Happy World Bee Day: नमस्ते फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर। आज हम आपके लिए मधुमक्खी से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और छोटी कविता का एक बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं। आर्टिकल शुरू करने से पहले हम आप सभी से एक सवाल पूछना चाहते है कि आप सभी को हमारे आर्टिकल कैसे लगते हैं इसके अलावा आपको किस टॉपिक को लेकर हमारे आर्टिकल पसंद आते हैं जैसे कि टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, अजब गजब, हेल्थ या फिर शायरी आप हमें कमेंट करके अभी बताये। आज भी हम आप सभी के लिए शायरी, कोट्स और स्टेटस वाला एक आर्टिकल लेकर आए हैं जो कि मधुमक्खी से जुड़ा हुआ है। विश्व मधुमक्खी दिवस 2023 (World Bee Day) 20 मई को मनाया जाता है। 20 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ (World Bee Day) मनाया गया। World Bee Day 2023 theme is “Save the Bees”.
World Bee Day: विश्व मधुमक्खी दिवस (वर्ल्ड बी डे) कब और क्यों मनाया जाता है? इतिहास और महत्व?
Hindi Shayari on Bee – मधुमक्खी पर शायरी
आपको बता दें कि मधुमक्खी अगर अपने परिवार और घर को बचाने के लिए डंक मरती है लेकिन दूसरी तरफ एक मधुमक्खी ही है जिसकी वजह से हमे स्वादिष्ट शहद खाने को मिलता हैं। आपको बता दें कि मधुमक्खी को अंग्रेजी भाषा में बी भी कहा जाता है। आज हम आपके लिए मधुमक्खी कोट्स, शायरी और स्टेटस के अलावा मधुमक्खी से जुड़ी छोटी कविता भी लेकर आये हैं जैसे कि रानी मधुमक्खी का कार्य और मधुमक्खी का जीवन चक्र आदि। आज हमारे पास मधुमक्खी से जुड़ी काफी सारी मोटिवेशनल कहानी भी है जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं।
ना Back मारती है, ना Front मारती है ।
मधुमक्खी को छेड़ो तो, सीधा डंक मरती है ।।क्या मिसाल दूँ,
तेरे बड़प्पन की ।
तेरा घर तोड़ने वालों को भी,
मीठा उपहार देती हो ।मधुमक्खी उड़ते समय एक सेकंड में 200 से भी ज्यादा बार अपने पंख फड़फड़ाती है ।
अल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था की सारी मक्खियां चली जाये तो अगले चार साल में इंसान मर जाएगा ।
Honey Bee Whatsapp Status 2023
शक उसका जाता नहीं है
दिल की सारी बातें बताता हूँ,
कभी-कभी उसे थोड़ा सताता हूँ,
पर हनी-हनी कहके प्यार भी जताता हूँ.तुम शहद जैसी मीठी हो,
मैं नीम का कड़वा पत्ता प्रिये,
तुम जिओ का सालाना टर्नओवर
मैं सरकारी कर्मचारी का मासिक भत्ता प्रिये.शहद से मीठा कुछ नहीं होता है,
मगर हनी के बिना मेरा दिल नहीं लगता है.
Honey Bee Shayari in Hindi 2023
ये अलग बात है Honey कि तुम्हें यकीन नहीं आता,
पर ये दिल तुम्हारे सिवा कहीं और नहीं जाता.अपनी फ़िक्र मैंने छोड़ दी हनी,
जो तुम इतना ख्याल रखने लगी.अगर तलाश करोगी तो कोई मिल ही जायेगा,
पर Honey तुम्हें मेरी तरह कौन चाहेगा.
How to Earn Money From Honeygain – Honeygain से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में
मधुमक्खी पर कविता के अलावा आपको यहाँ पर और भी काफी कुछ देखने को मिल सकता है जैसे कि शहद पर शायरी, मीठा शायरी और मीठा झूठ शायरी। आपको बता दें कि आज के टेक्नोलॉजी युग मे वेबसाइट या फिर ब्लॉगिंग साइट एक मात्र ऐसा रास्ता है जहाँ पर हमें अपने मनोरंजन के लिए कई प्रकार के बेहतरीन आर्टिकल पड़ने के लिए मिल जाते हैं। आप जो हमारा यह आर्टिकल पड़ रहे हैं वो भी आपको एक वेबसाइट पर देखने को मिल रहा है और इस वेबसाइट का नाम है देख न्यूज़ हिंदी। आपको बता दें कि यदि आप अंग्रेजी भाषा मे आर्टिकल पड़ना पसंद करते है तो हमारी इंग्लिश वेबसाइट भी है जिसका नाम है देख न्यूज़ जिसपर आप नींचे दिए गए लिंक के माध्यम से विजिट कर सकते है। जय हिंद।
How to Earn Money From Honeygain – Honeygain से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में