नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है, कांग्रेस पार्टी के नेता, भारतीय राजनेता और भारतीय संसद के सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शायरी स्टेटस कोट्स जोक्स कविता इत्यादि के बारे में, राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को राजधानी नई दिल्ली में हुआ था। राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2017 से 3 जुलाई 2019 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उनके पिता का नाम राजीव गांधी था, जो की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं, और राहुल की माता का नाम श्रीमती सोनिया गाँधी है, राहुल की दादी का नाम इंदिरा गांधी था, जो भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी। राहुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा भारत से हासिल की है, और आगे की शिक्षा उन्होंनेविदेश में रहकर हासिल की।
इंदिरा गांधी शायरी स्टेटस कोट्स & Indira Priyadarshini Gandhi Shayari Quotes in Hindi
Rahul Gandhi (Pappu) Shayari in Hindi
राहुल गांधी राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और उनके केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लाखों-करोड़ों प्रशंसक है, जो उनके द्वारा कही गई बातो को शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के माध्यम से पढ़ना पसंद करते है। जैसा की आप सभी को मालूम है जब कोई इंसान मशहूर और सफल होता है, तो उसकी आलोचना भी की जाते हैं, और राजनीति में तो वैसे ही विपक्षी पार्टी अपने कंपीटीटर का मजाक उड़ाने या उसकी आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इस लिए हमने इस ब्लॉग मे राहुल गांधी (Rahul Gandhi/Pappu) जोक्स और मजाकिया शायरियां भी दी है। जिसे आपको केवल मजाकिया तौर पर लेना है।
सत्तर साल से भारत को
गाँधी परिवार ने संभाला है
बुरा भला कहने वालों
तुम्हारा दिल ही काला है
इतना ही स्वार्थ भरा होता
तो राहुल गांधी यहाँ पर न टिकते
करते मौज विदेश में जाकर
फिर किसी मंच पर न दिखते ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
विपक्षी सारे हारेंगे
राहुल बाजी मारेंगे
जितने भी विरोधी हैं
ठंडी में पसीना गारेंगे ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
Rahul Gandhi (Pappu) Status in Hindi
राहुल गाँधी का जादू चलेगा इस बार,
जुमलेबाजी की हो जायेगी करारी हार.
– वेद प्रकाश वेदांत
अबकी बार चुनाव में चलेगी ऐसी आँधी
विरोधी सारे होंगे पस्त जीतेंगे राहुल गाँधी ।
– वेद प्रकाश वेदांत
Rahul Gandhi (Pappu) Quotes in Hindi
सबके निगाह में राहुल गड़े हैं
फिर भी मैदान में सबसे आगे खड़े हैं
पप्पू कहकर उन्हें नीचा दिखाने वालों
तुम जैसे पैरों में उनके लाखों पड़े हैं ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
तेरी सुबह और अपनी शाम भी देखेंगे
कौन कितना किया यहाँ नाम भी देखेंगे
बस यूँ ही तुम जंग छेड़ते रहो मुझसे
मिला क्या इसका तुम्हें इनाम भी देखेंगे ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi
Rahul Gandhi (Pappu) Jokes in Hindi
राहुल किसान से
राहुल: आप के पास कितनी जमीन है
किसान: हजूर 15 बीघा।
राहुल: वो कितनी होती है?
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
राहुल: ओह्ह!!! तो आप क्या उगाते है?
किसान : कपास।
राहुल: वो क्या होता है?
किसान: जी जिससे आप का कुर्ता बनता है।
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है..और क्या है आप के पास?
किसान: जी दो बैल हैं?
राहुल: गुड..कितना दूध देते हैं?
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा
कोई बहाना नहीं चलेगा शपथ ग्रहण समारोह में पप्पू को लेकर आना ही पड़ेगा,वो क्या है ना थोड़ा मनोरंजन हो जायेगा
राहुल गांधी ने तो इस बार हद ही कर दी
जब उन्होंने सोनिया से पुछा:
मम्मी जब पुलिस लाठी चार्ज करती है
तो चार्जर नोकिया का ही लगाती है या सैमसंग का ?
सोनिया गाँधी: हे भगवान एक बेटा दिया वो भी ऐसा
राहुल गांधी (पप्पू) शायरी हिंदी में
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की राहुल गांधी का पप्पू नाम किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के पार्टी के एक नेता ने रखा था जिनका नाम नवजोत सिंह सिद्धू है, जो कुछ ही समय पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं उससे पहले वह भारतीय जनता पार्टी में थे। राहुल गांधी से जुड़ी एक रोचक तथ्य के बारे में बात करे तो, राहुल गांधी सुरक्षा कारणों की वजह से यूनाइटेड किंगडम के ट्रिनिटी कॉलेज से अपना नाम बदलकर एमफिल करने गए थे। राहुल गांधी ने वहां अपना नाम बदलकर राउल विंसी रखा था। वही कैम्ब्रिज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद राहुल गांधी लंदन की कंपनी में जॉब करते थे।राहुल गांधी के सबसे पसंदीदा ब्रेकफास्ट मोमोज है।
राहुल गाँधी के हर बातों का
मजाक बना लेते हो खूब
पर याद रखो इस खूबी में
तुम सब खुद जाओगे डूब
धर्म-जाति के जाल में फंसकर
उलझ उलझ रह जाओगे
मानों मेरी बात कभी
ऐसा नेता न पाओगे ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
आयरन लेडी इन्दिरा के पोते
और राजीव गाँधी के लाल हैं
हँसी हँसी में कुछ भी कह लो
पर राहुल गाँधी तो कमाल हैं।।
राहुल गांधी (पप्पू) स्टेटस हिंदी में
कुछ कमियां सबमें होती है,
हर कोई यहाँ संघर्ष करता है.
– कविता कुमारी
जानते नहीं हो तो जान जाओगे
राहुल ही सही हैं ये मान जाओगे
आँखों के सामने से जब पर्दा हटेगा
सारे बहरूपियों को पहचान जाओगे ।
– वेद प्रकाश वेदांत
राहुल गांधी (पप्पू) जोक्स हिंदी में
एक शमशान में लिखा था
‘मृत्यु अटल है’
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है। 😂😂😂
Whatsapp आया तो SMS खत्म,
YouTube आया तो Video खत्म,
Skype आया तो ISD कॉल खत्म,
Amazon आया तो बाजार की खरीदारी खत्म,
Facebook आया तो Real Life खत्म,
सबसे खास पॉइंट तो अब है………
राहुल गांधी और केजरीवाल आये तो संता और बंता खत्म!!!!
हम आशा करते है की आपको राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शायरी स्टेटस कोट्स जोक्स कविता इत्यादि जरूर पसंद आये होंगे, अगर आपका जवाब हां तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिजनों के शेयर कर सकते है, इसी के साथ आप नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी इत्यादि राजनेताओं पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ना चाहते है, तो आप हमारी साइट पर पढ़ सकते है, और आप साइट को बुकमार्क भी कर सकते है।