Home शायरी पानी पूरी गोलगप्पा शायरी स्टेटस – Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes...

पानी पूरी गोलगप्पा शायरी स्टेटस – Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi

Best Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi: आज के इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन पानी पुरी shayari status quotes और इमेजेस देखने को मिल जाएंगे। आप इन सभी को ऑनलाइन आसानी से अलग-अलग माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आप भी इन्हें जरूर पड़े और शेयर करना मत भूलिये गा। आपको बता दें कि लड़कियों को पानी पुरी खाना काफी ज्यादा पसंद है और यह एक प्रसिद्ध फास्ट फूड है। इस पानीपुरी को अलग-अलग जगह पर अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे कि उत्तर भारत में पानी पूरी, गोलगप्पे या बताशा के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा पूर्व भारत मे इसे फुचका के नाम से जाना जाता है।

शुभ विवाह शायरी – शादी मुबारक शायरी – Shubh Vivah Shayari in Hindi for Whatsapp & Marriage Card

Best Collection of Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi for Facebook Whatsapp Instagram with HD Images, गोलगप्पा शायरी, पानी पूरी शायरी, गोलगप्पे शायरी
Best Collection of Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi

Pani Puri Golgappa Shayari in Hindi

जिन्दगी के गम में कुछ इस तरह लीन हो गये,
पता ही नहीं चला, गोलगप्पे कब दस के तीन हो गये.

नाराजगी में जब गोलगप्पे जैसा मुँह बनाती हो,
कसम खुदा की बड़ी प्यारी नजर आती हो.

जब मन को कुछ ना भायें,
तो “पानी पूरी” जरूर खायें.

अगर तुम चाहते हो किसी लड़की को पटाना,
तो अपने हिस्से का गोलगप्पा उसे जरूर खिलाना.

अगर दिल में प्यार है तो बताना पड़ता है,
तीखा गोलगप्पा खाकर भी मुस्कुराना पड़ता है.

Pani Puri Quotes in Hindi

सबसे सख्त लड़का होता है ‘पानी पूरी’ वाला,
लड़की कितनी भी स्माइल दे,
लेकिन बन्दा अपनी गिनती नहीं भूलता.

गोलगप्पे खाने के बाद सूखी पापड़ी ना मिले तो,
लड़कियां 10 सेकेण्ड के भीतर ही दुर्गा का रूप धारण कर लेती है.

Pani Puri Golgappa Status in Hindi

दक्षिण भारत में पानी पूरी एवं पश्चिम भारत में गुपचुप के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि पानी पूरी को लोग अक्सर शाम को खाना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि पानी पूरी को कई प्रकार से बनाया जाता है जैसे कि खट्टा पानी पूरी, मीठा पानी पूरी और तीखा पानी पूरी आज पूरे भारत मे प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि पानी पूरी बेचना आज की तारीख में सबसे सस्ता और आसान बिज़नेस है। आप चाहे तो पूरे दिन में 6 से 7 घंटे काम करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इस काम को कम पड़े लोग या फिर छोटे गांव के लोग भी आसान से कर सकते हैं।

जमाने में कहा अब किसी को पहला प्यार नसीब होता है,
आज भी लड़कियों का पहला प्यार तो गोलगप्पा ही है.

देश में ऐसी सरकार बनायें,
तो दस रूपये में बीस गोलगप्पे खिलायें.

शादी में आठवाँ बचन भी होना चाहिए,
कि हर वीकेंड तुम्हें गोलगप्पे खिलाऊंगा.

उनकी जिंदगी है अधूरी,
जिन्हें पसंद नहीं है पानी पूरी.

गोलगप्पे बीस के पांच हो गये,
नालायको पानी भर कर दे रहे हो या पेट्रोल.

Pani Puri Status in Hindi

बाजार में जब ‘पानी पूरी’ देखती हूँ,
होश ना खबर होता है, ना जाने ये कैसा असर होता है.

रिश्ते और गोलगप्पे नाजुक हाथों से ही पकड़ने चाहिए,
मजबूत हाथों से पकड़ने पर ये अक्सर टूट जाते है.

आपकी अंग्रेजी की पढ़ाई बेकार है,
अगर आपको पता नहीं पानी-पूरी को अंग्रेजी में क्या कहते है.

