों से कैसे भरेंगे।

कभी भी एक आय पर निर्भर न रहें,
दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.

Never depend on a single income,
Make an investment to create a second source.

Investment Status in Hindi

इंसान को सबसे ज्यादा निवेश
शिक्षा और स्वास्थ्य पर करना चाहिए।

निवेश करना सीखने से पहले
कमाना और बचत करना सीखे।

निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी हिंदी में

अगर आप लंबे समय तक तो अपना पैसा निवेश करते हैं, तो आपको जरूर मुनाफा होता है, अगर आप अपना पैसा बैंक में सेविंग अकाउंट में रखते हैं तो आपको 5 से 7% का इंटरेस्ट मिलता है, जो की महंगाई दर से काफी अधिक है, इसलिए ऐसी जगह पैसे निवेश करना चाहिए जहां पर हमे महंगाई दर से अधिक मुनाफा हो, अगर आप अपना पैसा निवेश कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कम से कम आपको 11% का इंटरेस्ट अपने निवेश पर लेना है।

Best Collection of Investment Shayari Status Quotes in Hindi for Share Market, Mutual Funds, Bitcoin, Crypto | निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

पढ़ाई और स्वास्थ्य में निवेश करने
के बाद अगर आपके पास पैसा है,
तो उसका निवेश खुद के व्यवसाय में
करें क्योंकि खुद के Business से
ज्यादा प्रॉफिट कोई नहीं दे सकता है.

जो इंसान वक़्त और पैसे
का सही निवेश करता है,
वह अपने जीवन में सफलता
जल्द ही पाता है.

निवेश (इन्वेस्टमेंट) स्टेटस हिंदी

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की निवेश करना जितना जल्दी शुरू करते हैं इतना अधिक आपको प्रॉफिट होता है, क्योंकि आपका पैसा कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ तेज़ी से बढ़ता है, लेकिन अगर आप लेट हो गए तो आपक निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज भी आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अपने आप को निवेश के प्रति मोटिवेट करने के लिए आज हम आपके लिए निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स (Investment Shayari Status Quotes)  हिंदी भाषा में लेकर आए जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं, जो आपको मोटिवेट करेंगे।

जीवन में पढ़ना और सीखना
कभी ना बंद करें, क्योंकि पढ़ाई
और सीखने में किया गया निवेश
इंसान को सबसे लाभ देता है.

दूसरों की बुराई करके
नहीं करना है समय Waste,
अपने सपनों को पूरा करने
के लिए करे इसे Invest.

निवेश (इन्वेस्टमेंट) कोट्स हिंदी में

सही निवेश करने की जिसने सीख ली कला,
वही बुद्धिमान है और उसी का हो रहा है भला.

समय का सही निवेश करें,
क्योंकि समय ही जीवन है.

पहले खुद पर निवेश करें,
फिर कोई बिज़नेस विशेष करें।

अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो आप उन्हें यह ब्लॉग शेयर कर सकते है, इसी के साथ आप इस आर्टिकल में दी गई निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स (Investment Shayari Status Quotes) को व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते है, और अपने आप को इन्वेस्टमेंट के प्रति मोटिवेट कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते है, तो आप साइट पर सर्च कर सकते है।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here