Home शायरी अस्पताल (हॉस्पिटल) जुड़े सोचक तथ्य (फैक्ट्स) | Hospital Quotes, Shayari, Status, Caption...

अस्पताल (हॉस्पिटल) जुड़े सोचक तथ्य (फैक्ट्स) | Hospital Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हॉस्पिटल सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, इत्यादि जो सब हिंदी में होने वाले है। आज के समय में किसी की देश की अर्थव्यवस्था और उसकी समृद्धि के बारे में जानना है तो उस देश के हॉस्पिटल की स्थिति काफी कुछ बया कर देती है, जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दिया तब से लोगो को और सरकारों को भी समय आ चूका है की हॉस्पिटल की स्थिति को सुधारना कितना जरुरी है। इस लिए आज हम आपके लिए हॉस्पिटल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (फैक्ट्स) भी लेकर आये है, जो आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाएंगे और उनसे आपको कुछ सिखने को भी मिलेगा, तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।

National Doctors Day | राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जानिए हेल्थ केयर की नहीं बढ़ रहा है एआइ का इस्तेमाल!

Hospital Facts in Hindi | Hospital Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi | हॉस्पिटल (अस्पताल) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, इत्यादि | अस्पताल (हॉस्पिटल) जुड़े सोचक तथ्य (फैक्ट्स)

अस्पताल (हॉस्पिटल) जुड़े सोचक तथ्य (Facts)

वर्ल्ड फिजिशियंस डेन्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति 10,000 जनसंख्या पर 14 डॉक्टर हैं। भारत में प्रति 1,700 मरीजों पर 1 डॉक्टर है। साल 2015 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 387 मेडिकल कॉलेज है जिसमें से 181 सरकारी मेडिकल कॉलेज है और 206 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत प्रतिवर्ष 30,000 डॉक्टर और 18,000 विशेषज्ञ उत्पादित करते हैं। आपको बता दें कि भारत में डॉक्टर की बेहद कमी है केवल डॉक्टर के नहीं बल्कि अस्पतालों की भी काफी कमी है, लेकिन मौजूद सरकार इस स्थिति को धीरे-धीरे सुधारने में प्रयास कर रही है, नए-नए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं, जो इस अनुपात को कम करने में बेहद कारगर साबित होगा।

डॉक्टर (चिकित्सक) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Doctor Quotes Shayari Status Images in Hindi

Hospital Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

जैसा की आप सभी को हार्दिक हॉस्पिटल की आवश्यकता तभी बढ़ती है, जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, या फिर किसी दुर्घटना मे चोटिल हो जाता है। जब कोई व्यक्ति चोटिल होता है तो सबसे पहले उसे अस्पताल (हॉस्पिटल) जाने का ख्याल आता है, लेकिन भाई दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हॉस्पिटल जाने से काफी डर लगता है, कुछ लोगों को इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है तो कुछ लोगों को कड़वी दवाई लेने से। लेकिन सबसे ज्यादा डर तो गरीबों को लगता है जब कोई डॉक्टर किसी बड़ी बीमारी के बारे में किसी गरीब युवक को बता देता है तो वह खर्चे के डर से अस्पताल नहीं जाता, पर इसी प्रकार कई लोगों की जान चली जाती है।

Hospital Facts in Hindi | Hospital Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi | हॉस्पिटल (अस्पताल) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, इत्यादि | अस्पताल (हॉस्पिटल) जुड़े सोचक तथ्य (फैक्ट्स)

एक अस्पताल का बिस्तर
एक खड़ी टैक्सी है जिसमें
मीटर चल रहा है।
ग्रूचो मार्क्स

चर्च पापियों का अस्पताल है,
संतों का संग्रहालय नहीं।
पॉलीन फिलिप्स

स्वास्थ्य बनाने के लिए समुदाय
की शक्ति किसी भी चिकित्सक,
क्लिनिक या अस्पताल से कहीं अधिक है।
मार्क हाइमन

जाति-धर्म-मजहब का नशा
उस वक़्त अपने आप उतर जाता है,
जब किसी को हॉस्पिटल में
खून की जरूरत होती है.

धर्म और राजनीति के चक्कर में
फंसकर आपस में लड़ाई मत करिये,
सत्ता से अच्छे सरकारी स्कूल और
अच्छे सरकारी अस्पताल की मांग करिये।

अस्पताल एक ऐसी जगह है,
जहाँ कोई नहीं जाना चाहता है पर
मजबूरी में सबको जाना पड़ता है.

अस्पताल जाना किसी एलियन
ग्रह पर जाने जैसा है।
क्वेंटिन ब्लेक

जिंदगी को जो लोग ज्यादा
सीरियस लेते है भगवान करे
उनकी नौकरी हॉस्पिटल में
लग जाएँ।

हॉस्पिटल (अस्पताल) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में

यह सत्य है कि आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है की भारत में आज भी अस्पतालों की स्थिति कुछ खास नहीं है, रोजाना हजारों लोग बगैर इलाज के अपनी जान गवा देते हैं। सभी सरकारों द्वारा कई स्कीमें और योजनाएं लाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद चिकित्सा क्षेत्र में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसमें कुछ सरकारों की तो कुछ लोगों की भी गलती होती है, सरकार में भ्रष्टाचार और लोगों में जागरूकता ना होने के कारण भारत में यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले सालों में भारत चिकित्सा क्षेत्र में काफी अच्छा होगा, इस लिए आज हम आपके लिए हॉस्पिटल (अस्पताल) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, इत्यादि लेकर आये है, जो आपको सरकार और लोगों को जागरूक करने में सहायता करेंगे।

पृथ्वी से स्वर्गलोक या नर्कलोक
के बीच जो टोल प्लाजा पड़ता है,
उसको हॉस्पिटल कहते है.

उन लोगो की नैतिकता में
जंग लग चूका है जो सड़क
पर किसी घायल को अस्पताल
ले जाने के बजाय वीडियो
बनाने लगते है।

स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक
सबको प्राइवेट पसंद है लेकिन
दामाद सबको सरकारी नौकरी
वाला ही चाहिए।

जानवरो के हॉस्पिटल में
अलग ही चक्कर है,
नाम मालिक का लिखा जाता है
बीमारी जानवर को होती है.

मंदिर में भगवान् के नाम पर
तो हर कोई दान कर देता है लेकिन
स्कूल या अस्पताल के लिये कोई
दान देता है तो मेरी नजर में उससे
बड़ा कोई दानी नही हो सकता…!!!

हम आशा करते हैं कि आपको हॉस्पिटल (अस्पताल) दी गई रोचक जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, वही आपको हॉस्पिटल (अस्पताल) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, इत्यादि  भी पसंद आये होंगे। अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त से परिजन के काम आ सकती है तो आप यह जानकारी उनके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here