नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हमारे पास आपके लिए लॉकडाउन के ऊपर सबसे बेस्ट कोट्स, शायरी और स्टेटस है। 2020 में पुरे देश भर में एक काफी बड़ा लॉकडाउन देखने का मिला था। इस लॉकडाउन की वजह से काफी सारे लोगों की नौकरी चली गई थी और इसकी वजह से हर किसी को घर में ही बैठना पड़ा था। वही काफी सारे लोग वर्क फ्रॉम होम करते हुए नजर आए थे। लॉकडाउन में हमे काफी सारि मौत भी देखने को मिली वही काफी सारे लोग बीमार होने के बाद भी सही हो गए थे। आज हमारे पास आपके लिए लॉकडाउन पर बेस्ट शायरी, स्टेटस और कोट्स है।
लॉकडाउन में हमे एक अच्छी चीज यह सीखने को मिली है की कैसे अपने आप को साफ रखें और आस पास के माहौल को भी साफ सुथरा रखे। लॉकडाउन में भले ही हमारी नौकरी चली गई थी लेकिन हमें अपने घर वालो के साथ में समय बिताने का मौका मिला था। यह एक सबसे बड़ा फायदा था। मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा लॉकडाउन पहले कभी नहीं देखा था। लॉकडाउन में हमने और देश के प्रधानमंत्री ने मिलकर कोरोना के आकड़ो को कम करने का प्रयास किया और हम कही ना कही सफल भी हुए थे और इसके परिणाम भी अच्छे थे।
Lockdown Quotes in Hindi
lockdown के बाद जिस दिन तेरा दीदार होगा
उस दिन मेरी ज़िंदगी का एक नया त्योहार होगा…
लॉकडाउन में हम क़ैद हैं
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले
तेरी आंखों के.
हो न मायूस ख़ुदा से ‘बिस्मिल’
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएंगे
बिस्मिल अज़ीमाबादी
Lockdown Status in Hindi
ज़माना हो गया है
तुमको हमने देखा नहीं है
lockdown ने एहसास दिया है
कोई तुम जैसा नहीं है…
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
मुसव्विर सब्ज़वारी
लॉकडाउन में दूरी हुई
तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के
मोहब्बत खुशनसीब हुई
Lockdown Shayari in Hindi
lockdown में जीने का
सहारा है तेरी तस्वीर
दिल में है याद
और आंखों में नीर…
ऐसा हुआ कि घर से न निकला तमाम दिन
जैसे कि ख़ुद से आज कोई काम था मुझे
बिमल कृष्ण अश्क
लॉकडाउन में जब दूरियाँ बढ़ी
तो प्यार का एहसास हुआ,
जो उम्र भर मोहब्बत से कतराते थे
उन्हें मोहब्बत पर विश्वास हुआ.
Lockdown Slogans in Hindi
लॉकडाउन में हम क़ैद हैं
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले
तेरी आंखों के…
कितने लोगों से मिलना-जुलना था
ख़ुद से मिलना भी अब मुहाल हुआ
मनीश शुक्ला
लॉकडाउन में जीने का सहारा है तेरी तस्वीर,
दिल में प्यार की यादें है और आँखों में नीर.
लॉकडाउन शायरी
lockdown में दूरी हुई
तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के मोहब्बत खुशनसीब हुई
ज़माना हो गया ख़ुद से मुझे लड़ते-झगड़ते
मैं अपने आप से अब सुल्ह करना चाहता हूँ
इफ़्तिख़ार आरिफ़
लॉकडाउन के दर्द भरी कहानी की बात मत कर प्यारे,
कोई अपनी गरीबी से हारा, तो कुछ लोग जिंदगी से हारे।
लॉकडाउन स्टेटस
उस दिन जिंदगी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा,
लॉकडाउन हटने के बाद जब तेरा दीदार होगा.
इस लॉकडाउन ने छीना बहुत कुछ है,
पर सिखाया घर-परिवार ही सब कुछ है.
लॉकडाउन स्लोगन्स और नारे
इक मुद्द्त बीत गई
हमने तुमको देखा नहीं,
लॉकडाउन ने एहसास दिलाया
कोई तुम जैसा नहीं.
प्यार सबके जिंदगी के किस्से में आया है,
लॉकडाउन का दर्द सबके हिस्से में आया है.
मोदी जी का साथ हर किसी ने थाली ताली बजाकर दिया था वही दूसरी तरफ खूब सारे दीये भी जलाये गए थे। इसके पीछे क्या वैज्ञानिक वजह है इसके बारे में तो हम नहीं जानते हैं लेकिन हम यह जानते हैं कि यह सब हमारी भलाई के लिए किया गया था। लेकिन आज 2021 में जब कोरोना कम हो गया है तो लोग वापस उसी लापरवाही के साथ में घूम रहे हैं और यह भविष्य में जाकर वापस घातक हो सकता है। यह आपके हाथ में है कि कोरोना के आकड़ो को बढ़ाना है या फिर कम रखना है। जाते समय यही कहना चाहते हैं कि पसंद आने पर जरूर शेयर करे। जय हिंद।