Home शायरी इंद्रधनुष (रेनबो) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Rainbow (Indradhanush) Quotes Shayari...

इंद्रधनुष (रेनबो) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Rainbow (Indradhanush) Quotes Shayari Status Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों रेनबो कोट्स शायरी स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए है। रेनबो (Rainbow) को मात्र भाषा में इंद्रधनुष भी कहा जाता है। इंद्रधनुष की सुंदरता देखने लायक होती है। यह ज्यादातर खुले आसमान और बरसात के मौसम के बाद दिखाई देता है। लेकिन दुःख की बात ये है की दिल्ली जैसे महानगरों में पॉल्युशन बढ़ने के बाद इंद्रधनुष ना के बराबर देखने को मिलता है। हम सभी ने आखरी बार इंद्रधनुष कब देखा था शायद हमें याद भी नहीं होगा। आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए बेस्ट रेनबो कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए है।

Best Collection of Rainbow (Indradhanush) Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp FB Insta Reels Twitter Reddit | इंद्रधनुष (रेनबो) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस

Rainbow (Indradhanush) Quotes Images in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की रेनबो में सात रंग होते है और इन सात रंगों को मिलाकर रेनबो बनता है। आज की जानकारी आप सभी के लिए बनायीं गायी है। क्योंकि लास्ट टाइम हमने देखा की इंटरनेट पर रेनबो सर्च काफी ज्यादा किया गया था। उस टाइम पर आप सभी को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी लेकिन आज की जानकारी में आपके परेशानी का समाधान दिया गया है। ये जानकारी उनके लिए बनायीं गयी है जोकि आये दिन रेनबो कोट्स शायरी स्टेटस सर्च करते रहते है। आज की जानकारी आपके काफी ज्यादा काम आने वाली है।

हर रंग से गुजरी है जिंदगी, हर रंग से मैं मुखातिब हुआ,
इंद्रधनुष के सात रंग सा, फिर तेरा प्यार मुनासिब हुआ!

पुर पुर घुमा मैं तुम्हे तलाशने, जिस पृरी में तेरा रहना था,
सात पृरी सी निर्मल निश्छल सा, तेरा प्यार नसीब हुआ!

कभी बलखाती, क्भी इठलाती, क्भी बहती तू आंखों से,
मोक्षदायनी सात नदियों सी, जीवनभर का उद्धार हुआ!

लोक परलोक की बातें बेमानी, हर लोक सी तू लगती है,
सात लोक सी दुनिया जैसी, आत्मलोक सा प्यार हुआ!

मेरी ही तुम ब्रह्मांड हो, तुम ही हो मेरी आधार जगत का,
सात ग्रहों के इर्द गिर्द घूमती सी, मेरा ये घर संसार हुआ!

पत्नी, प्रेयसी, दोस्त, सहचरी, हर वक़्त तुम हाज़िर रही,
सप्त वंदनीय के तुम हो बराबर, आदर का आदर हुआ!

पग पग पर तू साथ है मेरे, जीवनपर्यंत का वचन हुआ, _राज सोनी
सप्तपदी के बंधन में हम दो, जीवन का अंगीकार हुआ!

Rainbow (Indradhanush) Shayari in Hindi

वो आसमाँ बादल को पनाह देकर
धन्य हो गया।
बिछुड़े रंगों का आज संगम हो गया।

// इंद्रधनुष //

Rainbow (Indradhanush) Status in Hindi

🌹तुम्हारे लिए 🌹

तेरी मुस्कराहट को ही ओढ़ लेते हैं लवों पे
तेरी हँसी को हम पीते हैं ,
कुछ इस तरह जिंदगी जुड़ गई है तुझसे
कि तेरे जीने में ही हम जीते हैं ..🌷🌷

उदास होता है गर तु तो
वीरान सी हो जाती हैं आँखें हमारी ,
मिलती है हमे भी राहते -जिंदगी
जब आँखों में तेरी इंद्रधनुष से खिलते हैं ..🌷🌷

भूल गए हैं अपनी खुशियों का पता
तेरी खुशियाँ ही हैं मंजिल हमारी ,
सुकून मिल जाता है मेरी धड़कनों को भी
जब तेरी धड़कनों को हम गिनते हैं ..🌷🌷

कुछ ख्बाब अधूरे रह गए हमारे तो क्या
तेरे ख्बाबों को सजा रखा है पलकों ने हमारी ,
तुझसे ही है हर आरजू जिंदगी की
तुम्हारे लिए ही जीते हैं ,मरते हैं ….निशि 🌷🌷

इंद्रधनुष (रेनबो) पर अनमोल विचार हिंदी में

जिस तरह हमारे चहरे पर कुछ अच्छा देखने के बाद प्यारी सी स्माइल आ जाती है। ठीक इसी प्रकार रेनबो का भी हाफ सर्किल बारिश होने के बाद खुले आसमान में दिखाई देता है। रेनबो कोट्स शायरी स्टेटस का सबसे अच्छा फायदा यही होता है की आप इसे किसी को भी भेज सकते है। आप अपने दोस्तों को, परिवार वालों को , अपने टीचर को, या फिर अपने लाइफ पार्टनर को भी आज की हमारी रेनबो कोट्स शायरी स्टेटस भेज सकते है। आप चाहे तो गूगल पर रेनबो कोट्स शायरी स्टेटस सर्च भी कर सकते है। आज की रेनबो चुनिंदा शायरी आप सभी के लिए लायी गयी है।

Best Collection of Rainbow (Indradhanush) Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp FB Insta Reels Twitter Reddit | इंद्रधनुष (रेनबो) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस

मेरे पलट कर जाने पर,
वो तेरा हाथ पकड़ के रोक लेना…
ज्यूं रूठ कर जाती बारिशों का,
सिरा थाम लिया हो इंद्रधनुष ने!

पानी की बूंदों से गुज़रने पर पता चला
किरणें भी कितने ही रंग बदल लेती हैं

इंद्रधनुष (रेनबो) पर शायरी हिंदी में

मिटा दिये मैंने,
ज़िंदगी के सारे इंद्रधनुष।
दुनिया ने इन रंगों का
सीमित कर दिया है दायरा।

आज अम्बर सजा है
भास्कर भी दमका है
दिवा में बरसाते
मेघों की घटाओं में
प्रकृति की ऐसी
अनोखी माया देख
इंद्रधनुष की चाह लिए
सारा जगत खिल उठा है

इंद्रधनुष (रेनबो) पर स्टेटस

जो होंठ मिलें तो यूँ निकले इंद्रधनुष
कुछ ऐसी मुझ संग वारदात कर लो।

शहर सारा रच़ता बस़ता है मुझ में,
दफ्न है कई सदियों से दास्तानें मुझ में,
सपनों का आसमानी इंद्रधनुष मुझ में,
रिश्तों के रेगिस्तान का तूफान मुझ में!!

सपने इंद्रधनुषी हों इसीलिये आँखें बरसती रहती हैं

हमारी सभी जानकारी में सिर्फ वही दिखाया जाता है जोकि सही और अच्छा होता है। आज की जानकारी नामी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के अनगिनत रेनबो स्टेटस शायरी से आज की जानकारी ली गयी है।हिंदी जानकारी पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here