मेरा सभी दोस्तों को तहे दिल से नमस्कार, आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं महफ़िल शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में जो हिंदी में होने वाली है। साथ ही साथ हम बात करने वाले है की महफ़िल किस प्रकार की अच्छी रहती है और किस प्रकार की महफ़िल बुरी। इन दोनों के बारे में आज हम चर्चा करने वाले है। तो चलिए बिना किसी देरी एक शुरू करते है और पढ़ते है इस रोचक विषय के बारे में।
अहमद फराज़ शायरी | Ahmad Faraz Shayari in Urdu
महफ़िल क्या है ?
जब कभी महफ़िल जमती है तो उस स्थान पर अक्सर लोग धन-दौलत और शान-ए-शौकत पर ही ख़ासा ध्यान देते हैं। लेकिन एक महफ़िल में अनेकों प्रकार के लोग होते हैं, और इन सभी लोगों की विचारधारा अलग-अलग प्रकार की होती है, जिसके चलते एक महफ़िल में सभी को एक दूसरे से अभी कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन महफ़िल में बैठने के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी होते है और आज हम इन्ही दोनों पहलुओं के बारे में करने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
महफ़िल के फायदे ?
पहले हम बात कर लेते हैं महफ़िल के फायदों के बारे में, जब कभी महफिल में 1 से अधिक लोग सुबह होते हैं तो जाहिर है कि अलग-अलग लोगों के एक्सप्लेन और विचारधारा एक जगह एकत्रित होती है। इसी महफिल में एक दूसरे से बातचीत करने के दौरान विचारधाराओं का आदान-प्रदान होता है, किसी को किसी से कुछ सीखने को मिलता है तो किसी को कुछ। यही नहीं बल्कि जब कई लोगो के साथ मिलकर किसी समस्या पर बातचीत की जाती है तो उस समस्या का समाधान काफी अच्छे से निकलता है। इसी प्रकार महफ़िल के कई फायदे है।
महफ़िल के नुकसान ?
चलिए अब बात कर लेते हैं महफिल के नुकसान के बारे में, जैसा कि हमने आपको पहले बताया की महफ़िल में अक्सर लोग धन-दौलत और शान-ए-शौकत पर ही ख़ासा ध्यान देते हैं, लेकिन जब कोई व्यक्ति निर्धन (गरीब) होता है तो वह अपने आप इस महफिल असहज महसूस करता हूं। इसके अलावा महफिल में मदिरापान का इस्तेमाल भी होता है जिसके चलते हैं आपस में लड़ाई होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए आपको महफिल मदिरापान लिमिट में रहकर करनी चाहिए। ताकि नशे की हालात में आपकी बात किसी को बुरी ना लगे।
Dagabaaz Dost Shayari in Hindi दगाबाज दोस्त पर व्हाट्सप्प स्टेटस
इन्हीं सभी को बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए महफ़िल शायरी का सबसे अच्छा संग्रह लेकर आये है, जिसमे आपको महफ़िल शायरी, महफ़िल स्टेटस, महफ़िल शायरी इन हिन्दी, महफ़िल शायरी हिंदी में, महफ़िल की शायरी, 2 लाइन महफ़िल शायरी, महफ़िल कोट्स, महफ़िल कोट्स हिंदी में, महफ़िल स्टेटस हिंदी में, 2 लाइन महफ़िल स्टेटस हिंदी में इन सभी का उपयोग आप वाहट्सएप्प स्टेटस, फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम पोस्ट, और ट्विटर ट्वीट के लिए कर सकते है।
Mehfil Shayari In Hindi
मोहब्बत की महफिलों में खुदगर्जी नहीं चलती,
कमबख्त मेरे ही दिल पे मेरी मर्जी नहीं चलती.
महफ़िल में वो इस कदर संवर कर आते हैं,
सदियों के लगे जख्म दिल पर भर जाते हैं.
इश्क़ में इस कदर डूबे की दुनिया से शिकवा होना था,
उनकी महफ़िल में एक बार अदब से रुसवा होना था.
Mehfil Status In Hindi
कोई चुप, कोई हैरान, कोई बेबस तो कोई लाचार है,
ये जिंदगी तेरी महफ़िल में कितना अत्याचार है.
मोहब्बत करने वाले कम न होंगे,
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे.
Hafeez Hoshiarpuri
Mehfil Quotes In Hindi
इश्क़ का दर्द पलता हो जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में.
न तो मैं शोर करता हूँ, ये फिर भी जान लेती है,
भरी महफ़िल में तन्हाई मुझे पहचान लेती है.
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा
निदा फ़ाज़ली
तेरी महफ़िल में चले आये है किसी अजनबी की तरह,
तू भी देख रही है मुझको किसी मुजरिम की तरह.
महफ़िल शायरी इन हिन्दी
इश्क़ की महफ़िल में दर्द को भी मुस्कुराना पड़ता है,
महबूब बुलाये तो होठों पर हँसी लेकर आना पड़ता है.
गरीबों की महफ़िल में कभी चलकर देख लेना,
सिर्फ मोहब्बत ही मोहब्बत लुटाई जाती है.
सुनकर ये बात मेरे दिल को थोड़ी सी खली,
दुश्मन के महफ़िल में भी मेरी ही बात चली.
महफ़िल स्टेटस हिंदी में
अजीब अँधेरा है इश्क़ की महफ़िल में,
चलो दिल जला कर रौशनी कर ले.
महफ़िल में आँख मिलाने से कतराते हैं.
मगर अकेले में हमारी तस्वीर निहारते हैं.
तुम्हारी बज़्म से निकले तो हम ने ये सोचा
ज़मीं से चाँद तलक कितना फ़ासला होगा
कफ़ील आज़र अमरोहवी
महफ़िल कोट्स हिंदी में
तुम करोगे याद इक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफ़िल में जब जिक्र हमारा कोई,
तब आप भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को.
जब से तुमने मेरे दिल को ठुकराया है,
भरी महफ़िल में भी खुद को तन्हा पाया है.
हम आशा करते हैं कि महफ़िल के विषय पर लिखा गया यह आर्टिकल कुछ और पसंद आया होगा, साथ ही इस आर्टिकल में दी गई महफ़िल शायरी स्टेटस कोट्स आपको अवश्य पसंद आये होंगे। अगर आपको लगता है कि यह जानकारी और शायरी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकते हैं तो आप इस लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
100+ उर्दू शायरी | Urdu Shayari On Love, Heartbreak, Dosti, Romantic, Mohabbat