ऐसे दो मंदिर जिन्हे पांडवो द्वारा बनाया गया था। जिसे लोग बहुत मानते है, दिल्ली में ये मंदिर स्थित है। जिसे दारुड़ा भैरों के नाम से जानते है, जहा लोग भैरो बाबा को खुश करने के लिए दारू चढ़ाते है। पांडवो द्वारा भैरो नाथ के लिए मंदिर बनवाने के पीछे कही रहस्य है। इन दो मंदिरो में से एक पर चढ़ती है शराब।
Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता 2020 Images
दिल्ली में मशहूर बटुक भैरो नाथ मंदिर और किलकारी बाबा भैरो नाथ मंदिर। ये दोनों मंदिर पांडवो द्वारा बनवाये गए थे। जो की भगवान भैरो बाबा को समर्पित है। बटुक भैरो ये मंदिर दिल्ली में नेहरू पार्क चाणक्य पूरी में स्थित है। ये मंदिर दिल्ली में काफी मशहूर है, और इस मंदिर पर लोग हमेसा चढ़ावा चढ़ाने आते है। ऐसा माना जाता है, यह मंदिर लगभग 5500 साल पुराना है। इस मंदिर की देख – भाल मंदिर के पंडितो ने बहुत की है, हर साल इस मंदिर की मरमत होती रहती है। कई हज़ारो वर्ष से इसकी मान्तया है इतना पुराना होने की वजह दिल्ली में इस मंदिर को प्राचीन मंदिरो की लिस्ट में रखा गया है।
इस मंदिर में हमेसा हर रविवार को लोगो की काफी भीड़ रहती है। दूर – दूर से लोग भैरों बाबा के दर्शन के लिए आते है। बटुक भैरों नाथ मंदिर में भगवान भैरों बाबा का सिर्फ चेहरे ही है। और चेहरे पर बड़ी – बड़ी दो आंखे ही नज़र आती है। प्रसाद के रूप में बटुक भैरों बाब के दारू चढ़ाई जाती है, जो भैरों बाब के शराब चढ़ाई जाती है वे किसी कुँए में प्रवेश हो जाती है।
जय महाकाली (काली माता) शायरी स्टेटस कोट्स – Maha kali Mata Shayari Status Quotes Images in Hindi
Kaal Bhairav Ashtami Wishes Message
सफलता, स्वास्थ्य और सुखद जीवन के लिए
काल भैरव की आराधना जरुर करे
काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
***********
काल भैरव जयंती की शुभकामनाए शायरी बधाई सन्देश
हम वो भक्त नहीं जो गुरुर रखते है
हम तो काल भैरव के भक्त है
भैरूनाथ की भक्ति का सुरूर रखते है
Kaal Bhairav Jayanti Whatsapp Status in Hindi
इस काल भैरव जयंती पर हम कामना करते है
आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले
काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
***********
काल भैरव जयंती स्टेटस शायरी मेसेज
हाथो की लकीरों में तेरा नाम दीखता है
मेरे काल भैरव मुझे ख्वाबो में भी तेरा धाम दीखता है
गुरु हरगोबिंद जी जयंती व्हाट्सप्प स्टेटस | Guru Hargobind Ji Jayanti Whatsapp Status Images
किलकारी बाबा भैरों नाथ जो दिल्ली शहर के पुराने किले के पास में स्थित है। ये मंदिर भी पांडवो द्वारा बनवाया गया था। ऐसा कहा जाता है की पांडवो ने अपने किले की सुरक्षा के लिए कई बार यज्ञ का आयोजन करवाया था। जिसे राक्षस भांग कर देते थे। फिर भगवान श्री कृष्ण जी ने पांडवो को सुझाव दिया, की वे अपने किले की सुरक्षा हेतु भगवान भैरों नाथ जी को स्थापित करे। फिर भीम भैरों बाबा को लेन के लिए काशी गए, भीम ने बाबा की आराधना की और बाब से इंदरप्रस्थ चलने की विनती की। इसी बिच भैरों बाब ने भीम से ये कहा की तुम मुझे जहाँ भी रख दोगे, मैं वहाँ पर स्थापित हो जाऊंगा।
Kaal Bhairav Ashtami Shayari
रिश्ता एक बनाले प्यारे, श्री काल भैरव से
मस्ती से गुजरेगा जीवन, तेरा बड़े ही ठाठ से
काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
Special Kaal Bhairav Jayanti Shayari
जिस घर में भैरव की तस्वीर है
उस घर की बदल गई तक़दीर है
जिस घर में बिराजे “भैरव” की मूरत
उस घर में सदा हँसती हर सूरत
काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
Kaal Bhairav Ashtami Status
सारा ब्रहांड झुकता है जिसकी शरण में
मेरा प्रणाम है उन काल भैरव के चरण में
काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
***********
कालभैरव अष्टमी शुभकामनाए शायरी बधाई सन्देश
क्यू लेवो घणी परीक्षा बाबा, जद थाने ही पार लगनो है
जैसो भी हूँ थारो ही हूँ बाबा, क्यू बार-बार आजमाणो है
भीम ने भैरों बाबा की बात मानते हुए उन्हें अपने कंदे पर बिठा कर इंद्रप्रस्थ की और चलने लगे। लेकिन भीम को भैरों बाबा को बीच रस्ते में ही उतारना पड़ा। फिर भैरों बाबा वही स्थापित हो गए, और आगे जाने से मना कर दिया। भीम ने भैरों बाबा से विनती की, और इंदरप्रस्थ चलने को कहा लेकिन भैरों बाब वहा स्थापित हो गए थे उन्होंने भीम को मना कर दिया। लेकिन अंत में भैरों बाबा ने अपनी जटा काट कर दे दी और कहा जाओ तुम्हारे किले की सुरक्षा मेरी ये जटा करेगी। आज भी वही किलकारी बाबा भैरों नाथ का मंदिर स्थित है।
Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा