Home शायरी ऑक्सीजन कोट्स, शायरी और स्टेटस | Oxygen (O2) Shayari, Quotes, Status in...

ऑक्सीजन कोट्स, शायरी और स्टेटस | Oxygen (O2) Shayari, Quotes, Status in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ऑक्सीजन कोट्स, शायरी और स्टेटस है। आज के युग में ऑक्सीजन हमारे लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि उचित ऑक्सीजन के बिना हम सुरक्षित जीवन नहीं जी सकते।
आज हमारे पास आपके लिए best hindi oxygen shayari है जो आपको बहुत पसंद आएगी। आज हमारे पास सबसे अच्छा ऑक्सीजन व्हाट्सएप स्टेटस भी है। आज हम देश भर में देख सकते है की कोरोना चल रहा है और ऑक्सीजन सिलिंडर की काफी ज्यादा कमी हो रही है। हमारी सबसे अच्छी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है।

Best Collection of Oxygen Shayari in Hindi, Oxygen Status in Hindi, Oxygen Quotes in Hindi, Oxygen Importance Quotes in Hindi, ऑक्सीजन शायरी, ऑक्सीजन स्टेटस, ऑक्सीजन कोट्स

आज हम सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है चाहे हम कम उम्र के हों या वृद्धावस्था में हम सभी को ताजा और अच्छे ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता होती है। जब से हमें आजतक ऐसा माहौल नहीं देखने को मिला की ऑक्सीजन की इतनी ज्यादा आवयश्कता है। आपको भी ऑक्सीजन की जरुरत होगी। हम आपको बताना चाहते हैं कि ऑक्सीजन को संक्षेप में O2 भी कहा जाता है। अगर आप ऑक्सीजन तथ्य जानना चाहते हैं तो हम भी आपके लिए यह तथ्य लाएंगे। आज हमारे पास आपके लिए ऑक्सीजन का सबसे अच्छा संग्रह है जो आपको बहुत पसंद आएगा।

इस आर्टिकल में आपको Oxygen पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि मिलने वाले है, जैसे की Oxygen Shayari in Hindi, Oxygen Status in Hindi, Oxygen Quotes in Hindi, Oxygen Importance Quotes in Hindi, ऑक्सीजन शायरी, ऑक्सीजन स्टेटस, ऑक्सीजन कोट्स इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।

Oxygen (O2) Shayari, Quotes, Status in Hindi

Mai Jo Jee Rahi Hoon
Uski Wajah “Oxygen” Hai
Koi Babu Shona Nahi

तेरे रूह में उतरना ही मोहब्बत है,
वर्ना खून भी ऑक्सीजन ढ़ोने में व्यस्त है…!

मंत्री जी ने कहा है
ऑक्सीजन कम लो
जरूरत भर ही लो
ज़्यादा मत लो
औरों को भी लेने दो
सब तुम ही मत लो
सब ले लोगे तो
दूसरे केवल CO2 लेंगे
जो तुम ही दोगे
कार्बनडाईऑक्साइड
अब ऑक्सीजन में
बदले कैसे
पेड़ कट गए सारे
अब जीवन हो नहीं सकता
पहले जैसे

तुम ऑक्सीजन थोड़ी ना हो जो तेरे बगैर मर जाऊंगा
तुम मेरा देश थोड़ी ना हो जो तेरे लिए दुनिया से लड़ जाऊंगा।

कुछ पेड़ जमीन पर भी लगा लेना,

सोसल साइट्स पर लगाये पेड़ ऑक्सीजन
नहीं देते !!🌲🌳

अगर मैं प्रेम होता
तो तुम होती मेरा ऑक्सीजन।

हम काटते जाते हैं रिश्तों के वृक्ष
जब तक महसूस नहीं करते
प्रेम के ऑक्सीजन की कमी।

ऑक्सीजन🌳
वृक्ष कटेंगे तो मानव के प्राण भी जल्दी निकलेंगे
अब शायद वृक्षों की कीमत समझ आ गई होगी मानव को

ऑक्सीजन और तुम…
मैं चाहती हूँ तुम्हें केवल महसूस करना,
ताकि मुझे जीने के लिए भी जरूरत हो
सिर्फ तुम्हारी.
किंतु इसके लिए तुम्हें रहना पड़ेगा,
मेरी नजरों से ओझल जीवन पर्यंत।

ठीक वैसे ही जैसे,,,
जैसे हवा में मिश्रित ऑक्सीजन,
जो हमारी नजर से तो अप्रत्यक्ष है,
किंतु इसकी उपस्थिति का अहसास ही,
हमारे लिए जीवनदायी है।

खुल के ले सको साँस जिंदगी वही है..
Oxygen कहो या Relation बात तो एक ही है !!!

Best Collection of Oxygen Shayari in Hindi, Oxygen Status in Hindi, Oxygen Quotes in Hindi, Oxygen Importance Quotes in Hindi, ऑक्सीजन शायरी, ऑक्सीजन स्टेटस, ऑक्सीजन कोट्स

ऑक्सीजन कोट्स, शायरी और स्टेटस

पेड़ों को काट-काट कर शहर बसाने वाले,
प्लांट लगा रहे हैं ऑक्सीजन बनाने वाले।

वो आज भी बुनती है स्वेटर
उन बच्चों के लिये
जिनकी जान गई थी
ऑक्सीजन की कमी से

मानव यदि पेड़ो का उपकार भूल जाएगा,
आने वाले समय में बड़ा ही पछतायेगा,
जीता-जागता उदाहरण कोरोना काल !

मानव ने अपनी खुशियों को मार दिया,
जब उसने कुल्हाड़ी से पेड़ काट दिया.

अभी नही सम्भले तो बाद में बड़ा पछतावा होगा,
अब पेड़ काटे तो बाद में लगाने का कोई फायदा नहीं होगा.

तरक्की का चश्मा लगाकर, पेड़ो को काटने वालो,
एक दिन बंद बोतलों में ऑक्सीजन मिलेगा शहर में रहने वालो।

ऑक्सीजन शहर में बिकने लगा है,
जब से कोरोना बढ़ने लगा है।

आज आप ऑक्सीजन हैशटैग भी देख सकते हैं जिसका उपयोग आप ऑक्सीजन से संबंधित किसी भी लेख को पोस्ट करते समय कर सकते हैं। आज हमने आपको बताया है कि सबसे अच्छा ऑक्सीजन कोट्स, शायरी और स्टेटस क्या है। आज हमने आपको यह भी बताया है कि संक्षेप में ऑक्सीजन को क्या कहा जाता है। यह लेख बहुत आवश्यक है क्योंकि इस बार की स्थिति बहुत खराब है। अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here