दोस्तों हिंदी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हमारी साइट पर ओल्ड इस गोल्ड के ऊपर चुनिंदा शायरी दी गयी है। हमारी वेबसाइट पर Old is gold shayari in Hindi, Old is Gold shayari In Urdu और Old is gold friend Shayari in hindi का चुंनिन्दा संग्रह दिया गया है। इनको जरूर देखें और परिजनों में साझा करें। शायरी संग्रह के साथ साथ आपको यह भी बताया जायेगा की ओल्ड इस गोल्ड का सही मतलब क्या होता है। अगर आप ये सब जानने के लिए बेचैन है तो अपना कीमती समय में से कुछ हिस्सा हमें प्रदान करे।
Old is Gold Shayari Quotes Status in Hindi
जिंदगी का सफर हँस कर काटा करों,
अपने हिस्से की खुशी औरों में बांटा करों।
लुटा दिए थे कभी जो खजाने ढूंढते है,
नये जमाने में कुछ दिन पुराने ढूंढते है।
मंजूर हाशमी
जवानी में प्यार करना कोई खता नही,
बुढापे में क्या होगा किसी को पता नही।
पुराने दोस्त जब मिलते है,
मन में खुशियों के फूल खिलते है।
ओल्ड इज गोल्ड शायरी स्टेटस कोट्स
बचपन के जो होते है लंगोटिया यार,
सच्चा होता है दोस्तों के लिए उनका प्यार।
पुरानी सोच को नई सोच से मिला दो,
भटके हुए युवाओ को सही रास्ता दिखा दो।
मुसीबत कितनी भी हो मत लो तुम उधार,
माँ-बाप ने जो सीख दी उन्हें जीवन में लो उतार।
नई सोच हमेशा पुरानी सोच को गलत बताती है,
हकीकत तब समझ में आता है जब नई सोच मुसीबत में फंस जाती है।
Old Is Gold का क्या मतलब होता हैं?
ओल्ड इस गोल्ड में ओल्ड का मतलब होता है पुरानी बाते, पुराने सुविचार, पुराने अनमोल वचन और पुरानी सीख। गोल्ड का मतलब यहाँ पर होता है की वह सोना जिसकी चमक हमें जिंदगी भर जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद करती है। अच्छी रहा पर चलने के लिए अपना प्रकाश दिखाती है।
Old is gold बातो को मानना क्यों जरूरी है।
ओल्ड इस गोल्ड बातो को मानना काफी ज्यादा जरुरी होता है। यह वो नियम होते है जोकि हमें जीवन में सही से चलना सिखाते है। ऐसे ही बाल सफ़ेद नहीं होते है और एक आम आदमी आसानी से ओल्ड इस गोल्ड नहीं कहलाते है। आज के ज़माने में जो बाते सिखने को मिलती है वो काम की होती है, लेकिन देखा जाये तो उसमे तजुर्बे की कमी होती है।
आपको बताना चाहते है की जो चीजे जितनी पुरानी होती है उनका मूल्य उतना ही बढ़ता जाता है जैसे की पुरानी शराब, पुराने दोस्त, बुजुर्गों का दिया ज्ञान, पुराना पेड़, पुराना सोना इत्यादि। पुरानी चीजो की कीमत कभी कम नहीं होती और ऐसे ही कोई वास्तु ओल्ड इस गोल्ड नहीं होती।
Old is gold का दूसरा मतलब क्या होता है?
वह बाते जो की भूत, भविष्य और वर्तमान काल में काम आती है। असल जिंदगी में वही ओल्ड इस गोल्ड कहलाती है। गीता और रामायण का ज्ञान भी हमारे जीवन को ओल्ड इस गोल्ड बनाने में सहायता करता है। जाते समय हम यही कहना चाहते है की जानकारी पसंद आये तो शेयर करना और अपनी जिंदगी में ओल्ड इस गोल्ड नियम का पालन करना। जय हिंद।