जय श्री राम दोस्तों, कर्नाटक हिजाब विवाद अभी चल ही रहा था, लेकिन इसी बिच एक और मामले ने तेज़ी पकड़ ली है। जैसा की आप सभी को मालूम है कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात को बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने रियाज, नदीम, मुजाहिद, कासिफ, आसिफ, अफान अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, इसी के साथ-साथ 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब पूरे विश्व भर में फैल चूका है, और अब देश के अलग-अलग कोने से Justice For Harsha, Justice For Harsha Karnataka, Justice for Harsha Hindu, Justice for Hindu, Justice for Bajrang Dal Activist, इत्यादि हैशटैग ट्रेंड के माध्यम से सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जा रही है, इस आवाज को और बुलंद करने के लिए आज हम आपके लिए जस्टिस फॉर हर्षा हैशटैग लेकर आये है।
Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers
Justice For Harsha Quotes Shayari Status Slogans
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सैय्यद नदीम, अशीफुल्लाह खान, रेहान खान, नेहाल व अब्दुल अफनान की उम्र 20 से 30 साल है।वहीं, मो, कोशिफ की उम्र 32 साल है। इन सभी मुस्लिम अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या के बाद से इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो चुकी है, लेकिन अब देश के सभी हिंदू संगठन इंसाफ की मांग करते हुए, सभी आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं की हमारे हिन्दू भाई हर्षा को इंसाफ मिले, तो आपको ज्यादा से ज्यादा आवाज उठानी होगी और सरकार को जागरूक करना होगा। इसके लिए आप Justice For Harsha Quotes Shayari Status Slogans का इस्तेमाल कर सकते है।
जय भीम शायरी, स्टेटस, नारे | Jai Bhim Shayari Status Quotes Slogans in Hindi
न्याय करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं जिसे निर्वाह एक साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता हैं. #JusticeForHarsha
ईश्वरीय न्याय की गाड़ी थोड़ी धीरे चलती हैं, किन्तु चलती हैं. #JusticeForHarsha
न्याय वह है जो कि दूध का दूध, पानी का पानी कर दे, यह नहीं कि खुद ही कागजों के धोखे में आ जाए, खुद ही पाखंडियों के जाल में फँस जाए. – प्रेमचंद #JusticeForHarsha
अन्याय करने वाला ताकतवर हो तो न्याय मिलने में कठिनाई होती हैं परन्तु न्याय मिलता हैं. #JusticeForHarsha
अपनी आखों के सामने अन्याय होता हुआ देखकर चुप रहना. अन्याय करने के ही समान हैं. #JusticeForHarsha
बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा को इंसाफ दिलाने के लिए शायरी स्टेटस कोट्स !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार रात शहर के भारती नगर में कथित कौर पर कार में आए कुछ लोगों ने चाकू मारकर बजरंग दल के हिन्दू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी थी, अगर किसी अन्य जाति है धर्म के लोगो पर कोई खरोच भी आ जाती है, तो पूरे विश्व भर में मॉब लिंचिंग का गुणगान शुरू हो जाता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर जब किसी हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है, तो किसी प्रकार की मोब लिंचिंग का नाम सामने नहीं आता और न ही देश के सेकुलर लोगों का यह सब दिखाई देता। भारत के अलग-अलग कोने से आजकल हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही है। हिंदू बहुसंख्यक होने के बावजूद भी हिंदुओं पर अत्याचार बड़ी संख्या में हो रहे है। देश के सभी हिंदू भाइयों बहनों को एकजुट होना होगा, नहीं अगला नंबर आपका या आपके किसी चाहने वाले का भी हो सकता है।
यदि आप अन्याय के खिलाफ़ खड़े नहीं हो सकते हैं तो न्याय की उम्मीद न करें. #JusticeForHarsha
समाज में संतुलन बनाएं रखने के लिए न्याय की व्यवस्था अति आवश्यक हैं. #JusticeForHarsha
जब इंसान को अदालत से न्याय नही मिलता हैं तो वह ईश्वर से न्याय की अपेक्षा करता हैं. #JusticeForHarsha
समाज के लिए न्याय उतना ही आवश्यक हैं जितना एक बीमार के लिए दवा. #JusticeForHarsha
#JusticeForHarsha Status Quotes Shayari
बजरंग दल के हिन्दू कार्यकर्ता हर्षा के अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले Justice For Harsha Quotes Shayari Status Slogans का इस्तेमाल करे। अगर आज आपने आवाज नहीं उठाई उसके परिणाम बेहद भयानक हो सकते है। हम यह नहीं कहते कि सभी मुस्लिम खराब होते है, लेकिन देश के कुछ कट्टर मुस्लिम देश के टुकड़े करना चाहते हैं। इसी जिहादी मानसिकता को खत्म करने के लिए हमें और आपको आगे आना होगा।
महान और बहादुर लोग ही न्याय के लिए खड़े होते हैं, न्याय के लिए लड़ते हैं और न्याय का समर्थन करते हैं. #JusticeForHarsha
न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वह अन्याय लगने लगे. #JusticeForHarsha
जब ईश्वर की अदालत में न्याय होता हैं तब किसी का झूठ वहाँ नहीं चलता हैं. #JusticeForHarsha
Shivamogga Murder Case पर आपको क्या कुछ राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे हिंदू भाई हर्षा को इंसाफ दिलाने के लिए आप क्या कुछ कर रहे है, वो भी आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं। भविष्य में किसी हिंदू भाई की इस प्रकार की हत्या ना हो इसके लिए आप Justice For Harsha Quotes Shayari Status Slogans आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लोगो को जागरूक करे। देश से सेकुलरिज्म नाम के कीड़े को खत्म करना होगा आप हमारी इस बात से सेहमत है तो जय श्री राम लिखना ना भूले। जय श्री राम दोस्तों !