जय श्री कृष्णा दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मीराबाई की भक्ति पर शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि के बारे में, मीराबाई का जन्म सन् 1498 ई० के लगभग राजस्थान में मेड़ता के पास चौकड़ी ग्राम में हुआ था। भाई के पिता का नामत्नसिंह था तथा वे जोधपुर-संस्थापक राव जोधा की प्रपौत्री थीं। बचपन में ही मीरा की मां का निधन हो गया था, और वह अपने दादा के साथ ही रहती थी, मीरा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपनी दादी से ग्रहण की थी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स, शायरी | Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari
मीराबाई का जीवन परिचय (Wiki/Bio)
बताया जाता है कि बचपन से ही मीराबाई श्री कृष्ण भगवान की आराधिका थीं। मीरा का विवाह उदयपुर के राणा साँगा के पुत्र भोजराज के साथ हुआ था। विवाह के कुछ ही समय बाद मीरा के पति का निधन हो गया था। वैसे तो मेरा भाई बचपन से ही श्री कृष्ण भगवान के भक्त थी, गोपियों की भाँति मीरा माधुर्य भाव से कृष्ण की उपासना करती थीं। बचपन से ही मीराबाई श्री कृष्ण जी को अपना पतिमानने लगी थी और लोक-लाज खोकर कृष्ण के प्रेम में लीन रहती थीं। इसी अपरम भक्ति के कारण मीराबाई को आज भी जाना जाता है।
मान्यता यह भी है कि मीराबाई के पति की मृत्यु होने के बाद मीराबाई को सती करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह इसके लिए कभी राज़ी नहीं हुई, उन्होंने पहले ही कह रखा था की वह श्री कृष्ण जी का अपना पति मानती है और अपने पहले पति के निधन होने के बाद भी उन्होंने अपना सिंगार नहीं उतारा था।
राधा कृष्ण शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Radha Krishna Status, Shayari, Quotes in Hindi
Meerabai Image
इस लेख में आपको मीराबाई की भक्ति पर मीराबाई शायरी, मीराबाई स्टेटस, Meerabai Shayari in Hindi, Meerabai Status in Hindi, Meerabai Quotes in Hindi, मीरा शायरी, मीरा स्टेटस, मीरा कोट्स, Meera Shayari in Hindi, Meera Status in Hindi, Meera Quotes in Hindi इत्यादि मिलने वाली है, इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों अनुसार कर सकते है, और अपनी कृष्ण भक्ति को मीरा भाई की तरह पेश का कर सकते है।
Happy कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज
Meerabai Ki Bhakti Shayari in Hindi
प्रेम को समझने के लिए
मीरा सा होना पड़ेगा,
कभी अश्क छुपाने पड़ेंगे
तो कभी जहर पीना पड़ेगा.नजर कृष्ण की हो तो
सारी दुनिया में प्रेम है,
नजर मीरा की हो तो
सारी दुनिया ही कृष्ण है.जब तुम राधा होना चुनती हो
तो प्रेम चुनती हो तुम,
किन्तु जब तुम मीरा होना चुनती हो
तो प्रेम तुम्हें चुनता है.मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पिया था मीरा ने पर दुनिया राधा की दिवानी है.
Meerabai Ki Bhakti Quotes in Hindi
जिस दिन प्रेम समझ जाओगे,
तुम भी ‘मीरा’ गई हो जाओगे,
तन्हा जग से लड़ जाओगे
ज़हर का प्याला पी जाओगे.सागर की बाहों में गिरती
मीठी नदियाँ मिटी अधीरा,
जहर पिलाये फिर से कान्हा
फिर मर कर जी जाए मीरा।
डॉ. कुमार विश्वास
Meerabai Ki Bhakti Status in Hindi
प्यार तो प्यार है इसमें क्या पूरा क्या आधा,
दोनों की चाहत बेमिसाल है चाहे मीरा हो या राधा।फिर से ये रात सुहानी हुई है,
फिर कोई राधा दीवानी हुई है,
फिर से पिया है विष ‘मीरा’ ने हँसकर
फिर कोई और कृष्ण की रानी हुई है.
मीराबाई की भक्ति पर शायरी
वो ‘कान्हा’ है, उसे सबका होना है,
मैं मीरा हूँ, मुझे बस उसी का होना है.छुपाते है लोग मोहब्बत को बदनामी की तरह,
वो इश्क़ ही क्या जो नाचे ना बाँध घुँघरू मीरा की तरह.मोहब्बत माँ से सीखो और सब्र पिता से
प्रेम राधा से सीखो और इन्तजार मीरा से.
मीराबाई की भक्ति पर स्टेटस
अंजाम की खबर तो मीरा को भी थी,
बात सिर्फ मोहब्बत निभाने की थी.जहर के जाम में फिर श्याम नजर आएगा,
कोई बौराय तो इस दौर में मीरा की तरह.जहर का स्वाद महादेव से ही पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी.
मीराबाई की भक्ति पर कोट्स
लड़कर सारी दुनिया से
जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन
तब कोई मीरा बनती है.जो मीरा को जान ना पायेगा,
वो कान्हा को कैसे पायेगा।
हम आशा सकरते है की आपको मीराबाई की भक्ति पर लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, साथ ही साथ आर्टिकल में दी गई मीराबाई शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि भी आपको बेहद पसंद आए होंगे। अगर आपका कोई मेल या फिर फीमेल दोस्त श्री कृष्ण जी का भक्त है, तो आप उसे यह आर्टिकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स, शायरी, Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari