Home शायरी राहत इंदौरी शेरो-शायरी गजल स्टेटस – Rahat Indori Best Shayari & Status...

राहत इंदौरी शेरो-शायरी गजल स्टेटस – Rahat Indori Best Shayari & Status in Hindi

Rahat Indori Shero Shayari Ghazal Status in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के बारे में साथ ही साथ उनकी कुछ चुनिंदा शायरी के बारे में भी। जैसा की आप सभी को मालूम है डॉ राहत इंदौरी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी शेरो शायरी और उनकी ग़ज़लों ने लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत इंदौरी कोरोनावायरस के चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा आ गया जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन आज भी राहत इंदौरी जी अपनी शेरो शायरी ओं की बदौलत हमारे और आपके बीच में जिंदा है, आज होने की कुछ बेहतरीन शायरिया आज हम आपके साथ साझा करने वाले है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

संजय दत्त शायरी स्टेटस डायलॉग  Sanjay Dutt Shayari Status Dialogues in Hindi

Rahat Indori Shero Shayari Ghazal Status in Hindi, Rahat Indori Sher in Hindi, राहत इंदौरी के कुछ बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, राहत इंदौरी कौन थे Wiki

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो मौजूद होगा, जो राहत इंदौरी जी को ना जानता हो। राहत इंदौरी की गजल और शेरो-शायरी  इतनी शानदार हुआ करती थी, की वह दिल को छू जाया करती थी। राहत इंदौरी जी का नाम उन शहरों में शुमहार था, जो अपनी शेरो शायरी से समाज और राजनीतिज्ञयों को आईना भी दिखाया करते थे। वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं डरा करते थे। राहत इंदौरी जी को जो कुछ गलत लगा करता था, वह उसके बारे में बेझिझक बोल दिया करते थे, इसी बेखौफ अंदाज के चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई थी।

डॉ. राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में स्वर्गीय रिफ़तुल्लाह क़ुरैशी एवं मक़बूल बी के घर चौथी संतान के रूप में हुआ था। राहत इंदौरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देवास और इंदौर के नूतन स्कूल में हासिल की थी। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंदौर विश्वविद्यालय से उर्दू में एम.ए. और “उर्दू मुशायरा” शीर्षक से पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की। राहत इंदौरी जी 40 वर्ष की आयु में नेशनल ओर इंटरनेशनल मंच पर अपनी शेरो शायरी से लोगों को अपना दीवाना बनाया।

Arvind Kejriwal Shayari Status Slogans in Hindi

Best Shayari of Rahat Indori in Hindi

जब से टिकटोक एप्लीकेशन आया है, जब से राहत इंदौरी साहब की हीरो शायरियों को काफी अधिक पसंद किया जाने लगा है। क्योंकि उनकी शायरी पर टिक टॉक के काफी यूजेस वीडियो बनाते हैं, पहले राहत इंदौरी की शायरी को ठीक-ठाक लोग सुना करते थे, लेकिन जब से टिकटोक एप्लीकेशन का आगाज हुआ है तब से युवाओं के बीच में भी राहत इंदौरी साहब की शायरी काफी लोकप्रिय हो गई। टिकटोक एप्लीकेशन तो फिलहाल भारत में बंद हो चुका है लेकिन इंस्टाग्राम रील पर राहत इंदौरी की शायरी पर वीडियो आज भी बनाई जाती हैं।

Rahat Indori Shayari in Hindi

वैसे तो राहत इंदोरी उर्दू शायर है, लेकिन उनकी हिंदी शायरी भी लोगो के बिचमे काफी प्रचलित है। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में राहत इंदौरी जी की चुनिंदा हिंदी शायरी आपके लिए लेकर आए है, जिन्हें आप कॉपी करके अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “राहत इंदौरी के कुछ बेहतरीन शायरी” आर्टिकल जुहू पसंद आया होगा, अगर आपको भी राहत इंदौरी जी की शेरो शायरियां प्रणाम और सुनना भी पसंद था तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और हमें कमेंट करके बता सकते हैं और किस शहर की शायरियां आप पढ़ना चाहते हैं ? इसी प्रकार की शेरो शायरी, गजल, कोट्स, स्टेटस इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद। राहत इंदौरी जी को “Dekh News” की ओर से शत शत नमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here