आँखों पर प्यार भरी शायरी & Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife

पानी पूरी गोलगप्पा शायरी स्टेटस - Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi
पानी पूरी गोलगप्पा शायरी स्टेटस – Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi

Pani Puri Golgappa Quotes in Hindi

बस आपको यहां ध्यान रखना है कि पानी पूरी बेचते समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखिए। ऐसा ना करने पर आपकी दुकान पर ग्राहक आने बंद हो जाएंगे, क्योंकि गंदगी वाली जगह पर कोई नही आना चाहता है। पानी पूरी का नाम सुनते ही आज भी लोगो के मुँह में पानी आ जाता है। आज भी पानी पूरी के टक्कर में कोई भी फ़ास्ट फ़ूड नही है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान ना रखते हुए लोग आज भी हर शाम को गोलगप्पे खाते हैं। जिस ठेल पर साफ सफाई होती हैं और गोलगप्पे खाने में अच्छे होते हैं वहाँ पर अक्सर भीड़ दिखाई देती है।

चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएँ.
पर गोलगप्पे और रिक्शे वाले के
कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे.
वे लड़कियों के भईया थे
भईया है और भईया रहेंगे.

उसका खत मिला मुझे एक रोज बस्ते में,
कि वो करेगा इन्तजार मेरा रस्ते में,
उसने दावत तो मांगी थी मुझसे बहुत शानदार
मैं उसे गोलगप्पे खिलाकर निपट गया सस्ते में.

पूरी जिन्दगी में सबसे ज्यादा टेंशन तब होती है,
जब आप के मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो,
दूसरा आपकी प्लेट में हो और गोलगप्पे वाले भैयाजी
तीसरा गोलगप्पा हाथ में लेकर आप की राह देख रहे हो.

Pani Puri Shayari in Hindi

मेरा दिल अक्सर मचल जाता है,
“पानी पूरी” देखकर यह फिसल जाता है.

कितने बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
और जिसने कभी दुनिया में हाथ न फैलाया हो
वो भी हाथ फैलाता है ‘पानी पूरी’ वाले के आगे.

उन्हें पटाने के लिए उनके गली में
‘पानी पूरी’ की दुकान लगाने लगे,
मेरे दिल के सारे अरमान तब टूटे
जब वो भईया कहकर बुलाने लगे.

Golgappa Shayari

हमारे वादे के मुताबिक आज आपको इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक गोलगप्पा शायरी, पानी पूरी शायरी, बताशा शायरी, गुपचुप शायरी, फुचका शायरी, Pani Puri Shayari, Pani Puri Status, Pani Puri Quotes, Golgappa Shayari, Golgappa Status, Pani Puri Shayari in Hindi, Pani Puri Status in Hindi, Golgappa Shayari in Hindi, Golgappa Status in Hindi, Golgappa Quotes in Hindi  का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिलेगा।

खुशियाँ तो मिल ही जाती है किसी न किसी बहाने से,
कभी किसी को हंसाने से, कभी एक एक्स्ट्रा गोलगप्पा पाने से.

मुझे नहीं पता था वो इस कदर बेवफा हो जायेगी,
गोलगप्पे मैं खिलाऊंगा और गर्लफ्रेंड किसी और की बन जायेगी.

लड़कियों का कोई जबाब नहीं,
गोलगप्पे खाने में और भाई बनाने में.

गोलगप्पा शायरी

हम तो उनके गली में गोलगप्पे खाने जाते है.
वो गलतफहमी में है कि हम उन्हें पटाने आते है,

टेंशन भगाने के लिए यह नुस्खा जरूर अपनाना,
जब दिल बेचैन हो तो गोलगप्पे खाने जरूर जाना.

गोलगप्पे हर उम्र के लोगों को लुभाते है,
ज्यादा खाने पर लोग बीमार पड़ जाते है.

आपको बता दें कि हमारी जिंदगी भी एक पानी पूरी की तरह है जिसमे हमे समय के साथ साथ कई तरह के स्वादिष्ट गोलगप्पे चखने को मिलते हैं। कभी खट्टे मीठे तो कभी चटपटे। अगर आपको भी गोलगप्पे खाने है तो कोशिश करिये की घर के बने गोलगप्पे खाये क्योंकि घर मे हर चीज साफ सफाई को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। जय हिंद।

पक्षी शायरी और परिन्दें शायरी Birds Shayari in Hindi for Whatsapp  Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here