हेलो दोस्तों नमस्कार, एक बार फिर लौट आए है हम एक और नए आर्टिकल के साथ जिसमे हम बात करने वाले है मजबूरी के बारे में की मजबूरी क्या होती है और इसके क्या नुकसान और लाभ हो सकते है साथ ही साथ हम आपके साथ शेयर करने वाले है मजबूरी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इत्यादि जिसका इस्तेमाल आप किसी भी सोशल मीडिया पर कर सकते है और अपनी मजबूरी को व्यक्त कर सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है जानते है पड़ते है Majboori Shayari, Status, Quotes in Hindi.
ख़ामोशी शायरी स्टेटस कोट्स | Khamoshi (Silence) Shayari Status Quotes in Hindi
मजबूरी होती क्या होती है ?
मजबूरी का इस धरती पर मौजूद हर एक व्यक्ति को सामना करना पड़ता है, यही मजबूरी होती जब आप पाने आप कमजोर महसूस करते हैं। कुछ लोग आपकी मजबूरी को समझते हैं और भाई कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपकी मजबूरी को कभी नहीं समझते। लेकिन वहीं दूसरी और कुछ लोगों की मजबूरी हकीकत में होती है तो कुछ लोग मजबूरी का बहाना बनाकर फायदा उठाते हैं। अब सवाल यह आता है कि आखिरकार मजबूरी होती क्या होती है ? तो आपको बता दें कि मजबूरी वह मानसिक स्थिति है जिसमे व्यक्ति घटना और परिस्थितियों को अपने अनुकूल नहीं पाता, और अपने आप को बहुत लाचार पाता है।
गरीबी पर कविता हिंदी में | Garibi Par kavita | Poem on Poverty in Hindi
चलिए अब बात कर लेते हैं कि मजबूरी के क्या नुकसान हो सकते हैं, एक इंसान की मजबूरी उसकी गरीबी होती है जो उसकी गरीबी उसे मजबूरी में ऐसे काम करवा देती है जिसे वह अपनी जिंदगी में कभी नहीं करना चाहता। काफी बार मजबूरन एक पिता को अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए भोजपुरी में मजदूरी करनी पड़ती है और सुबह शाम कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, ताकि वह अपने बच्चों का पेट भर सके। जब कभी किसी पर अत्याचार होता है तुम मजबूरन उसे सरकार के आगे गुहार लगानी पड़ती है और मजबूरी में चक्का जाम और आंदोलन करना पड़ता है, केवल और केवल अपने अधिकारों के लिए। जिस प्रकार किसान आंदोलन इन दिनों भारत में चल रहा है।
चलिए अब बात कर लेते हैं मजबूरी के क्या लाभ हो सकते है ? तो आपको बता दें कि इंसान के जीवन में मजबूरी भी होना बहुत जरूरी है मजबूरी केवल नकारात्मक प्रभाव ही नहीं डालती बल्कि सकारात्मक प्रभाव भी डालती है। अक्सर आपकी मजबूरी आपसे कुछ ऐसा बड़ा काम करवा देती है जब मानव इतिहास में क्रांति लाती है।
अगर आपके जीवन में भी सकारात्मक और नकारात्मक मजबूरी के प्रभाव पड़े हैं, तो आज हम आपके लिए मजबूरी शायरी, मजबूरी पर शायरी, मजबूरी पर स्टेटस, मजबूरी पर शायरी इन हिन्दी, मजबूरी पर शायरी हिंदी में, मजबूरी की शायरी, 2 लाइन मजबूरी पर शायरी, मजबूरी पर कोट्स, मजबूरी पर कोट्स हिंदी में, मजबूरी पर स्टेटस हिंदी में, 2 लाइन मजबूरी पर स्टेटस हिंदी में, सबसे अच्छा संग्रह लेकर आए हैं, आप इस मजबूरी शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन मजबूरी हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं।
Helplessness (Majboori) Shayari in Hindi
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है !!
किसी की मजबूरी कोई समझता नहीं,
दिल टूटे तो दर्द होता है मगर कोई कहता नहीं.
कभी गम तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी.
मिलना एक इत्तेफ़ाक है,
और बिछड़ना मजबूरी है,
चार दिन की इस जिन्दगी में
सबका साथ होना जरूरी है.
थके लोगों को मजबूरी में चलते देख लेता हूँ
मैं बस की खिड़कियों से ये तमाशे देख लेता हूँ
मुनीर नियाज़ी
Helplessness (Majboori) Quotes in Hindi
हमने खुदा से बोला वो छोड़ के चली गई,
न जाने उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
जिन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है.
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो,
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो,
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी,
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो.
Helplessness (Majboori) Status in Hindi
चाँद की चांदनी आँखों में उतर आयी,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.
मजबूरी में जब जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं के वो बेवफा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है.
ये न समझ के मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में आज भी है,
मजबूरी ने निभाने न दी मोहब्बत ,
सच्चाई तो मेरी वफ़ा में आज भी है.
मजबूरी पर शायरी
तेरी ख़ामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दो इश्क़ भी कौन सा जरूरी है.
मजबूरी पर कोट्स हिंदी में
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया.
मैं मजबूरियां ओढ़ कर निकलता हूँ घर से आज कल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगने का.
राज की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे है हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफ़ाई.
वो मजबूरियों से घिरा है,
वो मजबूर बहुत है,
वो डरता नहीं मोहब्बत से
इसलिए मशहूर बहुत है.
2 लाइन मजबूरी पर स्टेटस हिंदी में
क्या थी मजबूरी तेरी,
जो रस्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले,
क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने.
अगर तेरी मजबूरी है भूल जाने की,
तो मेरी आदत है तुझे याद रखने की.
जो लोग आपकी मजबूरी को समझते है,
वही आपके मजबूरी का फायदा उठाते है.
हम आशा करते हैं कि अब आपको समझ आ गया होगा कि आखिरकार मजबूरी होती क्या है? और इंसान पर मजबूरी के नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव किस प्रकार पढ़ सकते हैं ? इसी के साथ साथ इस आर्टिकल में दी गई मजबूरी शायरी कोट्स स्टेटस इत्यादि आपको जरूर पसंद आई होगी। इसी प्रकार अन्य विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।