नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए लेकर आए हैं दया पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि और जाने की की दया भाव क्या होता है और हमारे जीवन में दया का क्या महत्व होता है ? और भी काफी कुछ जो आज हम इस लेख में दया के बारे में जानने वाले है। बगैर समय बर्बाद करें शुरू करते हैं और जानते हैं।
राधा कृष्ण होली शायरी स्टेटस कोट्स | Radha Krishna Holi Wishes Shayari Status Quotes in Hindi
दया भाव क्या है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दया को विभिन्न तरीकों से प्रकट किया जा सकता है, अक्सर देखा गया है कि दयामा भावना उन्हीं लोगों को होती हैं भगवानों, देवी-देवताओं, और अपने माता-पिता की पूजा और सम्मान करता है। आतंकवादियों और अपराधियों में आपको यह दया भाव नहीं देखने को मिलेगी, वह इतने क्रूर होते हैं कि किसी की भी हत्या करने में वह बिल्कुल भी हिचकी चाहते नहीं है। वही किसी आम युवक की बात करें तो उसमे दया भाव इतनी होती है, जब उसे कोई भूखा व्यक्ति दिखता है तो वह अपने हिस्से की रोटी भी दूसरे को दे देता है।
Kindness Quotes Shayari Status Caption in Hindi
21वीं सदी में लोगों के मन में दया भाव होना बेहद अवश्य है, क्योंकि विश्व में धीरे-धीरे इंसानियत खत्म होती जा रही है और ऐसे में लोगों के मन में दया भाव होना भी जरूरी है, अगर लोगों के मन में दूसरों के प्रति दया नहीं होगी तो इस दुनिया में नकारात्मकता, अपराध तेजी से बढ़ेंगे, लोगों के मन में दया भाव को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा काम इस्कॉन फ्रेंचाइजी कर रही है, भगवत गीता और सनातन धर्म की सहायता से लोगों को जीने का सही मकसद सिखा रहे हैं और इंसानियत के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जो कि एक दया भाव को उत्पन्न करना है।
ऊँच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है,
दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है।
रामधारी सिंह दिनकरजहां पर सच दया और इमान होता है,
वहीं पर अल्लाह और भगवान होता है.दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान,
कह कबीर दयावान के पास रहें भगवान।दया भाव से ही प्रेम उपजता है
और अहम भाव से घृणा।रहम करोगे तो रहमान मिलेंगे।
दया करोगे तो भगवान मिलेंगे।।दया और सत्यता परस्पर मिलते है,
धर्म और शांति एक दूसरे का साथ देते है।
बाइबिलजिसमें दया नहीं,
उसमें कोई सद्गुण नहीं है।
हजरत मोहम्मदएक साहसी व्यक्ति नहीं चाहता
कभी दया की दृष्टि से देखा जाना,
सहानुभूति के शब्द उसे अपशब्द
की तरह लगते हैं.प्रेम, दया, क्षमादान ये भावनाए
किसी आदमी के अंदर इंसान होने
का संकेत होता हैं.
दया पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन हिंदी में
अगर आप भी समाज में दया भाव को उत्पन्न करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहे कि यह आप कैसे करें तो आपकी जानकारी बता दे की इस लेख में आपको दया पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि मिलने वाले है, जिनका इस्तेमाल करके आप लोगों को दया का महत्व बता सकते हो और लोगों में दया भावना भी उत्पन्न कर सकते हैं।
जैसे चंद्रमा चांडाल के घर
भी रोशनी देता है, वैसे ही
सज्जन पुरुष गुणहीन प्राणियों
पर भी दया करते है।
चाणक्यदया के द्वारा आप अपने गुणों में
एक श्रृंगार बढ़ाते है।
महात्मा गांधीदया के सम्मुख जैसे धृष्टता
का नाश हो जाता है, वैसे ही
प्रेम और उदार सहानुभूति के
सम्मुख बुरे मनोविकारों का
नाश हो जाता है।
स्वेट मार्डेनजो केवल दया से प्रेरित होकर सेवा करते है,
उन्हें निः संशय सुख की प्राप्ति होगी।
महर्षि वेदव्यासजो निर्बल पर क्षमा नहीं करता,
उसे बलवानों के अत्याचार सहने होंगे।
शेख सादीदया से भरा हृदय सबसे बड़ी दौलत है,
दुनियावी दौलत तो नीच व्यक्तियों के
पास भी होती है.
तिरूवल्लुवरसब प्राणियों पर दया करो.
गौतम बुद्धअपने विनाश की ओर जाने वाले शत्रु
को भी सज्जन सावधान करने की
दायलुता का पालन करते है.
माघज़्यादा धार्मिक नहीं हूँ मैं
पर इतना जानता हूँ कि
प्रेम और करुणा से बड़ा
कोई धर्म नहीं है.जिसमें सत्य है, शील है
करुणा है, संयम है
शुद्धि है, तथा बुद्धि है
वही वास्तविक बुद्ध है.सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरों के लिए
और करुणा सबके लिए,
यही जीवन का व्याकरण है।
हम आशा करते हैं कि आपको दया पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि जरूर पसंद आये होंगे , अगर आपका जवाब है तो आप इस लेख को अपने दोस्त और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर भगवान श्री कृष्ण, भगवत गीता, सनातन धर्म इत्यादि पर अनमोल विचार मिलने वाले हैं, यह सभी कंटेंट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करें और हमारे साथ जुड़े रहे।