नमस्कार दोस्तो, हमारी आज की जानकारी में Maggi Noodles quotes for instagram, Maggi noodles shayari और Maggi noodles status for instagram दिये गए हैं। साथ ही आपको बताने वाले हैं कि नूडल्स कैसे बनता है शहर में इसका प्रचलन कितना ज्यादा है और नूडल्स के व्यापार से कितना कमा सकते हैं।
Read Also – Truth Behind The 2 Minute Maggi Noodles ; क्या मैग्गी 2 मिनट में बनती ?
नूडल्स कैसे बनता है?
सबसे पहले तो यही जानना जरूरी है कि आखिरकार नूडल्स कैसे बनता है क्योंकि जिस विषय पर टॉपिक है उसके बारे में जानना काफी जरूरी है। नूडल्स को फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मैदे से बनाया जाता है। एक मशीन के माध्यम से मैदे की रोटी बनाकर उसे मशीन की सहायता से धागे जैसे पतले और लंबे धागे जैसे आकार में काटा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद नूडल्स की फैक्टरी में पैकिंग होती है उसके बाद नूडल्स आपके घर तक पहुंचता है।
शहर में नूडल्स का प्रचलन कितना ज्यादा है?
ये भी जानना जरूरी है कि शहर में नूडल्स का प्रचलन कितना ज्यादा है। शहर में नूडल्स का प्रचलन काफी ज्यादा है क्योंकि शहर में यदि आप ऑफिस जाने वाले नागरिक है काफी जल्दी बनने वाला ये व्यंजन है। नूडल्स बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होती है जैसे की शीलमामिर्च गाजर पत्ता गोभी सोया सॉस विनेगर स्वाद अनुसार नमक। आप चाहे तो अपने स्वाद के लिए अन्य सामिग्री भी डाल सकते हैं।
नूडल्स के व्यापार से कितना कमा सकते हैं?
अगर आप भी एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि नूडल्स के व्यापार से कितना कमा सकते हैं। सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि नूडल्स के व्यापार में कितना निवेश करना पड़ता है। इस काम के लिए 5 से 10 लाख का निवेश करना पड़ता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार की कई योजनाएं ऐसी है जिसके तहत आप कुछ हद तक लोन ले सकते हैं।
Maggi Noodles Quotes Shayari Status Caption in Hindi
दो दोस्त सिगरेट पीते हुए बात कर रहे थे कि
.
.
मेगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।तेरी मैगी के,
चक्कर में
मैं,
चाऊमीन-सा,
उलझ
गया..!!!उनसें अच्छी तो मैगी है,
ज़हर तो बनी पर बेवफ़ा न बनीं ।वो होस्टल वाली मैगी
की भी क्या बात थी
प्याज और हरी मिर्च
की चोरी भी लाजवाब थी
वो रात 12 बजे की मैगी
सभी होस्टल वालों की जान थी
2 मिनट में बनने वाली वो
15 मिनट तक करातीं इंतजार थी
उसके एक-एक नूडल में
स्वाद की भरमार थी
वो होस्टल वाली मैगी
की भी क्या बात थी।सुकुन मतलब…
बारिश का मौसम
तुम और मैं
चाय और मैगीथोडा तो ठेहेर जाओ;
दो मिनट में मॅगी बनेगी खा के फिर जाओ…यूँ तो मोहतरमा को मैं चाय-मैग्गी बनाकर खिलाऊँ,
बस आज एक कप चाय क्या माँगी हावी हो गई.!!आपकी यारी में बराबर की हिस्सेदारी हो हमारी।।
हमारी दोस्ती ही हो अब जिम्मेदारी आपकी।
मेरी हर गुस्से को दूर कर दे बाते आपकी प्यारी।
मुझे समझते हो ये हैं दोस्ती की सफलता हमारी।
खुदा से हैं इतनी सी मुराद ये मेरी।
कभी ना टूटे अमन ये दोस्ती हमारी।जला दिया तूने मेरे मोहब्बत को मोमबत्ती की तरह
अब तेरे यादों को आग लगाऊंगी और
उस पर मैगी बनाऊंगी ।जला दिया तूने मेरे मोहब्बत को मोमबत्ती की तरह
अब तेरे यादों को आग लगाऊंगी और
उस पर मैगी बनाऊंगी ।
मैग्गी नूडल्स पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है, दोस्तो ,
जिंदगी कोई मैगी नही ,
जो बस दो मिनट में बन जाए ।।जूठा खाने से अक्सर प्यार बढ़ता है,
यह कह कर वो सारी मैगी खा गयी।आ चल अदरक वाली चाय का लुत्फ उठाते हैं,
मिल कर जज्बातों की बात सुनाते हैं।
बदल जाते हैं कैसे पल में लोग,
चल कुछ किस्से बताते हैं।
दो मिनट की मैगी का स्वाद तुमको भी चखाते हैं।।मैगी से साल का अंत हुआ, सेंवई से शुरुआत,
वो भी साथ में होते तो, बन जाती कोई बात..!हॉस्टल की बालकनी से चाय, मैगी का स्वाद सब फीके पड़ जाते हैं
तेरी खिड़की खुलने के इंतजार में….!!!!
इसके अलावा आपके इलाके में यदि कोई पार्टी का आदमी है तो आप लोन के तहत और जमीन के लिए वहाँ पर बात कर सकते हैं। नूडल्स के व्यापार से कितना कमा सकते हैं जानने का समय आ चुका है। यदि आप ऑफिस कॉलेज स्कूल या फिर किसी सरकारी एजेंसी या फिर रश एरिया पर नूडल्स बिज़नेस शुरू करते हैं तो महीने के 10 से 15 हजार कमा सकते हैं। लेकिन शर्त ये है कि आपके नूडल्स में स्वाद होना जरूरी है। आपको कैसी लगी हमारी जानकारी जरूर कमेंट करे।
Read Also – Top 10 पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Pizza Hut in Hindi