लस्सी कोट्स शायरी और स्टेटस हमारे आज की जानकारी में दिए गए हैं। मार्च का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में गर्मी की वजह से आए दिन लोग बीमार पड़ते रहते हैं। पंखा कूलर और ऐसी होने के बाद भी गर्मी जाने का नाम नहीं लेती है।
Garmi (गर्मी) Whatsapp Status Summer Quotes शायरी Slogans SMS मैसेज
Lassi (Buttermilk) Quotes in Hindi
ऐसे में आप सभी के लिए लस्सी कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं साथ ही साथ आपको बताने वाले हैं कि लस्सी बनती कैसे हैं और लस्सी का आविष्कार कैसे हुआ था और देश के कौन कौन से कोने में लस्सी सबसे ज्यादा पी जाती हैं। लस्सी अगर आपको सबसे शुद्ध पीनी है तो गांव में इसका स्वाद सबसे अच्छा मिलता है।
आज मिली है छुट्टी, चलो गुफ्तगू हो जाए
बैठो मेरे सामने, एक एक लस्सी हो जाएकसम से जब-जब तुम
सज धज के सामने आती हो
मई की जलती गर्मी में भी
लस्सी सी ठंडक दे जाती होमैं कोकोकोला से काला हु
तुम लस्सी जैसी गोरी प्रिये
शहरों की इन्द्रपरी तुम
मैं गाँव का देशी छोरा प्रिये
Lassi (Buttermilk) Shayari in Hindi
क्योंकि गांव में एसी कूलर और पंखे की सुविधा हर एक घर में नहीं होती है इसीलिए लोगों ने गर्मी से बचने के लिए दही शरबत मिश्री और रूह अफजा को मिला कर दही से बनी ठंडी ठंडी लस्सी का अविष्कार किया। लेकिन गांव के अलावा यदि आप एक बड़े गिलास वाली लस्सी का स्वाद चखना चाहते हैं तो पंजाबी लस्सी सबसे अच्छी मानी जाती है।
Top 10 Gents Hairstyle Ideas in Summer Season in Hindi & गर्मी के मौसम में यह कटिंग करवाए !
जब लेते हैं वो चाय की चुस्कियाँ
हम लस्सी की घूँट पिया करते हैं
लोग तो सिर्फ एक ज़िन्दगी जी रहें हैं
हम तो हर पल में जिंदगी जी लिया करते हैंछोड़ो चाय सिगरेट की दीवानगी मेरे भाई
लस्सी की मूंछें आपके चेहरे पर
मुस्कुराहट ना खींच दे तो कहनावो चाय की दीवानी है
हम लस्सी के आशिक
और कमबखत कुछ लोगों ने
चाय वर्सेस लस्सी बना डाली
हमें चाय वाली भी पसंद है
और हमारी लस्सी भी
ओ! चाय के दीवानों…
कभी फुर्सत से बैठकर
लस्सी भी चख लो यार 😋
Lassi (Buttermilk) Status in Hindi
आज के जमाने में बाजार में कंपनियों द्वारा बनी बनाई लस्सी मिलती है। लेकिन इनमें सिर्फ स्वाद के लिए आर्टिफिशियल मिठास मिलाई जाती हैं। अगर आप घर में लस्सी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक मिक्सी में दही चीनी का पाउडर रूह अफजा और थोड़ा पानी मिलाकर थोड़ा सा फैट ले। इसके बाद मक्खन डालकर और अच्छे से फैट ले। इसके बाद आप बर्फ डालकर गिलास में सर्व कर सकते हैं।
मीठी अजीब ओर लजीज़ थी लस्सी
तुमने होंठों से लगा कर चासनी बना दियायह जो आजकल दारू-सुट्टा पीने वाले लौंडे हैं
क्या जाने मीठी लस्सी का नशा क्या होता हैजून की गर्मी में वो ठंडक भी बड़ी अच्छी थी
वो कोई कोल्डड्रिंक तो नहीं पर
कुल्हड़ वाली लस्सी थी
लस्सी पर कोट्स हिंदी में
लेकिन आज आपके लिए मुख्य रूप से Lassi (buttermilk) quotes shayari status लेकर आये जी। लस्सी पीने में जितनी ठंडी होती हैं उतनी ही स्वादिष्ट होती है। कई जगह पर लस्सी में ड्राई फ्रूट मिलाकर सर्व किया जाता है। बड़े-बड़े शहरों में लोग लस्सी का स्टॉल लगाकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
तुम कोकाकोला से काले मैं लस्सी जैसी गोरी हुं
शहरों के धुल-धड़ाका तुम, मैं गांव की देशी छोरी हुं
तुम लाप्लास के theorem हो मैं दो अंको की जोड़ प्रिये
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रियेएक फीकी लस्सी पीनी है..
तुम्हारी मीठी बातों के साथ..अर्ज किया है
लगता है हो गई है जिंदगी हमारी लस्सी जैसी
खुशियां है हमारी उसके ऊपर मलाई जैसी
बाकी गम को भी खुशी-खुशी पीना पड़ता है
मिठास के साथ खटास का भी मजा लेना पड़ता है
लस्सी पर शायरी हिंदी में
क्या तुम बचपन से ही इतनी अच्छी हो
इंसान ही हो ना या मीठी लस्सी होसवाल सीधा सा है
गर्मी में चाय ठंडी और लस्सी
गरम क्यों हो जाती है😛
बिना किसी साज के
संगीत कैसे बज जाता है
जिसको देखा ही नही,
वो कैसे याद आता है ?
जब भी कलम उठाओ,
कागज़ पर फिसल कैसे जाता हैतेरे प्यार में हम इस कदर खो जाएं
की समुंदर का नमकीन पानी भी
मेरे लिए तेरे हाथों की
खट्टी मीठी लस्सी बन जाए
लस्सी पर स्टेटस हिंदी में
गर्मी के मौसम में अगर आप भी कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो लस्सी का व्यापार सबसे बेहतरीन व्यापार माना जाता है। मात्र ₹5000 से 6000 की इन्वेस्टमेंट के बाद महीने के 10,000 आराम से कमा सकते हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि मीठे के साथ साथ नमकीन लस्सी भी बाजार में मिलती है जिसे हम छाछ के नाम से जानते हैं। गर्मी के मौसम में लस्सी एकमात्र ऐसा एनर्जी ड्रिंक है जिसको पीने से ठंडक भी आते हैं और बाजार में मिलने वाला सबसे सस्ता और टेस्टी एनर्जी ड्रिंक में से एक माना जाता है।
“प्यार में शर्त” कुछ ऐसी होती है
मानो शराब में लस्सी,
नशा चढ़ता तो है मगर उतरने के लिएमेरी कहानी तुमसे है पुरानी
सुन ले मेरी रानी
मेरी क्यों बढाये परेशानी
बनजा मेरी रानी
लालमन लस्सी की दीवानी
बाजार में कई प्रकार की लस्सी मिलती है और इनमें से एक है कश्मीर की लस्सी जिसमें लस्सी के ऊपर अनारदाना मिला कर दीया जाता है, साथ ही साथ बाजार की पेड़े वाली लस्सी भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है। मलाईदार लस्सी और पहलवान लस्सी काफी ज्यादा स्वादिष्ट है।