Home शायरी Poem on Corona in Hindi – कोरोना पर कविता – Corona Poetry

Poem on Corona in Hindi – कोरोना पर कविता – Corona Poetry

Viral Poem Poetry on Corona ( Korona ) in Hindi: आपको बता दें कि आजकल कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से फैल रहा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना से कैसे बचना है, इसकी पूरी जानकारी टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर हर जगह दी है। मोदी जी के अलावा सचिन तेंदुलकर जैसे जाने माने खिलाड़ी ने भी 20 सेकंड तक हाथ धोने के लिए बोला है। कुछ लोगो को ये सब बातें समझ में आ गयी है, लेकिन बहुत से लोग अब भी दुनिया भर में ऐसे है जिन्हें इतना कुछ होने के बाद भी ये सब मजाक लगता है। इस आर्टिकल में कोरोना पर एक बेहतरीन कविता दी गयी है जिसकी मदद से आप कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं।

Coronavirus Vaccine News: रूस ने बनाई पहली COVID-19 वैक्‍सीन, जल्द उपलब्ध होगी मार्किट में

कोरोना पर कविता | Poem on Corona in Hindi - इस आर्टिकल में कोरोना पर एक बेहतरीन कविता दी गयी है, जागरूक करती कोरोना पर एक कविता | Korona Par Kavita, COVID-19 Poem
Poem on Corona in Hindi

कोरोना पर कविता (Poem)

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए और इसको फैलने से रोकने के लिए आप क्या कर सकते हैं इसके बारे में इस कविता के माध्यम से बड़े ही सुंदरता के साथ समझाया गया है। इसे जरूर पड़े और नीचे दिए हुए चित्र के माध्यम से भी आप इस कविता को समझ सकते हैं। आपको अगर हमारी यह कविता पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर कीजिये गा। आपको बता दें कि यह एक कविता होने के साथ साथ एक सोशल मैसेज भी है और हमे यकीन है कि आप इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करेंगे।

कोरोना एक महामारी है,
जिसे रोकने की संघर्ष जारी है.

कोरोना को फैलने से हम सबको रोकना है,
साबुन-पानी से हाथ को बार-बार धोना है,
सैनीटाईजर का इस्तेमाल सीख लीजिये,
खाँसते और छीकतें वक्त टीशू का इस्तेमाल कीजिये.

कोरोना एक महामारी है,
जिसे रोकने की संघर्ष जारी है.

इस्तेमाल किये टीशू को फेक दीजिये,
साबुन-पानी से या सैनीटाईज से हाथ साफ़ कीजिये,
अगर आपके पास टीशू नहीं है तो
खांसते और छीकते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल कीजिये.

कोरोना एक महामारी है,
जिसे रोकने की संघर्ष जारी है.

खुद को इस बीमारी से बचाना,
बीमार व्यक्ति के पास मत जाना,
हाथ बिना धोये अपनी आँख,
नाक या मुंह को मत छूना.

जागरूक करती कोरोना पर एक कविता | Korona Par Kavita

कोरोना को हराने के लिए तुम भी आगे आओ,
अस्वस्थ होने पर घर के लोगो से भी दूरी बनाओ,
कोराना की शंका हो या उसके लक्ष्ण हो
तो तुरंत टोल फ्री नंबर घुमाओ.

नमस्ते करने की आदत डालो,
हाथ मिलाने का मतलब है कोरोना,
शाकाहार भोजन की आदत डालो,
मांसाहार का मतलब है कोरोना.

घर का भोजन करों,
बाहर खाने का मतलब है कोरोना,
तुम सावधान और सर्तक रहना,
जानकारी का अभाव है कोरोना.

इसके अलावा हम आपके लिए भविष्य में कोरोना के ऊपर स्लोगन और नारे भी लेकर जरूर आएंगे। हमे यकीन है कि आज की हमारी यह जानकारी लोगो के बीच मे जागरूकता और जानकारी को जरूर बढ़ाएगी। इसे आप व्हाट्सएप के साथ साथ फेसबुक के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार के साथ साथ हम भी कोरोना भागने की जंग में आपके साथ है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो लाइक और शेयर जरूर कीजिये गा । क्या पता हमारी यह आज की कविता कल सुबह दुनिया भर व्यम एक नए सूरज के साथ आये। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here