Home शायरी पतंग (Patang/ Guddi) शायरी कोट्स स्टेटस – Kite Quotes Status Shayari Image...

पतंग (Patang/ Guddi) शायरी कोट्स स्टेटस – Kite Quotes Status Shayari Image in Hindi

नमस्कार दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि आज मकर संक्रांति है और आज हमारे पास आपके लिए पतंग, quotes, शायरी और स्टेटस हैं। अगर आप भी पतंग शायरी, quotes और status खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आ रहे हैं। हम जानते हैं कि आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि पतंग शायरी, और नवीनतम पतंग स्टेटस कैसे डाउनलोड करें। हम आपको बताना चाहते हैं कि आज आप हमारी वेबसाइट से आसानी से पतंग संग्रह डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार हम आपको खुश मकर संक्रांति कहना चाहते हैं।
अगर आपको यह संग्रह पसंद आएगा तो शेयर और कमेंट जरूर करें।

पतंग शायरी 2023 | Patang Shayari

पतंग (गुड्डिया) पर शायरी कोट्स स्टेटस इमेज 2021 | Kite (Patang/ Guddi) Quotes Status Shayari Image in Hindi on 15 Aug, Lohri & Makar Sankranti for Whatsapp Facebook

हम आपको बताना चाहते हैं कि आज बादल में आप पतंग के विभिन्न रंगों जैसे नीले रंग की पतंग, लाल रंग की पतंग, नारंगी रंग की पतंग और पीले रंग की पतंग देख सकते हैं। आपकी पसंदीदा रंग पतंग कौन सी है कृपया हमें अभी बताएं। आप इन सभी रंगों का मिश्रण आकाश में भी देख सकते हैं। भारत में आप विभिन्न शहरों में पतंग प्रतियोगिता भी देख सकते हैं। आज हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ पतंग व्हाट्सएप स्टेटस है जिसे आप बहुत पसंद करेंगे। आप सभी को सुखद संक्रांति।

Kite (Patang/ Guddi) Quotes

हमने तेरी मोहब्बत आज इस जहां को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमां में उड़ा दी।

आसमां में उड़ती एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर मुझको तेरी मोहब्बत दिखाई दी…

डोरी, पतंग, चरखी सब लिए बैठा हूं,
इंतजार है उस हवा का, जो तेरी छत की ओर चले।

पतंग शायरी 2023 | Patang Shayari

Kite (Patang/ Guddi) Shayari

छज्जे से अटकी थी वो पतंग, हल्ला मोहल्ले में था,
एक मांझे की डोर टूटी थी और ये किस्सा बचपन में था।

मेरी पतंग भी तुम हो,
उसकी ढील भी तुम।
मेरी पतंग जहां कटकर गिरे,
वह मंज़िल भी तुम।

मन के हर ज़ज़्बात को,
तस्वीर रंगों से बोलती है,
अरमानों के आकाश पर पतंग बेखौफ़ डोलती है।

Kite (Patang/ Guddi) Status

हर पतंग जानती है आखिर नीचे आना है,
लेकिन उससे पहले आसमान छूकर दिखाना है।

कटी पतंग का रुख तो था मेरे घर की तरफ,
मगर उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने।

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब,
गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है।

पतंग पर (गुड्डी) शायरी

हम आपको बताना चाहते हैं कि आज आप एचडी पतंग वॉलपेपर भी देख सकते हैं। आप आज के संग्रह में भी पतंग की GIF छवि देख सकते हैं। आप पतंग और बादल दोनों की 360 डिग्री छवि भी देख सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी वीडियो की तुलना में 360 डिग्री छवि का अनुभव बेहतर हो सकता है। इस लेख के साथ अगर आप makar sankranti shayari और छवि का सर्वश्रेष्ठ संग्रह देखना चाहते हैं तो आप इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। अंत में हम आपके पूरे परिवार को खुश मकर संक्रांति की शुभकामना देना चाहते हैं।

पतंग (Patang/ Guddi) शायरी कोट्स स्टेटस - Kite Quotes Status Shayari Image in Hindi

मोहब्बत की हवाओं में इश्क़ की पतंग हम भी उड़ाया करते थे
वक़्त गुजरता रहा और धागे उलझते रहे

छू लेती है अक्सर खुद ही ऊंचाइयों को
जो पतंग मांझे की मोहताज़ नहीं रहती

कटी पतंग सी हो गयी है ज़िंदगी
हर कोई लूटना चाहता है बस

पतंग पर (गुड्डी) स्टेटस

जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है
देखि तो होंगी तुमने पतंगे कटी हुई

उम्मीदों के धागे, ख्वाहिशों की पतंग
सब जला दी हमने कल रात अंगीठी में

प्रेम की पतंग उड़ाना, नफरत की पेच काटना
मांझे जितना लंबा रिश्ता बढ़ाना, दिल से इसे निभाना

पतंग पर (गुड्डी) कोट्स

वो उड़ती हुई पतंग की तरह मैं हवाओं से बातें करता था
वो कटी पतंग के पीछे पीछे में गली मोहल्ले में फिरता था

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी

एक ही समानता है पतंग और जिन्दगी में
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं

Conclusion

आज आपने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगों की स्थिति का सबसे अच्छा संग्रह देखा है। आपने पतंगों की बेहतरीन शायरी भी देखी होगी। अगर आपको ये सब पसंद आया हो तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। एक बार फिर से आप सभी को खुश मकर संक्रांति।

पतंग शायरी 2023 | Patang Shayari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here