नमस्कार दोस्तों आज के समय में गाड़ियों का शौकीन लगभग हर कोई होता है। कुछ लोगों को कार पसंद आता है तो कुछ लोगों से सफर करना ज्यादा अच्छा लगता है। वैसे देखा जाए तो बाइक की तुलना में कार ज्यादा अधिक लोकप्रिय होता है। कार खरीदना कई लोगों का सपना भी होता है। बाइक की तुलना में कार लोगो के ज्यादा पसंदीदा इसलिए भी होता है क्योंकि कार में आप अपने परिवार के साथ एक साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकते हैं। कई लोगों नई-नई कारें खरीदने का शौक होता है। यदि आप भी एक कार के प्रेमी है तो यह लेख आपके लिए है। अक्सर कार के शौकीन लोग तारों के लिए बेहतरीन कोट्स शायरी स्टेटस इत्यादि खोलते रहते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Luxury Cars & Bike Quotes Status Shayari Caption In Hindi आदि मिलने वाले है।
जीवन में कार और बाइक का महत्व
बाइक और कार हमारे रोज़ाना के काम में काफी सहायक होते है। बाइक और कार हमारे जीवन को आसान बनाने के साथ थी यह हमारे जीवन के लिए खतरनाक भी हो सकता है। हम अक्सर ही बाइक और कार के दुर्घटना की खबर सुनते रहते हैं जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है इसीलिए हमें बाइक और कार का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इसके इस्तेमाल के लिए हमें उचित ट्रेनिंग लेनी चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको लग्जरी कार और बाइक Quotes, Status, Shayari, Caption आदि दे रहे है जोकि आपको बहुत पसंद आने वाले है।
Luxury Cars & Bike Quotes Status Shayari Caption In Hindi
बेटा पिता के पैंसे से Bullet नहीं..
पिता बेटें के पैसें से BMW ले..
तब मजा आयें..क्यूँ करूँ BMW को लाइक
जब चलाता हूँ Hf Deluxe बाइकमैं अपनी कदमों की रफ्तार बढ़ाऊंगा
पापा जी ने मुझे ऑटो में घुमाया है
मैं पापा जी को BMW में घुमाऊंगाकौन कहता है किताबों में ताकत नहीं होती
मैंने देखा है फुटपाथ पे पढ़ने वालों को
BMW मैं बैठे हुएतुम आलीशान BMW सी
मै WAGONR का Tyre प्रिय
जो सबको पसंद तुम वो PUBG हो
मै कहीं कोने में पड़ा Free Fire प्रियसाइकिल, मोटरसाइकिल फिर कार की सवारी,
तकलीफें बढ़ी ही है सिर्फ बदल गई हैशियत हमारी.हाथ में कार हो,
म्यूजिक दमदार हो,
साथ बैठे मेरे यार हो,
और देखनेवाली हर लड़की
बोले काश यही मेरा प्यार हो.सिनेमा की कुछ बातें,
हम समझ नहीं पाते है,
हीरो और हीरोइन मरने के लिए
पता नहीं क्यों कार से जाते हैं.राहे-ए-मोहब्बत कुछ यूँ बसर हो जायें,
जो जिसे चाहे, वही हमसफ़र हो जायें.क्या तुम्हे याद आता है वो जमाना,
खडूस अंकल के कार पर गाली लिखकर भाग जाना.इंसानियत से विश्वास उठ गया जब पता चला,
कि गाँव में Audi को “चार चूड़ियों वाली गाड़ी” कहते है.भ्रष्टाचार की कार चल रही है पूरी रफ्तार से,
जिम्मेदारी वाला सवाल मत पूछो सरकार से.फिलहाल मुझसे इश्क़ करने से उनका इन्कार है,
रूको थोड़ा बस कार और ए.सी. की ही तो दरकार है.माना कार नहीं है, फिर भी औकात रखता हूँ,
मैं अपने माँ-बाप को अपने साथ रखता हूँ.पैसों से तो अच्छे कार मिल जाते हैं,
पर नसीबों से अच्छे दोस्त मिलते हैं.
कार और बाइक के शौकीन लोग अक्सर ही अपना एक कलेक्शन बनाते हैं। जिसमें वह अपनी मनपसंद कार व बाइक को शामिल करते हैं। कार और बाइक हमारे आम जीवन को आसान बनाने का काम करते हैं। दोनों कि अपनी-अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती है। बाइक की तुलना में कार काफी महंगी आती है लेकिन फिर हमें कार में बाइक से अधिक सुरक्षा और अच्छा महसूस होता है। वही आज के समय में बाइक लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि बाइक के बगैर लोगों के आम जीवन का काम नहीं चल पाता है। किस आर्टिकल में आपको कार और बाइक के शौकीन लोगों के लिए कोट्स, स्टेटस, शायरी, कैप्शन आदि दिए जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और अपने कार और बाइक के प्रति अपने प्रेम को दिखा सकते हैं।