Home शायरी नीरज चोपड़ा शायरी स्टेटस कोट्स | Neeraj Chopra Quotes Shayari Status Images...

नीरज चोपड़ा शायरी स्टेटस कोट्स | Neeraj Chopra Quotes Shayari Status Images in Hindi

नमस्कार दोस्तो नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पर आज बेहतरीन शायरी, कोट्स और स्टेटस दिए गए हैं। इनको पड़ने का प्रयास करें। इसके साथ मे नीरज चोपड़ा से जुड़े कुछ सवाल जवाब भी करने वाले हैं। नीरज चोपड़ा का जन्म कौन से सन में हुआ था। नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हुआ था। नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान कौन सा है। नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान पानीपत हरियाणा है, और यह एक गुजर परिवार से तालुख रखते हैं। नीरज चोपड़ा पेशे से क्या कार्य करते हैं। नीरज चोपड़ा पेशे से एक फील्ड एथलीट प्लेयर है। आज पूरे भारत को इनपर नाज है।

Who is Neeraj Chopra in Hindi? | Olympic 2020 Neeraj Chopra Kaun Hai | Neeraj Chopra Quotes Shayari Status in Hindi | नीरज चोपड़ा पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

नीरज चोपड़ा कौन है ? | Who is Neeraj Chopra in Hindi ?

भारत देश के लिए इन्होंने क्या किया है। भारत को इन्होंने 7 अगस्त 2021 को गोल्ड मेडल लाकर दिया है। आज यहाँ पर नीरज चोपड़ा के उपर बेहतरीन शायरी दी गयी है जैसे कि Neeraj Chopra Shayari, Neeraj Chopra Status Neeraj Chopra Quotes in Hindi, और Neeraj Chopra Best Wishes in Hindi का बेहतरीन संग्रह दिया गया है। आज हर नौजवान को कुछ करना चाहिए और भविष्य में जाकर नीरज चोपड़ा जैसा बनना चाहिए। नीरज चोपड़ा ने मैदान में झंडा गाड़ दिया और आखरी बाजी पर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया। हरियाणा को आज अपने ऊपर गर्व है कि उनकी भूमि पर पैदा हुआ पवन पुत्र है।

Neeraj Chopra Quotes in Hindi

आज नीरज चोपड़ा के ऊपर लेटेस्ट और अनसुनी शायरी दी गयी है। नीरज चोपड़ा पर खबर लिखने के लिए लेटेस्ट #Neeraj #Chopra #Shayari, #Neeraj #Chopra #Status #Neeraj #Chopra #Quotes #in #Hind #NeerajChopra
#Goldmedlist #Tokyoolympic वायरल हैशटैग दिए गए हैं। इनका इस्तेमाल आप सभी कर सकते हैं। हर एथलीट को सलाम करना चाहिए और अपने नीरज भाई के लिए दुआ करनी चाहिए। घर बैठे कोई नाम नही बनता और बिना पसीने बहाए कोई नीरज चोपड़ा नही बनता। सलाम है उस माँ को नीरज चोपड़ा को जन्म दिया है।

हार का दर्द कहाँ तक पाला जाए,
जीत कहाँ तक टाला जाए,
मैं भी हूँ राणा का वंशज,
फेकूँगा भाला जाकर गोल्ड लाए.
#NeerajChopra
#Goldmedlist
#Tokyoolympic

लगा के रज इस धरती का
नीरज ने ये अद्भुत काम किया,
स्वर्णपदक जीत का ओलिंपिक में
भारत का ऊँचा नाम किया।

परिंदों को नही दी जाती
तालीम उड़ानों की,
वो खुद ही तय करते है
मंजिल आसमानों की…!
रखता है जो होसला
आसमान को छूने का,
उसको नही होती परवाह
गिर जाने की…!

Neeraj Chopra Shayari in Hindi

यूँ ही गोल्ड नहीं आते साहब –
सूरज से पहले उठकर
सूरज को जगाना पड़ता है,
सर्दी, बरसात और गर्मी में
खुद को जलाना पड़ता है.

स्वर्ण पदक सम्मान चाहिए
सोने की ना चाहत है,
जहां नीरज जैसे वीर जन्मते
वो मेरा देश भारत है.

नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका ,
जीत लिया स्वर्ण ओलंपिक का ,
भारत का मान बढ़ा दिया ,
गौरवान्वित हो देश दे रहा तुम्हें बधाई ।

ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का मान बढ़ाने वाले,
राष्ट्रगान पर गर्व से रोंगटें खड़े करने वाले,
भारत देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनने वाले
नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं।
#नीरजचोपड़ा
#गोल्डमेडल
#टोक्योओलिंपिक

Neeraj Chopra Status Images in Hindi

अपना नाम बना आया
भारत की पहचान बता आया
भाला फेंक प्रतियोगिता में
नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल ले आया
गर्व है पूरे भारत को
स्वर्ण पदक भारत आया.
बधाई एवं शुभकामनाएं

कई सालों के मेहनत का परिणाम मिल गया,
नीरजा को जैसे अपनी जीत का इनाम मिल गया.

देख तेरे प्रतिद्वंदी हुए है पस्त
अंदाज तेरा बड़ा निराला है,
सुराख तूने बादल में कर डाला
क्या तबीयत से फेंका भाला है.
R. Kapoor

रफ़्तार ऐसी थी भाले की कि आसमान चीर दिया,
धन्य हो भारत की धरती कि तूने ऐसा वीर दिया,
लहू वही है राणा वाला रग-रग में आज भी अपने
पूरी दुनिया के सामने ये तूने आज जाहिर किया।
पंकज गर्ग

Who is Neeraj Chopra in Hindi? | Olympic 2020 Neeraj Chopra Kaun Hai | Neeraj Chopra Quotes Shayari Status in Hindi | नीरज चोपड़ा पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

नीरज चोपड़ा पर शायरी हिंदी में

जूनून का तिलक माथे लगा,
जीत का लक्ष्य हो वहाँ तक
नीरज ने दौड़ लगा फेंका भाला
बदले में पहनी स्वर्ण पदक की माला।
– Payal Sawaria
#NeerajChopra
#Goldmedlist
#Tokyoolympic

अरबों उम्मीदों को कुछ यूँ संभाला मैंने,
जज्बा रखा और फेंक दिया भाला मैंने।

मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है,
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा.
कुमार विश्वास

आँखों में आँसू और पाँवों में नृत्य, कलेजे से लग जा
सोने जैसी सूरत-सीरत-ताक़त-हिम्मत वाले यार
कुमार विश्वास

नीरज चोपड़ा पर स्टेटस हिंदी में

तिनके के सहारे की बात करती है दुनिया
हम वो हैं जो तूफानों से कश्ती निकालते हैं

तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाएँ,
दोनों ओर लिखा हो भारत सिक्का वहीं उछाला जाएँ।
बधाई हो नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा पर कोट्स हिंदी में

मेहनत के बल पर सफलता को भेद दिया है,
तीव्र गति के भाले ने इतिहास को छेद किया है.
#NeerajChopra
#GoldMedal
#TokyoOlympic

हरियाणा के शेर ने ऐसा फेंका भाला,
सारे जहां में तिरंगा लहरा डाला।

Conclusion

आज पहले भाग ने नीरज चोपड़ा से जुड़े सवाल जवाब किये गए हैं। दूसरे भाग में नीरज चोपडा से जुड़े वायरल हैशटैग दिए गए हैं। तीसरे भाग में नीरज सर की जीत में जय जय कार करि गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here