नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं रैगर दिवस पर सुविचार, स्लोगन्स, शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि हिंदी में (Raiger Diwas (Reger Day) Quotes, Shayari, Status, Slogans Photos in Hindi) साथ ही साथ हम यह जानने वाले हैं कि रेगर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
Raigar Diwas 2023 | रैगर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? | रैगर शब्द की उत्पत्ति!
रैगर दिवस (रैगर समाज) पर सुविचार हिंदी में
रैगर दिवस (Raigar Diwas) हर वर्ष 2 नवंबर को रेगर समाज द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में जहां कई रेगर समाज के लोग रहते हैं वह इस दिवस को खुशी और उल्लास के साथ मनाते है। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि रेगर समाज के लोगों को जागरूक किया जा सके और अपने समाज के प्रति जागरूक किया जा सके।
Raigar Diwas 2023 | रैगर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? | रैगर शब्द की उत्पत्ति!
रेगर हूँ , सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ। …. और क्या चाहिए अब !
हम रेगर हैं। हमारे स्वागत से पहले धारा 144 लगाई जाती है।
शेर और रेगर अपनी अकड़ और असूलों पर जीते है।
रैगर दिवस (रैगर समाज) पर स्लोगन्स हिंदी में
वो तो महोब्बत करते थे तुमसे वरना तेरे बाप में भी इतनी हिम्मत नहीं, जो इस रेगर को धोखा दे दे।
जब तक रेगर भारत में है, तब तक इसकी तरफ देखने की औकात किसी की नहीं हैं
ये जूनून तो रेगर के खून में होता है जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद भी लड़ता है।
रैगर दिवस (रैगर समाज) पर शायरी हिंदी में
रेगर उम्मीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जिया करते है।
गाजर का हलवा और रेगर का जलवा दोनों होश उड़ा देते है।
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी होनी चाहिए, हम रेगर को दुश्मन भी खानदानी चाहिए।
रेगर की #DOSTI का फायदा उठा लो यारो #QK #DUSMANI तुमसे #बरदा्श नही होगी
रैगर दिवस (रैगर समाज) पर कोट्स हिंदी में
हमसे और हमारे # दोस्तों से #दुश्मनी मत लेना, क्यूंकि रेगर लोगों को #भगवान के #दर्शन बहोत जल्द करवा देते है !
मेरी #दोस्ती का फायदा उठा लेना, क्युंकी मेरी #दुश्मनी का #नुकसान सह नही पाओगे…. रेगर का #Status✍🏼 #पेट्रोल⛽ की तरह है 😏 जरा सी चिंगारी 💥और पूरे Facebook पर आग 🔥 लगा दी
Raiger Diwas (Reger Day) Quotes in Hindi
स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी (Swami Atmaram Lakshya Ji) द्वारा 2 नवंबर 1944 दौसा में रैगर समाज (Raigar Samaj) के प्रथम महासम्मेलन आयोजित किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आप सभी राजस्थान व समस्त देशवासी रेगर समाज के साथियो को रेगर दिवस बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
जब बात आएगी रेगर स्वाभिमान पर तो तलवारे चलने में देर नहीं लगेगी।
नाम हर किसी का चल सकता है, बस चलने के लिए रेगर जैसा दम चाहिए
रेगर जो पहन लेता है फिर वही स्टाइल बन जाता है।
रेगर जमाने के साथ नहीं बल्कि जमाना रेगरो के साथ चलता है।
Raiger Diwas (Reger Day) Shayari Photos in Hindi
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो विनाश और रेगर अपनी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश।
दुनिया बातों से नहीं जूनून और असूलों से चलती है और ये दोनों तो रेगर के खून में होती है।
मौत को देखकर हम छिपते नहीं, हम रेगर मौत से डरते नहीं।
जमीन की कीमत और रेगरो की हिम्मत कभी कम नहीं होती।
रेगर के तो दो शौक बहूत पुराने है एक #Friends के साथ Photoshoot करना और दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे #Shoot करना !!
Raiger Diwas (Reger Day) Status Photos in Hindi
*🗡तलवार☞😎 में ऐसी 🔄धार नही* *गोली🔫 में वो ⏲रफ्तार नही* *🙅 रेगर को कोई 👎झुका दे* *😎इतनी 👹👌किसी के बाप की ➿औकात नही😏😏❎
कोशिश न कर इस रेगर , को “खुश” रखने की , कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…
में अब SAD नहीं रहता, क्योंकि, BAD लोगों को याद अब रेगर नहीं करता…
#रेगर की 🙋🏻♂ याददास्त 😇#अच्छी😍 और 🤗तेज़📇 हे #इसलिए #दुश्मन 🤺के #लिए 🤼♂गोलिया🔫 #नही❌ #Dɩɱɑɑԍ😏 चलाते 👊🏻हे
“एक पगली ने आज मेरा दिल तोड दिया, हम रेगर भी कमाल के आशिक है, लगाया Fevi Quick और पल में जोड लिया.
Raiger Diwas (Reger Day) Slogans Photos in Hindi
तेरा एटिट्यूड मुझे दुःख देगा, पर रेगर का एडिट्यूड तुझे खतम कर देगा… जरा हटके रहिये इस देसी रेगर से
#खून 🌡में 👿#शामिल💉 हे #नवाबी👑 मेरे जब ही तो ये रेगर किसी❌ #हसीना का #गुलाम नही ✖हो 😏#सकता
दुआ_लफ़्ज़ों 🤲😌 से नहीं दिल ❤ से होनी चाहिए #क्योंकि, ☝ # रेगर 👤 उनकी भी सुनते 👂 है जो बोल #नहीं_पाते ।। 😊😊
अगर आप भी 2 नवंबर 2023 को रैगर दिवस (Raigar Diwas) के मौके पर अलीगढ़ दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, तो आप लेख में दी गई Raiger Diwas (Reger Day) Quotes, Shayari, Status, Slogans Photos in Hindi को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, ऐसे ही जानकारी जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।