नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पहाड़ों के बारे में, बताएंगे कि पहाड़ों का महत्व हमारे जीवन में कितना अधिक है? पहाड़ों से हमें क्या कुछ मिलता है, और हमें पहाड़ों को क्या कुछ देना चाहिए? पहाड़ों के संरक्षण के लिए हमें अपनी आवाज किस तरह उठानी चाहिए? इसी के लिए आज हम आपके लिए Pahad (Mountain) Quotes Shayari Status Caption in Hindi लेकर आए हैं। हम आपको आगे यह भी बताने वाले हैं इनका इस्तेमाल आप किस प्रकार सोशल मीडिया पर कर सकते हैं? जिसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग शायरी स्टेटस कोट्स | Trip, Tour & Traveling Shayari Status Quotes in Hindi
Pahad Quotes Shayari Status Caption in Hindi
पहाड़ (वादियां) का महत्व हमारे जीवन में कितना अधिक है, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते पहाड़ों पर होने वाली बर्फ बारी से हमें पीने का शुद्ध जल मिलता है। यही नहीं बल्कि पहाड़ों पर कई प्रकार की फसलें उगती है, जिसमें सेब, अखरोट इत्यादि शामिल है वही बात करे विश्व के सबसे ऊंचे पहाड़ यानी माउंट एवरेस्ट के बारे में तो माउंट एवरेस्ट हमारे भारत को कई प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे कि वातावरण, पड़ोसी मुल्कों से सुरक्षा, सूखे की समस्या से निजात इत्यादि पहाड़ों से हमें काफी कुछ मिलता है। इसलिए हमें पहाड़ों का सम्मान करना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए पहाड़ों पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार कैप्शन इत्यादि लेकर आए है।
Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता
नहीं पूछती कि समंदर कहाँ है.पहाड़ इसलिए पहाड़ है क्योंकि
जितना फैला है वह आसमान में
उससे अधिक धंसा है कहीं
अपनी जमीन में.पिता पहाड़ से होते है,
लेकिन जिंदगी में दुःख
पहाड़ से हो जाते है,
जब पिता नहीं होते है.माना पहाड़ ऊँचा है,
हम चढ़ना भी नहीं जानते है,
फिर भी हम जिद्दी है
हम हार कहाँ मानते है.अखंड था, प्रचण्ड था,स्वयं का मानदंड था,
था शूरवीर, कर्मवीर, खुद में कालखण्ड था,
जो सूर्य था मेवाड़ का, था सिंह सा दहाड़ता,
जंगलो में जो जिया ,वो खुद में ही पहाड़ था.मुझे पहाड़ पसंद है क्योंकि वो
मुझे छोटा महसूस कराते है.पहाड़ों पर जाना
घर जाने जैसा है.पहाड़ अक्सर बुलाते है मुझे
और मैं निकल पड़ता हूँ उन्हें सुनने।
Mountain Quotes Shayari Status Caption in Hindi
छुट्टियों में लोग पहाड़ों पर घूमने जरूर जाते हैं लेकिन मैं इस बात का ख्याल नहीं रखते हमें खाने पीने की चीजों से निकलने वाले बेस्ट को कहां फेंकना है और कहा नहीं यही कारण है कि पहाड़ों पर दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ती जा रही है जिसके कारण पहाड़ों के वातावरण को काफी हानि पहुंच रही है आए दिन सोशल मीडिया पर हजारों तस्वीरें सामने आती है जिसमें देखा जा सकता है कि टूरिस्ट पहाड़ों पर बड़ी मात्रा में गंदगी फैला रहे हैं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए देश के सभी लोगों को एक मुहिम चलानी चाहिए जिसमें हमें पहाड़ों के महत्व के बारे में उन्हें समझाना चाहिए जिसके लिए हम आपके लिए पहाड़ माउंटेन कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन सुविचार इत्यादि लेकर आए हैं।
पिता पहाड़ की तरह कठोर,
लेकिन पुत्र के लिए उतनी ही मजबूत ढाल होते है,
इसका एहसास भी तब होता है,
जब आप खुद पिता बनते है.मुझे ताजमहल से ज्यादा
“दशरथ मांझी” का पहाड़ तोड़कर
रास्ता बनाना सच्चे प्रेम का
प्रतीक लगता है.जब तुम्हारे हौसले बुलंद होंगे
तो पहाड़ जैसी मुसीबतें और
संघर्ष भी मिटटी के ढेर के
समान ही प्रतीत होगा।
पहाड़ (वादियां) पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में
पहाड़ों पर घूमने जाना चाहिए क्योंकि इससे टूरिज्म को फायदा मिलता है लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखना चाहिए और पहाड़ों में जाकर प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने के लिए अपना अपना योगदान देना चाहिए आप केवल इतना कर सकते हैं कि पहाड़ों में खाली बोतल खाली पैकेट वहां पर फेंकने के बजाय अपने बैग में लाकर कूड़ेदान में फेंके।
मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते!
मेराज फ़ैज़ाबादीहमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
लेकिन हमारा संदेह पहाड़ खड़ा कर सकता है.जीवन में कितना भी बड़ा दुःख का पहाड़ टूट पड़े,
पर इंसान को अंदर से नहीं टूटना चाहिये।दरख्त नहीं हूँ
जो तुम काट कर चले जाओगे,
पहाड़ हूँ गिराने से
तुम्हारे नस्ले मिट जाएगी।दरख्त नहीं हूँ
जो तुम काट कर चले जाओगे,
पहाड़ हूँ गिराने से
तुम्हारे नस्ले मिट जाएगी।
हम आशा करते हैं कि पहाड़ों पर दी गई यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी इसी के साथ आपको इस आर्टिकल में दी गई पहाड़ों माउंटेन पर शायरी स्टेटस कैप्शन सुविचार कोट्स इत्यादि भी पसंद आए होंगे इन सभी का इस्तेमाल आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर कर सकते हैं और लोगों को जागरूक कर सकते हैं इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर अनेकों प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन सुविचार इत्यादि मिलने वाले जिसे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।