नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए रावण पर सुविचार, अनमोल वचन और स्टेटस लेकर आये हैं जोकि आपको काफी पसंद आने वाले हैं। हम उन्ही रावण के बारे में बात कर रहे हैं जोकि अपने कर्मो के वजह से राम के हाथों मारे गए थे। रावण भले ही जैसे भी थे लेकिन उन्होंने भी हमे काफी कुछ सिखाया है। आज आपको हमारे इस आर्टिकल में रावण के विचार के साथ साथ रावण के अनमोल वचन भी देखने को मिल सकते हैं। आप इन सभी विचार को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: दशहरा 2023 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Happy Dussehra Wishes, Messages, Status, Images
RAVAN ATTITUDE STATUS IN HINDI
रावण के वचन के साथ साथ आज आपको यहाँ पर रावण भक्त स्टेटस इन हिंदी और रावण ऐटिटूड स्टेटस का भी एक बड़ा संग्रह देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि रावण के अंदर इतना गुस्सा था कि वह राम के असली चेहरे को नही समझ पाया था और उसने इसी लड़ाई में अपने सभी भाई और अपने पुत्र को भी खो दिया था। आपको बता दें कि अंत मे रावण की लंका पूरी तरह खाली हो चुकी थी क्योंकि उनके सभी भाई लदायिबमे मारे गए थे। अगर आप रावण attitude स्टेटस हिंदी में देखना चाहते हैं तो आज आपको यहाँ पर रावण Attitude Status in Hindi का भी एक बड़ा संग्रह देखने को मिल सकता है।
रावण अपनो से हारा था
ये बात दिल से लगाए बैठा हूँ
मैं अपने राज अपनो से ही
छुपाये बैठा हूँ।रावण को हरा पाना तेरे बस की बात नहीं
क्योकि यहाँ ऐसा कोई राम नहीं।अधर्म के नाश के लिए
ये पुतले जला रहे हो
तेरे अंदर जो रावण है
उसे क्यों पाल रहे हो।दशहरे में जलता रावण
एक बात पूछता है,
सच बता क्या यहाँ कोई राम भी खड़ा है।बेहाल इतने रहे है की
आज खुद के अपने हाल भूल गए है,
ये उची उड़ान भरने वाले परिंदे
लगता है गुलेल की मार भूल गए।एक वक्त तक
खामोस क्या बैठा रहा रावण
लगता है तुम दुनिय वाले
मेरे तलवार की धार भूल गए।
SHIV BHAKT RAVAN STATUS IN HINDI
महाकाल भक्त वह
जिसकी शक्ति अखंड था
काल भी जिसका दास था
वह त्रिलोक विजयी रावण ज्ञानी और प्रचंड था।फिर चाहे भगवान हो या इन्सान
मैं सबके लिए एक बहुत बड़ी हानि था
मैं रावण-बचपन से ही प्रचंड और ज्ञानी था।बे ढंग शिव तांडव सा हूँ
मेरी माँ की आशीर्वाद से मैं थोडा दानव सा हूँ,
जब दर्द में भी चीख चीख मैंने तांडव किया,
तब महाकाल ने मेरा नाम रावण दिया।
RAVAN ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
महाकाल के दिये इस नाम को
कोई कैसे मिटा सकता है…
ना रावण कभी हरा था न कभी हार सकता है।हाँ मैंने बुराई को जन्म दिया था
हाँ मैंने अपनी ताकत पर घमंड किया…
तुम मुझे एक नहीं हजार बार जला दो
अरे छोड़ो मुझ रावण की बातें ,
थोडा सा सही तुम, मुझे राम बन कर दिखा दो।मेघनाथ के लिए मैंने
सरे ग्रहों को 11 वे स्थान पर बैठाया था
मुझ रावण ने यमराज और शनि को
अपना बंदी बनाया था।मुझे बस विस्वास घात के तिरो ने भेदा था
मुझ ज्ञानी से ज्ञान लेने खुद राम ने लक्छिमण को भेजा था।सोचो तुमने अभी तक क्या किया और
आगे क्या कर पाओगे,
राम बनाना तो दूर तुम
रावण भी नहीं बन पाओगे।घमंड मुझमे मैं का होना जरुरी है
और रावण होना बच्चो का खेल थोड़ी है।जमी धुल मेरे नाम से हट जाएगी
जब मेरे वक्त की आधी चल जाएगी
ये जो आज नफरत नफरत करते है,
ये भी आज रावण रंग में रंग जायेगे
एक वक्त बाद ये भी भीड़ का हिस्सा बन जायेगे।
रावण पर शायरी हिंदी
लिबास कला आवाज काली
मैं अन्देरे का प्रतिक हूँ…
तुम सब “राम“ॐ बन जाओ मैं “रावण” ही ठीक हु।रावण की जिंदगी ने हमें
एक बात यह भी सिखाई
छुपा के रखना अपने राज हर किसी से
चाहे वो अपने दोस्त हो या भाई।कद आसमान का पेड़ ताड नापता नहीं है
जो मेरे पास है मैंने #खुद #कमाया है,
किसी के बाप का नहीं है।
इसे भी पढ़े: रामनवमी पर निबंध 2023 | Ram Navami Nibandh Bhashan Essay in Hindi
RAVAN BEST ATTITUDE STATUS SHAYARI
आपको बता दें कि रावण चाहे जितना भी बुरा था लेकिन उनके अंदर भी थोड़ी बहुत सच्चाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए रावण की सच्चाई शायरी का भी एक बड़ा संग्रह लेकर आये है। रावण की सच्चाई शायरी के साथ साथ आज आपको यहाँ पर रावण के लोकप्रिय डायलॉग भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि रावण डायलॉग इन हिंदी। आप इन सभी डायलॉग को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ढूंढो रावण को हर जगह पाओगे
वो तो तेरे अंदर भी बैठा है
उसे कैसे जलाओगे।हा मैं घमंडी हा मैं पापी
हा मैं ताकत का प्रतिक हूँ।
और मैं वही दशानन जिद्दी
और थोडा सा ढीठ हूँ…
सुन लो सारी दुनियां वालो
तुम राम बन जाओ
मैं रावण ही ठीक हूँ।
Conclusion
आज आपको यहाँ पर रावण के ऊपर काफी कुछ देखने को मिला जैसे के रावण के विचार के साथ साथ आपको रावण के ऊपर सुविचार और अनमोल विचार भी देखने को मिले। इसके अलावा आपको रावण attitude स्टेटस भी देखने को मिला और रावण के हिंदी डायलॉग भी देखने को मिले। जय हिंद।
इसे भी पढ़े: जानिये भगवान शिव को क्यों और कैसे मिली थी तीसरी आंख? क्या है इसका रहस्य